Breaking News Reports

राजधानी दिल्ली में कार धमाका, 8 मौत कई घायल

देश भर में आतंकियों के खिलाफ चल रही छापेमारी के बीच दिल्ली के लाल किले के पास हुआ है जोरदार धमाका. ब्लास्ट आई 20 गाड़ी में हुआ. 

चश्मदीदों के मुताबिक रेड लाइट के पास गाड़ी धीमी हुई, तभी इतना जोरदार ब्लास्ट हुआ कि आसपास की दूसरी गाड़ियां भी आग की लपटों में घिर गई. 

धमाके में 8 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जबकि तकरीबन 30 लोगों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. धमाके के कुछ ही घंटों में गृहमंत्री अमित शाह स्पॉट पर पहुंच गए और आला अधिकारियों से बात की.

पार्किंग नहीं, स्लो मूविंग कार में हुआ धमाका: सतीश गोलचा, दिल्ली पुलिस कमिश्नर

शाम करीब 6 बजकर 52 मिनट पर लाल किले के आसपास एक जोरदार धमाका हुआ. धमाका लालकिले में मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के नजदीक हुआ. धमाका इतना तेज था कि कई किलोमीटर तक धमाके की आवाज सुनी गई. धमाका कार में हुआ था. ब्लास्ट वाली कार के आसपास और कारों में आग लग गई. मौके पर अफरातफरी और चीखपुकार मच गई. 

चश्मदीदों के मुताबिक धमाके में 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए, वहीं मंजर बेहद डरावना था. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल ले जाया गया.

मौके पर पहुंचे दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि “धमाका स्लो मूविंग कार में हुआ, जो कि रेड लाइट के पास थी. दिल्ली पुलिस, फोरेंसिक टीम, एनआईए, एनएसजी समेत सभी एजेंसियां ​​स्थिति का जायजा ले रही हैं.”

जबकि पहले कहा गया था कि धमाका पार्किंग में खड़ी एक गाड़ी में हुआ था, लेकिन पुलिस कमिश्नर ने साफ कर दिया है कि धमाका चलती हुई गाड़ी में हुआ. 

आई 20 गाड़ी के मालिक की पहचान हुई, हिरासत में लिया गया सलमान 

पुलिस ने आई 20 कार के मालिक सलमान को हिरासत में लिया है. जांच में पता चला था कि कार सलमान के नाम पर रजिस्टर्ड है. पुलिस की पूछताछ में सलमान ने बताया है कि उसने गाड़ी बेच दी थी. अब जांच एजेंसियां ये कड़ियां जोड़ रही हैं कि सलमान ने गाड़ी कब और किसे बेची थी. 

गाड़ी के पीछे चल रहे ऑटो ड्राइवर ने क्या बताया

धमाके वाली गाड़ी के आसपास की गाड़ियों की परखच्चे उड़ गए. ज्यादा नुकसान उन लोगों को हुआ जो लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट पर मौजूद थे. इस धमाके में एक ऑटो को भी भारी नुकसान हुआ है, लेकिन ऑटो ड्राइवर इस धमाके में बाल-बाल बच गया.

ऑटो ड्राइवर ने जो कुछ बताया वो चौंका देने वाला है. ऑटो ड्राइवर ने कहा, “जिस गाड़ी में धमाका हुआ, मैं ठीक उसके पीछे चल रहा था. अचानक से आगे वाली कार में धमाका हुआ. गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। उस गाड़ी में करीब 4-5 लोग सवार थे.”

एक्शन में गृहमंत्री अमित शाह, घायलों से मिले, स्पॉट पर भी पहुंचे

दिल्ली में हुए धमाके के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने फौरन अधिकारियों से बात करके हालात की समीक्षा की. अमित शाह ने एलएनजेपी अस्पताल पहुंचकर पहले घायलों से हालचाल लिया और डॉक्टर्स ने बेहतर इलाज देने के लिए सुनिश्चित किया. अस्पताल के बाद गृहमंत्री सीधे लाल किले के उस जगह पहुंचे जहां धमाका हुआ था. अमित शाह ने मौके के जायजा लिया और दिल्ली पुलिस कमिश्नर, एनआईए और एनएसजी के अधिकारियों से बात की.

अमित शाह ने कहा, ब्लास्ट की सूचना मिलते ही 10 मिनट में दिल्ली क्राइम ब्रांच और दिल्ली स्पेशल ब्रांच की टीमें घटनास्थल पर पहुंची. इसके अलावा एनएसजी और एनआईए ने एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल की जांच कर रही हैं. घटनास्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों और अन्य चीजों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

जनता को बताएंगे क्या नतीजा निकला, हर पहलुओं पर जांच: अमित शाह

अमित शाह ने अपने बयान में कहा, कि ‘हम सभी संभावनाओं पर गौर कर रहे हैं और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पूरी जांच करेंगे. सभी विकल्पों की तुरंत जांच की जाएगी और हम नतीजे जनता के सामने रखेंगे.

आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस या किसी अधिकारी ने ये पुष्टि नहीं की है कि धमाके पीछे कौन था, क्या ये आतंकी हमला था, या गलती से हुआ विस्फोट है. चूंकि सोमवार को ही दिल्ली के करीब फरीदाबाद से एक डॉक्टर के ठिकाने से भारी मात्रा में विस्फोटक मिले थे, ऐसे में आशंका ये जरूर जताई जा रही है कि डॉक्टर से इस धमाके का कनेक्शन निकल सकता है. ऐसा भी हो सकता है कि धड़ाधड़ छापेमारी से आतंकी विस्फोटकों को कहीं और छिपाने ले जा रहे हों और उस वक्त धमाका हो गया हो. 

पीएम मोदी ने अमित शाह से बात की

दिल्ली में धमाके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की है. पीएम मोदी ने दिल्ली में हुए धमाकों के बाद स्थिति का जायजा लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धमाके में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना जताई है. 

अफवाहों पर ध्यान न दें, अफवाह न फैलाएं: रेखा गुप्ता

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी घायलों से मुलाकात की है, साथ ही दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से बात की है. रेखा गुप्ता ने दिल्लीवासियों से अपील की कि अफवाहों से दूर रहें और शांति बनाए रखें. सरकार ने सभी प्रभावितों को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है.

हाईअलर्ट दिल्ली-एनसीआर, वाराणसी, अयोध्या, मुंबई में भी चौकसी बढ़ी

दिल्ली में हुए धमाकों के बाद एनसीआर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में चौकसी बढ़ी दी गई है. संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है, तो वहीं लोगों से भी संदिग्ध सामान देखे जाने की सूचना देने की अपील की गई है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अयोध्या, मथुरा, वाराणसी और राजधानी लखनऊ समेत कई शहरों में हाईअलर्ट रहने को कहा है. कई संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है तो सीसीटीवी से संदिग्धों की पहचान की जा रही है.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.