व्हाइट हाउस से रुखसती से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अपने एक और फैसले से मुकर गए हैं. सत्ता में रहते हुए जो बाइडेन ने ऐलान किया था कि वो अपनी शक्तियों का इस्तेमाल अपने परिवार के लिए नहीं करेंगे. अब बाइडेन ने अपने बेटे हंटर को माफ करके अमेरिका के लोगों से वादाखिलाफी की है.
जो बाइडेन के बेटे हंटर पर अवैध तरीके से बंदूक़ रखने और टैक्स चोरी के आरोपों पर माफ करके जेल जाने से बचा लिया है. इससे पहले बाइडेन ने कहा था कि “वह डेलावेयर और कैलिफोर्निया में दो चल रहे दोनों मामलों में न ही अपने बेटे हंटर को माफी देंगे और न ही उसकी सजा में हस्तक्षेप करेंगे.”
बेटे को जेल जाने से बाइडेन ने बचाया
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अवैध तरीके से बंदूक रखने और टैक्स चोरी के मामले में अपने बेटे हंटर को माफी दे दी है. रविवार को बाइडेन ने बेटे को माफ करते हुए कहा, “जिस दिन से मैंने पदभार संभाला था, मैंने कहा था कि मैं न्याय विभाग के निर्णय लेने में हस्तक्षेप नहीं करूंगा, और मैंने अपनी बात रखी, भले ही मैंने अपने बेटे पर चुनिंदा और गलत तरीके से मुकदमा चलाते देखा है.”
राष्ट्रपति बाइडेन ने रविवार को बयान जारी कर कहा कि “आज, मैंने बेटे हंटर को माफी दे दी है. मैंने देखा कि मेरे बेटे को निशाना बनाया जा रहा है और गलत तरीके से उस पर मुकदमा चलाया गया. उस पर लगाए गए आरोप राजनीति से प्रेरित थे.”
बाइडेन ने कहा कि “जो भी समझदार शख्स हंटर के केस को फॉलो कर रहा होगा, वह समझ जाएगा कि उसे जानबूझकर निशाना बनाया गया.मुझे लगता है कि अमेरिकी समझेंगे कि एक पिता और राष्ट्रपति ने यह फैसला क्यों लिया.”
बाइडेन के बेटो पर क्या हैं आरोप?
बाइडेन के बेटे हंटर पेशे से इन्वेस्टर बैंकर और आर्टिस्ट हैं. हंटर पर टैक्स चोरी से लेकर गैरकानूनी रूप से हथियार रखने, सरकारी पैसे का गलत इस्तेमाल करने और झूठी गवाही देने जैसे आरोप हैं.
आरोप हैं कि हंटर बाइडेन ने जानबूझकर आयकर का भुगतान नहीं किया था. इसके अलावा साल 2018 में हंटर पर हथियार रखने का भी आरोप है. ये उस समय की बात है जब हंटर ड्रग्स के आदी थे. डेलावेयर की कोर्ट में हंटर ने टैक्स चोरी और गैरकानूनी रूप से बंदूक रखने की बात स्वीकार कर ली थी.
हंटर को इस साल की शुरुआत में संघीय बंदूक और टैक्स के आरोपों में दोषी ठहराया गया था और जल्द ही डेलन, कैलिफोर्निया में पेश किया जाने वाला था, जहां उन्हें लंबी जेल की सजा का सामना करना पड़ सकता था. पर बाइडेन ने ट्रंप के व्हाइट हाउस में आने से पहले अपने बेटे को बचा लिया है.