Breaking News Conflict DMZ Geopolitics

ब्लिंकन का सियोल दौरा, उत्तर कोरिया ने किया मिसाइल टेस्ट से स्वागत

साउथ कोरिया में मची सियासी उथल पुथल के बीच सियोल दौरे पर है अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन. ब्लिंकन के दौरे के दौरान उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने कोरियाई प्रायद्वीप और जापान के बीच समुद्र में एक बैलिस्टिक मिसाइल दाग कर अपना आक्रामक रुख दिखाने की कोशिश की है.

उत्तर कोरिया ने घातक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण करते हुए साउथ कोरिया और अमेरिका को सीधे-सीधे संदेश दिया है कि प्रतिबंधों को प्योंगयांग नहीं मानता है.

उत्तर कोरिया ने किया बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण 

तानाशाह किम जोंग उन के आदेश के बाद उत्तर कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण करके एक बार फिर से दुनिया को संदेश दिया है कि कोई भी प्रतिबंध उसे नहीं रोक सकता है. पर इस बार मिसाइल परीक्षण की टाइम ऐसा है, जब अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन सियोल के दौरे पर हैं. ब्लिंकन का सियोल दौरा ऐसे समय में हुआ है जब साउथ कोरिया के राष्ट्रपति को कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है. 

दक्षिण कोरिया ने तानाशाह के मिसाइल परीक्षण की पुष्टि की

नॉर्थ कोरिया के मिसाइल परीक्षण को लेकर दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा है कि साल 2025 में भी अपनी हथियार परीक्षण गतिविधियों को जारी रखे हुए हैं. सोमवार को कोरियाई प्रायद्वीर और जापान के बीच 

समुद्र में एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी जिसका निशाना 1,100 किलोमीटर दूर तक था. दक्षिण कोरिया की सेना के मुताबिक- मिसाइल को प्योंगयांग के पास के क्षेत्र से दागा गया था. हालांकि साउथ कोरिया और अमेरिका ने उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण की जानकारी लगा ली गई थी. दक्षिण कोरिया की सेना ने नॉर्थ कोरिया के परीक्षण को उकसावे की कार्रवाई बताई है.

सियोल की यात्रा पर एंटनी ब्लिंकन

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन उत्तर कोरिया से जुड़े न्यूक्लियर खतरे और दूसरे मुद्दों पर दक्षिण कोरिया की यात्रा पर हैं. उत्तर कोरिया को लेकर अमेरिका साउथ कोरिया का सैन्य सहयोगी है. पर साउथ कोरिया इन दिनों आंतरिक राजनीतिक उथल पुथल से जूझ रहा है. दिसंबर के शुरुआती दिनों में मार्शल लॉ लगाए जाने के बाद डिफेंस मिनिस्टर की गिरफ्तारी की जा चुकी है, वहीं अब महाभियोग का सामना कर रहे राष्ट्रपति पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.