पेंटागन में ईरानी जासूस की सेंधमारी से हड़कंप मच गया है. क्योंकि अमेरिका रक्षा विभाग के हेडक्वार्टर से इजरायल का वॉर-प्लान लीक हो गया है. इस प्लान के तहत इजरायल, ईरान से बदला लेने वाला था.
ईरान के ताबड़तोड़ मिसाइल अटैक के बावजूद भी अबतक इजरायल चुप है. क्यों बदला नहीं लिया इजरायल ने. इसके पीछे सामने आई है एक चौंकाने वाली सच्चाई. खुलासा हुआ है कि पेंटागन में मौजूद एक ईरानी महिला अधिकारी पर इजरायल के उस प्लान को लीक करने का आरोप है, जिसके जरिए ईरान पर हमला किया जाना था.
एरियाना तबाताबाई ने लीक किए पेंटागन के सीक्रेट दस्तावेज?
बताया जा रहा है कि ईरान पर पलटवार करने के लिए इजरायल ने फुल प्रूफ प्लान तैयार कर लिया था. प्लान के लिए सिर्फ इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की मंजूरी मिलनी थी. पर मंजूरी देने से पहले ही प्लान लीक हो गया और वो भी पेंटागन से जो कि अमेरिका के रक्षा विभाग (मंत्रालय) का हेडक्वार्टर है.
पेंटागन में तैनात ईरानी मूल की अधिकारी एरियाना तबाताबाई पर प्लान लीक करने का शक है. एरियाना वो अधिकारी हैं जो ईरान मामले को डील करती हैं. एरियाना ईरान के साथ न्यूक्लियर डील में भी अमेरिकी टीम का हिस्सा रही थीं. ईरानी मूल की जानी मानी स्कॉलर और पेंटागन में ईरान मामले की सलाहकार हैं. अमेरिकी जांच में सबसे ज्यादा शक एरियाना पर है कि उन्होंने ईरान को इजरायली हमले से बचाने के लिए पूरे प्लान को लीक कर दिया था.
एक्सक्लूसिव डॉक्यूमेंट पेंटागन से लीक, सिर्फ फाइव आईज के पास थे
पिछले दिनों पेंटागन से दो अत्यधिक गोपनीय अमेरिकी खुफिया दस्तावेज लीक हुए थे, जिनमें कथित तौर पर ईरान पर संभावित हमले के लिए इजरायल की सैन्य तैयारियों का खुलासा किया गया था. 15 और 16 अक्टूबर की तारीख वाले दस्तावेज ईरान से जुड़े एक टेलीग्राम अकाउंट ‘मिडिल ईस्ट स्पेक्टेटर’ पर पब्लिश किए गए थे. इन दस्तावेजों में कथित तौर पर इजरायली पलटवार के प्लान का जिक्र था. ये वो दस्तावेज थे जो सिर्फ केवल अमेरिका और उसके ‘फाइव आइज’ (अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड और ब्रिटेन) सहयोगियों के पास ही होना चाहिए थे.
इन दस्तावेजों में बताया गया है कि इजरायल, ईरान के खिलाफ हमले के लिए क्या तैयारी कर रहा है. एक दस्तावेज, जिसे नेशनल जियोस्पेशियल-इंटेलिजेंस एजेंसी ने संकलित किया है, इजरायल द्वारा गोला-बारूद को इधर-उधर ले जाने की बात शामिल है. एक दस्तावेज ऐसा भी था जिसमें इजरायल के पास परमाणु हथियार होने का संकेत देता है जबकि इजरायल हमेशा परमाणु हथियार होने से इनकार करता रहा है.
सीक्रेट दस्तावेज लीक होने से पेंटागन ने जांच शुरु कर एफबीआई उन लोगों को तलाशने लगी है जिन पर लीक का शक था. (ईरान के यहूदी जासूस धरे गए, नेतन्याहू को मारने की थी साजिश)
एरियाना तबाताबाई पर क्यों है एफबीआई को शक?
अमेरिका के रक्षा विभाग में शामिल होने से पहले एरियाना तबाताबाई रिसर्चर थीं और जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में पढ़ाती थीं. रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल लीक से जुड़े आरोपों के सामने आने के बाद, आंतरिक समीक्षा की गई कि क्या एलियाना सुरक्षा के लिए खतरा हैं? समीक्षा के बाद भी अमेरिकी रक्षा विभाग में एरियाना मौजूद हैं और काम कर रही हैं जबकि एफबीआई की जांच जारी है.
अभी तक एफबीआई ने कोई भी औपचारिक बयान नहीं दिया है. पिछले दिनों एरियाना पर ईरान से सहानुभूति रखने का भी आरोप लगा था. (https://x.com/IranIntl_En/status/1848826787662372880)