अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जहां रूस-यूक्रेन की जंग रोकने की बात कह रहे हैं वहीं तीन साल होते-होते युद्ध और घातक होता जा रहा है. इस बीच रूस के कुर्स्क इलाके में एक बोर्डिंग स्कूल पर खतरनाक अटैक हुआ है. इस हमले को लेकर रूस और यूक्रेन दोनों ही एक दूसरे को जिम्मेदार बता रहे हैं.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने आरोप लगाते हुए कहा है, रूस ने जिस बोर्डिंग स्कूल पर अटैक किया उसमें नागरिकों ने शरण ली हुई थी. रूस लगातार नागरिकों को निशाना बना रहा है. तो रूस के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को दावा किया कि स्कूल पर मिसाइल से हमला यूक्रेनी सेना ने किया था, जिसे यूक्रेन के सुमी क्षेत्र से दागा गया था.
बोर्डिंग स्कूल पर हमला, यूक्रेन ने लगाए रूस पर गंभीर आरोप
रूस के कुर्स्क क्षेत्र पर पिछले कुछ महीनों से यूक्रेन का कब्जा है. शनिवार को कुर्स्क क्षेत्र के एक बोर्डिंग स्कूल पर भयंकर गोलाबारी की गई है.
यूक्रेन के सशस्त्र बलों के ‘जनरल स्टाफ’ ने अपने बयान में कहा कि “रूसी हमले में चार लोग मारे गए और चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बोर्डिंग स्कूल के मलबे से यूक्रेनी सैनिकों ने 84 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है.”
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अपने बयान में कहा, “बोर्डिंग स्कूल में आम लोगों ने शरण ली थी. रूस ने आम लोगों को टारगेट किया.” (https://x.com/zelenskyyua/status/1885779119180238928?s=46)
रूस ने नहीं, यूक्रेन ने दागी स्कूल पर मिसाइल: रूसी रक्षा मंत्रालय
”रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि “यूक्रेन ने पश्चिमी रूस में ड्रोन से हमला किया. रूस के पांच क्षेत्रों में पांच यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए गए. कुर्स्क क्षेत्र में तीन और बेलगोरोद एवं ब्रायंस्क क्षेत्रों में एक-एक ड्रोन मार गिराया गया.”
पोल्तावा में बढ़ी मृतकों की संख्या
यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा कि- “मॉस्को ने रविवार को यूक्रेन में 55 ड्रोन दागे.” यूक्रेन की वायु सेना ने कहा- “रात भर में 40 ड्रोन नष्ट किए गए. खारकीव क्षेत्र में ड्रोन हमले में दो लोग घायल हो गए हैं”.
वहीं यूक्रेन की आपातकालीन सेवा ने अपने ताजा बयान में कहा है कि “यूक्रेन के पोल्तावा शहर में शनिवार को एक अपार्टमेंट पर हुए रूसी मिसाइल हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं. पांच मंजिला इमारत पर हुए हमले में 17 लोग घायल हो गए है.”
यूक्रेन के बिना युद्ध विराम की बातें करना खतरनाक: जेलेंस्की
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ट्रंप के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें ट्रंप ने कहा था कि “अमेरिकी और रूसी अधिकारी मिलकर युद्ध समाप्ति की बातें कर रहे हैं.” ट्रंप ने शुक्रवार को कहा था कि “उनके प्रशासन ने रूस के साथ गंभीर वार्ता की है.”
इस बातचीत में यूक्रेन का जिक्र न किए जाने से जेलेंस्की भड़क गए हैं. जेलेंस्की ने कहा कि “ट्रंप के अपने रिश्ते रूस के साथ हो सकते हैं, लेकिन हमारे बिना यूक्रेन के बारे में बात करना हर किसी के लिए खतरनाक है. अगर बातचीत हो रही है तो इसमें यूक्रेन को भी शामिल करना होगा. इसके साथ ही कीव और वाशिंगटन के बीच बातचीत में तेजी आनी चाहिए.”