Alert Breaking News Reports

बांग्लादेशी मॉडल का सऊदी एबेंसडर से अफेयर, ब्लैकमेलिंग का आरोप

बांग्लादेशी ब्यूटी क्वीन मेघना आलम की मुश्किलें बढ़ गई हैं. सऊदी अरब के राजदूत से अफेयर मामले में बांग्लादेशी एजेंसियों ने मेघना आलम पर लगाए हैं बेहद ही संगीन आरोप. मेघना आलम को स्पेशल पावर एक्ट के तहत 30 दिनों के लिए हिरासत में रखा गया है.

बांग्लादेश पुलिस ने कोर्ट में कहा है कि मेघना आलम ने ढाका में सऊदी अरब के पूर्व राजदूत को अपने जाल में फंसाकर 50 लाख अमेरिकी डॉलर ठगने की कोशिश की थी. जिसके चलते ब्यूटी क्वीन को पकड़ा गया है. ढाका पुलिस के आरोपों को मेघना ने पूरी तरह से नकार दिया है. मेघना आलम की ओर से कहा गया है कि बांग्लादेश पुलिस ने उनको सिर्फ इसलिए गिरफ्तार किया है क्योंकि उन्होंने राजदूत से निकाह करने के लिए मना किया था

विदेशी राजदूतों को खूबसूरती में फंसाकर ब्लैकमेल करने का हुआ काम- ढाका पुलिस

पुलिस ने ढाका की एक अदालत में दायर याचिका में कहा, ‘‘मेघना आलम, उनके करीबी सहयोगी दीवान समीर और दो-तीन अन्य लोग विदेशी राजदूतों को खूबसूरत लड़कियों के साथ प्रेम जाल में फंसाने में संलिप्त थे.’’ हालांकि ढाका पुलिस ने अपनी याचिका में सऊदी राजनयिक या किसी अन्य दूत का नाम नहीं बताया लेकिन कहा कि “मेघना आलम को देश की सुरक्षा में बाधा डालने और देश के वित्तीय हितों को नुकसान पहुंचाने के आरोप में हिरासत में लिया गया है.” पुलिस प्रवक्ता मोहम्मद तालेबुर रहमान ने बताया कि अदालत ने पुलिस की याचिका मंजूर करते हुए मेघना को जेल भेजने का आदेश दिया है.

कोर्ट में क्या है मेघना आलम और उनके पिता का बयान?

कोर्ट में सुनवाई के दौरान मेघना आलम ने अपनी दलीलें खुद दीं. मॉडल मेघना ने कोर्ट को बताया कि सऊदी राजनयिक ने उससे संपर्क किया था और विवाह का प्रस्ताव दिया था और बार-बार उसे फोन किया तथा संदेश भेजे, जबकि उन्होंने कभी इसकी पहल नहीं की. मेघना गुलजार के पिता ने भी पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि राजदूत उनकी बेटी से शादी करना चाहता था, लेकिन उसने प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया क्योंकि राजदूत विवाहित है और उसकी पत्नी और बच्चे हैं. वहीं सऊदी अरब दूतावास ने पूरे मामले में किसी भी तरह की कोई टिप्पणी नहीं की है. हालांकि जिस राजदूत के ऊपर ये आरोप लगाए गए हैं, वो ढाका छोड़कर अपने देश वापस लौट गए हैंय

मेघना ने गिरफ्तारी के वक्त की थी लाइव स्ट्रीमिंग, दुनिया को बताया अपना सच

गिरफ्तारी से पहले मॉडल ने फेसबुक पर कई अपडेट दिए थे, जिसमें मेघना आलम ने ये आरोप लगाया था कि एक विदेशी राजनयिक, प्रवर्तन एजेंसियों की मदद से चुप कराने की कोशिश कर रहा था. 9 अप्रैल को मेघना आलम ने लाइव स्ट्रीम के जरिए दिखाया कि उनके घर में पुलिस घुस गई है. 12 मिनट के वीडियो में मेघना ने पुलिस से ये कहा था कि वो जांच एजेंसियों के साथ सहयोग करेंगी.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.