Breaking News India-Pakistan Reports

बलोच महिला पाकिस्तान के हवाले, BSF ने कटीली तार पार कर राजस्थान पहुंचने पर धरा था

पाकिस्तानी आर्मी और सरकार के खौफ से सीमा पार कर भारत आई एक बलोच महिला को बीएसएफ ने पाक रेंजर्स को सही सलामत सौंप दिया है. 17 मार्च को हुमरा नाम की ये महिला राजस्थान के अनूपगढ़ सेक्टर में कटीली तार पार कर भारतीय सीमा में दाखिल होने के वक्त धर-दबोची गई थी.

पाकिस्तानी महिला ने पूछताछ में खुद को बलोच समुदाय का बताया था. उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय से पाकिस्तानी सेना और सरकार का कहर बलोच समुदाय पर टूट रहा है.

हालांकि, बंटवारे के बाद से ही पाकिस्तान ने बलूचिस्तान प्रांत में रहने वाले लोगों पर जुल्म ढहाए हैं लेकिन हाल ही में बलोच विद्रोही संगठनों द्वारा आईएसआई और पाकिस्तानी सेना के जवानों से भरी ट्रेन को हाईजैक करने के बाद पाकिस्तानी आर्मी ने एक बार फिर से बलोच समुदाय पर कहर ढाना शुरू कर दिया है. बलोच नेताओं की गिरफ्तारी की जा रही है.

पाक महिला को पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंपते वक्त सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा कि “पाकिस्तानी महिला हुमरा को मानवीय पहलू को देखते हुए सीमा सुरक्षा बल द्वारा पाक रेंजर्स को अनूपगढ़ के बॉर्डर इलाके से सही-सलामत सुपूर्द किया गया.”

बीएसएफ के मुताबिक, “विदित है कि उक्त पाकिस्तान महिला दिनांक 17 मार्च, 2025 को श्रीगंगानगर सेक्टर के अनूपगढ़ क्षेत्र से लगती भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गयी थी, जिसे सीमा सुरक्षा बल द्वारा पकड़कर स्थानीय पुलिस को सुपुर्द किया गया था.”

दरअसल, बीएसएफ ने जब बलोच महिला के पाकिस्तान स्थित वकील से फोन पर बात की तो पता चला कि पति और ससुर की प्रताड़ना से बचने के लिए हुमरा भारत आ गई थी. ऐसे में उसे वापस भेज दिया गया. हालांकि, पाक रेंजर्स को सौंपने के वक्त भी उसने पाकिस्तान में अपनी जान को खतरा बताया.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.