ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को दी जा रही लाइव फीड वाले खुलासे पर चीन ने सफाई पेश की है. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने कहा है, पाकिस्तान के साथ रक्षा-सुरक्षा सहयोग के मायने ये नहीं है कि किसी तीसरे देश को निशाना बनाया जाए. माओ निंग ने पाकिस्तान के साथ-साथ भारत को भी अहम पड़ोसी बताते हुए कहा है कि चीन दोनों देशों के बीच तनाव कम करने में मदद कर सकता है.
पाकिस्तान से मित्रता, लेकिन तीसरे देश को टारगेट नहीं किया: चीन
भारतीय सेना के डिप्टी चीफ लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर सिंह ने हाल ही में कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एक सीमा पर ही भारत, एक नहीं बल्कि तीन-तीन दुश्मनों से लड़ रहा था. उप सेना प्रमुख ने साफ तौर से कहा था कि “भारतीय सेना न केवल पाकिस्तान बल्कि चीन और तुर्की से भी लड़ रही थी.”
उप सेना प्रमुख ने कहा था कि, “ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन में पाकिस्तान की लाइव टारगेट देने से लेकर हथियार कर मुहैया कराए थे.”
अब चीनी विदेश मंत्रालय की पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि “हमने किसी तीसरे देश (भारत) को टारगेट नहीं किया. माओ निंग ने अपने बयान में कहा चीन और पाकिस्तान करीबी पड़ोसी हैं और पारंपरिक मित्रता का आनंद ले रहे हैं.भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर क्या कहा है, उसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन हाल के दिनों में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए तनाव पर चीन नजर बनाए हुए है.”
भारत-पाकिस्तान के विवादों को सुलझाने में चीन मदद कर सकता है:माओ निंग
चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि “भारत और पाकिस्तान दोनों ही चीन के महत्वपूर्ण पड़ोसी हैं. ऐसे में बातचीत और आपसी विचार विमर्श से भारत और पाकिस्तान अपने सभी विवादों को सुलझा सकते हैं, और चीन भी इसमें मदद कर सकता है.”
मीडिया को संबोधित करते हुए माओ निंग ने कहा कि “भारत और चीन के संबंध बेहद महत्वपूर्ण चरण से गुजर रहे हैं. हम द्विपक्षीय संबंधों को सुदृढ़ और स्थिर पथ पर आगे बढ़ाने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं.”
भारतीय उप सेनाध्यक्ष ने चीन पर क्या दावा किया था?
ले.जनरल सिंह के मुताबिक, “ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने चीन के 81 प्रतिशत हथियार तो इस्तेमाल किए ही थे, बल्कि ऑपरेशन के दौरान चीन ने पाकिस्तान को लाइव लैब के तौर पर इस्तेमाल किया था. डिप्टी चीफ ने खुलासा किया था कि “ऑपरेशन के दौरान चीन, पाकिस्तान को भारत के हमलों की लाइव जानकारी साझा कर रहा था. साथ ही चीन, भारत से सीधे लड़ने के बजाए किराए के चाकू (यानी पाकिस्तान) के जरिए भारत से लड़ रहा था.”