TheFinalAssault Blog Alert Breaking News नेवी से नाता है Cannes वाली अनसूया का
Alert Breaking News Classified Reports

नेवी से नाता है Cannes वाली अनसूया का

Anasuya Sengupta

By Khushi Vijai Singh

कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत का परचम लहराने वाली वाली भारतीय अभिनेत्री अनसूया सेनगुप्ता के बारे कम ही लोग जानते हैं कि वे एक नेवी ऑफिसर की पत्नी हैं. उनके पति भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कमांडर के पद पर तैनात हैं. खुद भारतीय नौसेना की वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन ने इस बाबत जानकारी साझा की है. 

कोलकाता में जन्मी अनसूया सेनगुप्ता ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीतकर इतिहास रचा है. कान्स फिल्म फेस्टिवल दुनिया के सबसे बड़े फिल्मों समारोह में से एक है जिसे हर साल फ्रांस में आयोजित किया जाता है. फिल्म समारोह में अंतरराष्ट्रीय डॉक्यूमेंट्री के साथ अलग-अलग शैलियों की फिल्मों के प्रीमियर भी शामिल होते हैं. ख्याति प्राप्त इस पुरस्कार को पाने वाली वे पहली भारतीय अभिनेत्री हैं. 

सेनगुप्ता ने बल्गेरियाई निर्देशक कॉन्स्टेंटिन बोजानोव की फिल्म “द शेमलेस” में अपनी भूमिका के लिए ‘अन सर्टेन रिगार्ड’ श्रेणी में पुरस्कार जीता है. फिल्म में, वह एक वेश्या की भूमिका निभाती है जो दिल्ली के वेश्यालय में एक पुलिस अधिकारी की हत्या कर देती है. फिल्म में दिखाया गया है कि पुलिस अधिकारी की हत्या के बाद वे उत्तरी भारत में यौनकर्मियों के एक समुदाय का हिस्सा बन जाती हैं. वहां, उनका 17 वर्षीय युवती देविका के साथ संबंधों को दर्शाया गया है. फिल्म एक तरह से एलजीबीटीक्यू समुदाय को समर्पित की गई है. खुद अनसूया ने अपना ये पुरस्कार समलैंगिक समुदाय को समर्पित किया है.

अन सर्टेन रिगार्ड अनुभाग का उद्देश्य उभरते रुझानों, मार्गों और सिनेमा का निर्माण करने वाले देशों को उजागर करने का है. सेनगुप्ता, एक कला निर्देशक, जो मुंबई छोड़कर फिलहाल गोवा में रहती हैं. उन्होंने संजीव शर्मा द्वारा निर्देशित “सात उचक्के” और बंगाली फिल्म निर्माता श्रीजीत मुखर्जी द्वारा निर्देशित “फॉरगेट मी नॉट” जैसी फीचर फिल्मों में काम किया है. खुद अनसूया ने बताया है कि डायरेक्टर कॉन्स्टेंटिन ने अपनी फिल्म के लिए उन्हें फेसबुक के जरिए ढूंढा और वहीं पर उन्हें ऑफर मिला था. 

भारतीय नौसेना की ‘नेवी वाइफ्ल वेलफेयर एसोसिएशन’ (एनडब्लूडब्लूए) ने अपने एक्स अकाउंट पर अनसूया को बधाई देते हुए लिखा कि भारतीय नौसेना के एक ऑफिसर की पत्नी ने इतिहास रचा है. अपनी पहली फिल्म के द शेमलेस के लिए मिले सम्मान से “पूरा देश उन पर गर्व करता है.” (https://x.com/NWWA_INDIANNAVY/status/1795481384217456951)

ReplyForwardAdd reaction
Exit mobile version