July 3, 2024
XYZ 123, Noida Sector 63, UP-201301
Alert Breaking News Conflict Geopolitics India-China LAC

Arunachal: नाम बदलने से नहीं बदलेगी हकीकत

एक तरफ चीन भारत से सीमा संबंधी विवाद सुलझाने का दम भरता है तो दूसरी तरफ अरुणाचल प्रदेश सहित अलग-अलग जगहों के चीनी नाम देने से बाज नहीं आ रहा है. भारत और चीन के राजनयिक संबंधों की 74वीं वर्षगांठ के मौके पर चीन ने इस बार अरुणाचल प्रदेश के साथ-साथ भारत के कुल 30 जगहों का चीनी नामकरण कर दिया है. 

चीन के सिविल अफेयर्स मंत्रालय ने अरुणाचल प्रदेश को चीनी जंगनान नाम देने के अलावा वहां के 11 रिहायशी इलाकों, 12 पर्वत, चार नदी, एक झील, एक पर्वतीय दर्रे और जगह के नाम को चीनी, तिब्बती और पिनयिन यानी मैंड्रिन (चीनी) भाषा के रोमन वर्णवाली में नाम दिए हैं.  

भारत के विदेश मंत्रालय ने चीन के इस नए नामकरण पर कड़ा ऐतराज जताया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल के मुताबिक, चीन चाहे जितनी बार अरुणाचल प्रदेश का नाम बदल दे लेकिन सच्चाई बदलने वाली नहीं है. क्योंकि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है. 

भारत की कड़ी प्रतिक्रिया के महज घंटों के भीतर ही राजधानी दिल्ली स्थित चीन के दूतावास ने अपने एक्स अकाउंट पर दोनों देशों के ऐतिहासिक संबंधों की दुहाई देनी शुरु कर दी. दूतावास ने लिखा कि आज (1 अप्रैल) चीन और भारत के बीच राजनयिक संबंधों को स्थापना की 74वीं वर्षगांठ है. हम दोनों देशों के नेताओं द्वारा पहुंची महत्वपूर्ण सहमति का पालन करें, मतभेदों को उचित रूप से संभालें, आधुनिकीकरण की राह पर द्विपक्षीय संबंधों के स्वस्थ और स्थिर विकास को बढ़ावा दें और दोनों देशों के लोगों को लाभ पहुंचाएं.

हालांकि, ये पहली बार नहीं है कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश का नामकरण किया है. पिछले साल भी अप्रैल के महीने में चीन ने अरुणाचल प्रदेश को जंगनान नाम दिया था और एक नया नक्शा जारी किया था. लेकिन कुछ दिनों बाद ही गृह मंत्री अमित शाह ने अरुणाचल प्रदेश से सटी लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलसी) का दौरा कर भारत के इरादे साफ कर दिए थे. पिछले महीने ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर का दौरा कर सामरिक तौर से महत्वपूर्ण सेला टनल का ई- उद्घाटन किया था. तभी से चीन बौखलाया हुआ है (’62 के घाव भुला देगी मोदी की सेला टनल).

पिछले हफ्ते ही भारत और चीन का राजनयिकों की बीजिंग में एक बैठक हुई थी. इस बैठक में सीमा विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने पर चर्चा हुई थी. 

(Watch ‘Final Assault By Neeraj Rajput’ on Amit Shah’s visit to Arunachal: https://youtu.be/7eCtUWOkoac?si=niaQFbnPK8yszdj8)

ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction

 

ReplyForwardAdd reaction

 

ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.
X