Breaking News Geopolitics India-China LAC

चीन के बदले सुर, भारत की कूटनीति का कमाल

भारत के साथ रिश्तों को सुधारने में जुटा हुआ है ड्रैगन. चीन के रक्षा मंत्रालय ने अपने ताजा बयान में कहा है कि एलएसी पर मौजूदा समय में स्थिति को सामान्य करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.

चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल वू कियान ने कहा है, ‘हम सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए भारतीय पक्ष के साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं.’

भारत के साथ शांति-सौहार्द के साथ काम करने को तैयार: चीन

एलएसी पर शांति की कोशिशों को लेकर चीनी रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी किया है. चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा, “वर्तमान में चीनी और भारतीय सेनाएं सीमा क्षेत्रों से संबंधित प्रस्तावों को व्यापक और प्रभावी तरीके से लागू कर रही हैं. हम सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए भारतीय पक्ष के साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं. मौजूदा वक्त में सीमा क्षेत्र में स्थिति सामान्य करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.”

चीनी रक्षा मंत्रालय का ये बयान विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीनी विदेश मंत्री वांग यी की जोहान्सबर्ग में मुलाकात के बाद आया है.

जोहान्सबर्ग में चीनी विदेश मंत्री के साथ एस जयशंकर की द्विपक्षीय वार्ता

पिछले सप्ताह जी 20 की बैठक के लिए साउथ अफ्रीका पहुंचे एस जयशंकर ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की थी. जिसके बाद एस जयशंकर ने कहा था कि, जब हमारे संबंध कठिन दौर से गुजर रहे थे तब भारत और चीन ने एक संस्था के रूप में जी-20 को संरक्षित और सुरक्षित रखने के लिए कड़ी मेहनत की. यह अपने आप में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के महत्व को प्रमाणित करता है

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ये भी कहा “हमारे एनएसए और विदेश सचिव ने चीन का दौरा किया है. हमारे संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई है. इनमें सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और सौहार्द के प्रबंधन के साथ-साथ हमारे संबंधों के अन्य आयाम भी शामिल हैं. मुझे आज विचारों के आदान-प्रदान पर खुशी है. भारत और चीन, जी-20, एससीओ और ब्रिक्स के सदस्य हैं. आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दे भी हैं, जहां विचारों का आदान-प्रदान हमारे आपसी लाभ के लिए होगा.” 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.