Breaking News Geopolitics Indo-Pacific

दक्षिण चीन सागर में Live दादागीरी, विदेशी पत्रकारों की थम गई सांस

साउथ चायना सी में एक बार फिर से चीन और फिलीपींस के बीच तनातनी देखने को मिली है. हमेशा से जहाज के जरिए दादागीरी दिखाने वाले चीन ने फिलीपींस के समुद्री-क्षेत्र में हेलीकॉप्टर उड़ाया.

विवादित क्षेत्र में मंगलवार को चीनी नेवी का एक हेलीकॉप्टर फिलीपींस के गश्ती विमान के 10 फीट के दायरे में उड़ रहा था. चीनी विमान की इस मनमानी पर फिलीपींस के पायलट ने रेडियो पर चेतावनी जारी की. फिलीपींस तटरक्षक बल ने बाद में बयान जारी कर कहा कि “इस लापरवाह कार्रवाई ने पायलट और यात्रियों की सुरक्षा के लिए गंभीर जोखिम पैदा किया.” 

पत्रकारों ने देखी तनातनी, फिलीपींस के विमान में सवार थे पत्रकार

चीनी हेलीकॉप्टर ने दक्षिण चीन सागर में एक विवादित तट पर गश्त कर रहे फिलीपींस के सरकारी विमान के करीब से उड़ान भरी थी. फिलीपीन तटरक्षक के मुताबिक, सरकारी मत्स्य पालन विमान मंगलवार को ‘स्कारबोरो शोल’ के ऊपर एक ‘समुद्री डोमेन जागरूकता’ उड़ान भर रहा था. यह इलाका फिलीपींस के विशेष आर्थिक क्षेत्र के अंदर स्थित एक चट्टानी एटोल और मछली पकड़ने का प्रमुख क्षेत्र है. पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नेवी का हेलीकॉप्टर विमान के तीन मीटर के करीब से गुजरा. 

प्लेन में मौजूद आमंत्रित विदेशी मीडियाकर्मियों ने 30 मिनट तक चली इस तनावपूर्ण स्थिति को देखा, जहां फिलीपींस का विमान स्कारबोरो के आसपास अपने कम ऊंचाई वाले घेरे में गश्त करते हुए आगे बढ़ रहा था, जबकि चीनी नेवी का हेलीकॉप्टर उसके ऊपर मंडरा रहा था. (https://x.com/polarisnatsec/status/1891886003188650057)

फिलीपींस ने दी चीन को चेतावनी, “आप बहुत करीब उड़ रहे”

फिलीपींस के जहाज के बेहद करीब चीनी विमान के मंडराने के बाद हर किसी की सांसें अटक गईं. इस दौरान फिलीपींस के पायलट ने एक समय चीनी नेवी के हेलीकॉप्टर से रेडियो पर कहा, “आप बहुत करीब उड़ रहे हैं, यह बहुत खतरनाक है और आप, हमारे क्रू मेंबर और यात्रियों की जिंदगी को खतरे में डाल रहे हैं. अपने प्लेन को हमसे दूर रखें और दूरी बनाए रखें, आप एफएए और आईसीएओ द्वारा निर्धारित सुरक्षा मानक का उल्लंघन कर रहे हैं.”

फिलीपींस ने जारी किया बयान, चीन पर लगाया सीमा उल्लंघन का आरोप

फिलीपीन तट रक्षक बल ने दावा किया कि यह विमानन नियमों का ‘स्पष्ट उल्लंघन और घोर उपेक्षा’ है. फिलीपींस के तटरक्षक और मत्स्य ब्यूरो ने एक बयान में कहा कि “चीन के अग्रेसिव एक्शन के बावजूद, पश्चिमी फिलीपींस सागर में हम (फिलीपींस) अपनी संप्रभुता, संप्रभु अधिकारों और समुद्री अधिकार क्षेत्र का दावा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.” 

फिलीपींस ने हमारे क्षेत्र में घुसपैठ की: चीन

चीनी सेना के दक्षिणी थिएटर कमांड ने कहा कि, “फिलीपींस के विमान ने चीन के हवाई क्षेत्र में ‘अवैध रूप से घुसपैठ’ की.” चीन ने फिलीपींस पर ‘झूठी बातें फैलाने’ का आरोप लगाया. दक्षिणी थिएटर कमांड ने अपने बयान में कहा कि “फिलीपींस के इस कदम ने चीन की संप्रभुता का “गंभीर उल्लंघन” किया है.”

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.