अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में भारतीय दूतावास के करीब हुए बम धमाके में चार स्थानीय लोगों के घायल होने की खबर है. अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास के पास एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार हमला हुआ है. पिछले दिनों पहला हमला जलालाबाद के दूतावास के पास स्थानीय कर्मचारी पर हुआ था.
शुक्रवार तकरीबन साढ़े तीन बजे काबुल के दूतावास के पास धमाका हुआ. धमाके से एबेंसी को किसी भी तरह के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है.
काबुल पुलिस के प्रवक्ता के मुताबिक, धमाके में चार लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. प्रवक्ता के मुताबिक, काबुल एयरपोर्ट रोड पर शेख जायद अस्पताल के करीब ये धमाका हुआ. (https://x.com/TOLONewsEnglish/status/1872907914006180165)
अफगानिस्तान में भारत ने साल 2021 में ही अपने दूतावास को बंद कर दिया था, पर साल 2023 में तालिबान से रिश्ता सुधरने के बाद भारत ने तालिबान राज में एक छोटी टीम को काबुल भेजा है.
अफगानिस्तान में बार-बार भारतीय दूतावास या उससे जुड़े लोगों पर हुए अटैक के पीछे कौन है, इसका पता लगाया जा रहा है. हाल के दिनों में भारत और अफगानिस्तान के बीच संबंध सुधरे हैं. पिछले दिनों विदेश मंत्रालय के अधिकारी भी काबुल पहुंचे थे.
विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव जे पी सिंह ने करीब एक महीने पहले अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी से मुलाकात की थी. इसके अलावा जेपी सिंह ने अफगानिस्तान के रक्षा मंत्री याकूब मुजाहिद के साथ भी भारत के संबंधों पर चर्चा की थी.
उधर डूरंड लाइन पर पाकिस्तान और अफगानिस्तान के तालिबान लड़ाकों में जमकर घमासान शुरू हो गया है. पाकिस्तानी एयर-स्ट्राइक के विरोध में अफगान सैनिकों ने पाकिस्तानी सेना की चौकियों पर हमला बोल दिया है. (तालिबान ने कसी पाकिस्तान पर नकेल, डूरंड लाइन पर रातभर फायरिंग)