Breaking News Conflict India-Pakistan Islamic Terrorism

पाकिस्तान के हिमायती क्यूं बने चिदंबरम, पहलगाम पर विवादित बयान

लोकसभा में चर्चा से पहले पूर्व गृहमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने पहलगाम नरसंहार को लेकर ऐसी बात कही है, जिसको लेकर सियासी संग्राम मच गया है. पी चिदंबरम ने पाकिस्तान की वकील की तरह से दलील देते हुए कहा है कि क्यों मान लिया गया कि आतंकवादी पाकिस्तानी ही थे. 

पी चिदंबरम ने पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि हमला करने वाले आतंकी पाकिस्तान से आए थे.

हालांकि जब बयान पर बवाल बढ़ा तो चिदंबरम ने सफाई में कहा कि उनके बयान को तोड़ा-मरोड़ा गया है.

आप ये क्यों मान रहे कि आतंकी पाकिस्तान से आए थे, क्या पता देश के ही आतंकी हों: पी चिदंबरम

पहलगाम नरसंहार के 3 महीने के बाद कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल खड़े कर दिए हैं, उस ऑपरेशन सिंदूर पर जिसमें भारत की सैन्य ताकत से दुनिया तक नतमस्तक हो गई. पाकिस्तान घुटनों पर आ गया.

यूपीए सरकार में गृह मंत्री रह चुके पी चिदंबरम ने एक इंटरव्यू में कहा, “एनआईए यह बताने को तैयार नहीं हैं कि इन हफ्तों में उन्होंने क्या किया है. क्या एनआईए ने आतंकवादियों की पहचान की है? या यह पता लगाया है कि वे कहां से आए थे? क्या पता, वे देश के ही आतंकवादी हों. आप यह क्यों मान रहे हैं कि वे पाकिस्तान से आए थे? इसका कोई सबूत नहीं है.”

भारत का विपक्ष, इस्लामाबाद के बचाव पक्ष का वकील नजर आता है:बीजेपी

पी चिदंबरम के बयान पर बीजेपी भड़क गई है. कांग्रेस ने बीजेपी को बैठे बिठाए मुद्दा देकर गेंद उनके पाले फेंक दी है. चिदंबरम के बयान पर आपत्ति जताते हुए बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा है, “पी. चिदंबरम, यूपीए-काल के पूर्व गृह मंत्री और कुख्यात ‘भगवा आतंक’ सिद्धांत के प्रणेता, ने एक बार फिर खुद को शर्मसार किया है. वे कहते हैं, क्या पता वे देश के ही आतंकवादी हों. आप क्यों मान रहे हैं कि वे पाकिस्तान से आए? इसका कोई सबूत नहीं है.” 

“कांग्रेस एक बार फिर पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को क्लीन चिट देने की जल्दबाजी में है. जब भी हमारी सेनाएं पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का सामना करती हैं, कांग्रेस नेता भारत के विपक्ष से ज्यादा इस्लामाबाद के बचाव पक्ष के वकील नजर आते हैं. राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर कोई अस्पष्टता नहीं होनी चाहिए, लेकिन कांग्रेस हमेशा दुश्मन की रक्षा के लिए पीछे की ओर झुकती है.”

ये रिश्ता क्या कहलाता है, इंटरनेशनल मंच पर पाकिस्तान को बचा रहा विपक्ष: बीजेपी

बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने भी एक्स पर तंज कसते हुए लिखा, “ये रिश्ता क्या कहलाता है? कांग्रेस कहती है: पहलगाम हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार मत ठहराइए! कांग्रेस पाकिस्तानी आतंक का बचाव पाकिस्तान से भी बेहतर करती है!” 

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा, पी चिदंबरम ने जानबूझकर ऐसा बयान दिया ताकि अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान को क्लीनचिट मिल जाए.”

शहजाद पूनावाला के बयान पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने पलटवार किया है. मसूद ने कहा, “पाकिस्तान को क्लीनचिट तो सरकार ने दी, जब सेना को रोककर सीजफायर कर लिया.”

क्या चिदंबरम और कांग्रेस को आईएसआई पर अधिक भरोसा है: बीजेपी

केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने सवाल उठाया कि “कांग्रेस लगातार पाकिस्तान का बचाव क्यों करती है. जब भारत के सुरक्षाबलों पर सवाल उठते हैं, तब पाकिस्तान की भूमिका को नजरअंदाज क्यों किया जाता है.”

करंदलाजे ने कहा, “क्या चिदंबरम को आईएसआई पर ज्यादा भरोसा है या भारत की सुरक्षा एजेंसियों पर. कांग्रेस का रवैया हमेशा भारत विरोधी क्यों नजर आता है और वो बार-बार आतंकी हमलों को हल्का क्यों दिखाती है.”

पी चिदंबरम ने दी अपने बयान पर सफाई

चिदंबरम में इंटरव्यू पर बवाल हुआ तो उन्होंने एक्स पर सफाई दे डाली. चिदंबरम ने लिखा, “ट्रोल कई तरह के होते हैं और गलत सूचनाएं फैलाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं. ट्रोल पूरा इंटरव्यू दबा देता है, दो वाक्यों को हटा देता है, कुछ शब्दों को म्यूट कर देता है और कुछ हिस्सों को सुनाकर बोलने वाले की इमेज खराब करने की कोशिश करता है.”

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.