Breaking News Conflict India-Pakistan

बीएसएफ ने पाकिस्तानी रेंजर को धर-दबोचा, जैसे को तैसा!

भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी रेंजर को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि पाक रेंजर बॉर्डर क्रॉस कर भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान सीमा पर मुस्तैद जवानों ने पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ा. बताया जा रहा है कि बीएसएफ के अधिकारी पाक रेंजर से पूछताछ कर रहे हैं. वहीं इस घटना के बाद से बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था और भी कड़ी कर दी गई है. आपको बता दें कि 23 अप्रैल से बीएसएफ का एक जवान पाकिस्तान के कब्जे में है, जिसके वापसी को लेकर भारत-पाक अधिकारियों में फ्लैग मीटिंग की गई है.

पाकिस्तान के कब्जे में बीएसएफ जवान की वापसी की कोशिशें तेज

पाकिस्तान की कैद में मौजूद बीएसएफ के जवान पूर्णम कुमार शॉ की वापसी की कोशिशें तेज की गईं. बीएसएफ के अधिकारियों ने पूर्णम की पत्नी रजनी से मुलाकात करके जानकारी दी है. कुछ दिन पहले ही रजनी अपने परिवार के साथ पश्चिम बंगाल के रिशरा से पंजाब के पठानकोट पहुंची थीं, जहां उन्होंने फिरोजपुर में बीएसएफ के कमांडिंग ऑफिसर से मुलाकात की.इस दौरान ऑफिसर ने शॉ की रिहाई का आश्वासन दिया.

बलूच विद्रोहियों ने पाकिस्तान के मंगोचर शहर पर किया कब्जा

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बलूच विद्रोहियों ने पाकिस्तानी सेना के नाक में दम किया. बीएलए ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के मंगोचर शहर पर कब्जा किया. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें मंगोचर शहर में भारी गोलीबारी देखी गई है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और रिपोर्टों के मुताबिक, विद्रोहियों ने शहर की सरकारी इमारतों और सैन्य प्रतिष्ठानों पर नियंत्रण स्थापित कर लिया है.

आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक एक्शन लेने के लिए प्रतिबद्ध हैं: पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद हाउस में अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लौरेंको से मुलाकात की. इस दौरान संयुक्त प्रेसकॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर आतंकवादियों के पहनागारों को कड़ी चेतावनी दी है. पीएम मोदी ने कहा कि “भारत, आतंकवाद और इसका समर्थन करने वालों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है. आतंकवाद के खिलाफ हम पूरी तरह एकजुट हैं. मैं पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के प्रति सहानुभूति जताने के लिए राष्ट्रपति लौरेंको और अंगोला के लोगों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं.”

भारत पाकिस्तान से ताकतवर था, है और हमेशा रहेगा: ओवैसी 

पाकिस्तान के खिलाफ लगातार हमलावर हैं एआईएमआईएम चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी. ओवैसी ने कहा है कि भारत पाकिस्तान से ताकतवर था, है और इंशाअल्लाह हमेशा रहेगा.इससे पहले ओवैसी ने केंद्र सरकार से कहा था कि पाकिस्तान में इस बार जब घुसकर कार्रवाई की जाए, तो हमारे जवान घुसकर वहीं बैठ जाएं. असदुद्दीन ओवैसी बोले, हम लॉन्चिंग पैड या उस जमीन पर कब्जा कर लेते हैं, जहां से आतंकी हमारे देश में आते हैं. आतंकवाद का खात्मा होना चाहिए. भारतीय संसद का संकल्प है कि पीओके हमारा है.पीओके देश का अभिन्न अंग है. इससे कोई भी इनकार नहीं कर सकता.”

चीन में भारतीय वाणिज्यिक दूतावास में रखी गई शोक सभाएं

चीन के शंघाई और ग्वांगझू प्रांत में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए भारतीयों को श्रद्धांजलि दी गई. चीन में स्थित भारतीय राजनयिक दूतावासों ने पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए शोक सभाएं आयोजित कीं. इन शोक सभाओं में वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों के साथ प्रवासी भारतीय समुदाय के सदस्य भी शामिल हुए. इन शोक सभाओं का आयोजन महावाणिज्य दूत प्रतीक माथुर के नेतृत्व में की गईं. इस शोक सभाओं में प्रवासी भारतीयों और अधिकारियों के अलावा डिजिटल माध्यम से भी लोग शामिल हुए.

कोलंबो में की गई फ्लाइट की जांच, आतंकियों के होने का शक था

पहलगाम नरसंहार चेन्नई से उड़ान भरने वाली श्रीलंकन एयरलाइंस की एक फ्लाइट की कोलंबो के बांदरणायके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच की गई. फ्लाइट में संदिग्ध आतंकियों की मौजूदगी का दावा किया गया था. चेन्नई एयरपोर्ट के अधिकारियों को एक ईमेल के जरिए धमकी मिली थी, जिसमें कहा गया था कि श्रीलंकन एयरलाइंस की एक फ्लाइट में आतंकवादी सवार हैं. हालांकि कोलंबो में फ्लाइट की चेकिंग के बाद सूचना अफवाह पाई गई.

फिर पीएम बने एंथनी अल्बनीज, पीएम मोदी ने दी बधाई

पीएम मोदी को दुनिया का बॉस बताने वाले एंथनी अल्बनीज को एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया का पीएम चुना गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एंथनी अल्बनीज को उनकी शानदार जीत और एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह भारत और ऑस्ट्रेलिया की व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं. पीएम मोदी ने ये भी कहा कि यह बड़ी जीत दिखाती है कि ऑस्ट्रेलिया की जनता को आपकी नेतृत्व क्षमता पर अब भी पूरा भरोसा है.

सऊदी अरब को 3.5 अरब डॉलर की एयर-टू-एयर मिसाइल बेचेगा अमेरिका

अमेरिका ने सऊदी अरब को 3.5 अरब डॉलर की एयर-टू-एयर मिसाइलें बेचने की मंजूरी दी है. जल्द ही ट्रंप सऊदी अरब के दौरे पर जाने वाले हैं और उनकी यात्रा से पहले एयर टू एक मिसाइल को लेकर बड़ा फैसला किया गया है. डील में 1,000 एआईएम-120C-8 मिसाइलें शामिल हैं. अमेरिकी रक्षा सुरक्षा सहयोग एजेंसी (डीएससीए) ने बयान जारी कर बताया कि यह प्रस्तावित बिक्री अमेरिका की विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा लक्ष्यों का समर्थन करती है. हालांकि अभी प्रस्ताव अमेरिकी कांग्रेस के पास जाएगा. 

सीआईए ने चीनी अधिकारियों को दिया ऑफर

चीन से टैरिफ को लेकर चल रहे ट्रेड वॉर के बीच अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी (सीआईए) ने चीनी सरकारी अधिकारियों को दिया ऑफर. मंदारिन भाषा में सीआईए ने अपने वीडियो संदेश में कहा, राष्ट्रपति शी जिनपिंग की सरकार में अपनी जगह को लेकर चिंतित अधिकारी हमारे साथ काम करने के लिए आ सकते हैं. असंतुष्ट चीनी अधिकारियों को सीआईए से संपर्क करने के लिए आमंत्रित किया गया. यू-ट्यूब और एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो को पहले दिन पांच मिलियन से अधिक बार देखा गया.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *