वैश्विक मंच पर आतंकियों के मदद करने पर बेनकाब होने के बावजूद अपनी हरकत नहीं छोड़ रहा पाकिस्तान. भारत के कई शहरों पर फायरिंग और नापाक ड्रोन अटैक के पीछे से हमास से ट्रेनिंग पाए आतंकियों को घुसपैठ कराने की कोशिश की.
गुरुवार को हुई हैवी फायरिंग की आड़ में जैश के आतंकियों ने सांबा में घुसपैठ की कोशिश की थी. अलर्ट बीएसएफ ने 07 आतंकियों को मार गिराया है.
पाकिस्तान फायरिंग की आड़ में आतंकियों को भेज रहा
सांबा सेक्टर में 7 पाकिस्तानी आतंकियों को बीएसएफ ने ढेर किया है. बताया जा रहा है कि जम्मू फ्रंटियर बीएसएफ के सांबा सेक्टर में 8 और 9 मई 2025 की मध्य रात्रि में आतंकवादियों के एक बड़े समूह द्वारा घुसपैठ की कोशिश की थी, जिसका पता निगरानी ग्रिड द्वारा लगाया गया.
आतंकियों को घुसपैठ कराने के लिए ढांढर पोस्ट पर तैनात पाक रेंजर्स ने भारी गोलीबारी की. फायरिंग की आड़ में ही आतंकियों को भारतीय सीमा में घुसाने की कोशिश की थी. बीएसएफ के सतर्क जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए कम से कम 7 आतंकवादियों को मार गिराया और पाक पोस्ट ढांढर को भारी नुकसान पहुंचाया
भारत ने उड़ाया पाकिस्तान का बंकर
भारत ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में एक पाकिस्तानी बंकर उड़ा दिया है. इस बंकर को शुक्रवार तड़के उड़ाया गया. गुरुवार रात को पाकिस्तान ने जिस तरह से भारतीय शहरों पर ड्रोन और मिसाइल से अटैक करने की नापाक कोशिश की थी, जिसका पलटवार करते हुए भारत ने पाकिस्तान के कई शहरों में तबाही मचा दी. भारत के प्रचंड प्रहार से संदेश साफ है कि आतंकवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. भारत की इस कार्रवाई की चर्चा दुनियाभर में सुर्खियां बनी हुई हैं, वहीं पाकिस्तान की हालत खराब हो गई है. पाकिस्तानी सेना और शहबाज सरकार दोनों आपस में ही भिड़े हुए हैं.
एलओसी और इंटरनेशनल बॉर्डर पर भारी फायरिंग
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बुरी तरह से बौखला गया है. भारत पर तमाम हमले कर रहा है लेकिन भारत ने पाकिस्तान के हर अटैक को नाकाम करके करारा जवाब दिया है. पाकिस्तान पहलगाम नरसंहार के बाद से ही, एलओसी और इंटरनेशनल बॉर्डर पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है, लेकिन भारत भी मुंहतोड़ जवाब दे रहा है, सेना और बीएसएफ दोनों ही हाईअलर्ट हैं. गुरुवार से भारी गोलीबारी हो रही है. पाकिस्तान भारत के रिहायशी इलाकों को टारगेट करके फायरिंग कर रहा है, लेकिन भारत ने एहतियातन सीमा से सटे गांवों को खाली कर दिया है.