Breaking News Geopolitics India-China Indian-Subcontinent

बांग्लादेश पहुंचे चीन के जंगी जहाज, भारत-विरोधी देशों से नजदीकियां

बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने भारत-विरोधी देशों से हाथ मिलाने की कसम खा ली है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मिलने के बाद अब चीन की नौसेना का जंगी बेड़ा ‘गुडविल’ विजिट पर बांग्लादेश के चटगांव (चित्तागोंग) बंदरगाह पहुंचा है.

चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएएल-नेवी) के दो युद्धपोत शी जिगुआंग और जिंग गांगशन चटगांव पोर्ट पहुंचे हैं. बांग्लादेश पहुंचने पर चीन के जंगी बेड़े का भव्य स्वागत किया गया.

ढाका में चीन के राजदूत याओ वेन के साथ ही कनफूसियस इंस्टीट्यूट के प्रतिनिधि सहित बांग्लादेश नौसेना के सीनियर कमांडर्स ने पीएलए-नेवी के जहाज और नौसैनिकों की अगवानी की.

पिछले चार सालों में ये पहली बार है कि चीनी नौसेना के जंगी जहाज बांग्लादेश के किसी पोर्ट पर पहुंचे हैं. चार दिनों (12-16 अक्टूबर) तक चीनी नौसेना का जंगी बेड़ा बांग्लादेश में रहेगा.

ढाका स्थित चीनी दूतावास के मुताबिक, इन चार दिनों में दोनों देशों की नौसेनाएं कई कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी. इसमें दोनों देशों के नेवल कमांडर्स के बीच मीटिंग, स्थानीय लोगों के लिए चीनी जहाज में विजिट और डेक-रेस्पेशन शामिल है.  

दूतावास के मुताबिक, इस यात्रा से “चीन और बांग्लादेश के संबंध मजबूत होंगे और दोनों देशों की नौसेनाओं में सहयोग बढ़ेगा.”

पिछले कुछ सालों में चीन और बांग्लादेश के बीच रक्षा सहयोग काफी कम हो गया था. करीब डेढ़ दशक पहले चीन ने बांग्लादेश को टैंक और दूसरे मिलिट्री उपकरण जरूर दिए थे, लेकिन उनमें काफी खराबी सामने आई थी. ऐसे में तत्कालीन शेख हसीना सरकार (2009-अगस्त 2024) ने भारत के साथ रक्षा सहयोग बढ़ाना शुरु कर दिया था. (चीन के टैंक को लगा जंग, वीडियो वायरल)

इसी साल जून के महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार देश (भारत) की कमान संभालने के बाद शेख हसीना ने नई दिल्ली के दौरे पर साझा हथियार बनाने के करार पर हस्ताक्षर किए थे. लेकिन इससे पहले की इस करार को अमली जामा पहनाया जाता, शेख हसीना को (5 अगस्त) सत्ता छोड़कर भारत में शरण लेनी पड़ी थी. (बांग्लादेश की रक्षा जरूरतों को पूरा करेगा भारत)

बांग्लादेश सेना के निर्देश पर जो ढाका में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में जो अंतरिम सरकार बनी है, वो भारत विरोधी मानी जा रही है. शेख हसीना के सत्ता छोड़ते ही बांग्लादेश सेना ने पाकिस्तान के साथ गोला-बारूद और आरडीएक्स खरीदने पर बड़ा करार किया है. [पाकिस्तान ने बांग्लादेश को शुरू की गोला-बारूद की सप्लाई (TFA Exclusive)]

साफ है कि यूनुस सरकार, भारत के चिर-परिचित विरोधी चीन और पाकिस्तान से दोस्ती की पींग बढ़ाकर अपने इरादे साफ कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *