Breaking News Geopolitics War

नहीं होने दूंगा तीसरा विश्व युद्ध: ट्रंप

अमेरिका में सत्ता परिवर्तन का दिन आ गया है. शपथ ग्रहण समारोह से कुछ घंटों पहले नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की, मिडिल ईस्ट में अराजकता और रूस-यूक्रेन के खिलाफ गरज सुनाई पड़ी तो किसी कीमत पर तीसरे विश्व युद्ध को रोकने का दम भरा.

ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी में एक रैली को संबोधित करते हुए ऐलान किया कि “मैं यूक्रेन में युद्ध खत्म कर दूंगा. मैं मध्य पूर्व में अराजकता रोक दूंगा और मैं तीसरे विश्व युद्ध को होने से रोक दूंगा. आपको पता नहीं है कि हम कितने करीब हैं.”

नहीं होने दूंगा थर्ड वर्ल्ड वॉर: डोनाल्ड ट्रंप

शपथ ग्रहण समारोह से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने विक्ट्री रैली, ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ को संबोधित किया. इस रैली में ट्रंप के लिए लोगों का जबरदस्त क्रेज दिखा. ट्रंप ने अपनी रैली में चीनी एप टिकटॉक से लेकर यूक्रेन और रूस के बीच छिड़े युद्ध और मिडिल ईस्ट को लेकर कई बड़ी बातें की हैं.

ट्रंप ने इजरायल-हमास के बीच हुए समझौते और बंधकों की रिहाई की श्रेय खुद को देते हुए कहा कि “इजरायल-हमास युद्ध विराम अमेरिका की ऐतिहासिक जीत है. ये समझौता हमारी वजह से हुआ है.” ट्रंप ने कहा, “मिडिल ईस्ट में अराजकता खत्म की जाएगी.अपने चुनावी वादे को दोबारा दोहराते हुए ट्रंप ने कहा “मैं यूक्रेन में युद्ध खत्म कर दूंगा, तीसरा विश्व युद्ध को होने से रोकूंगा और आपको पता नहीं है कि हम इसको करने के कितनी करीब हैं.” (https://x.com/RealAlexJones/status/1881118329852846186)

हमें टिक टॉक पसंद है, इसे बचाने की जरूरत है: ट्रंप 

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “देश का कार्यभार संभालने से पहले, आप ऐसी चीजें देख रहे हैं जिनकी किसी को उम्मीद नहीं थी. हर कोई इसे ‘ट्रंप इफेक्ट’ कह रहा है, लेकिन ये आपका इफेक्ट हैं. टिक टॉक वापस आ गया है. हमें टिक टॉक को बचाने की जरूरत है क्योंकि हमें बहुत सारी नौकरियों को बचाना है.” डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- “हमें टिक टॉक पसंद है. अमेरिका में दोबारा टिक टॉक शुरु हुआ है. मैें इस शर्त पर टिक टॉक को मंजूरी देने किए मंजूर हुआ कि अमेरिका टिक टॉक का 50 प्रतिशत मालिक होगा.” (Chinese एप पर आधी रात फैसला, अमेरिका के 17 करोड़ लोगों के पास आया अलर्ट)

स्कूलों में देशभक्ति बहाल होगी, सेना से वामपंथी विचारधारा निकालेंगे: ट्रंप

ट्रंप ने विक्ट्री रैली को संबोधित करते हुए कहा, “अमेरिकी पतन के चार (04) वर्षों के लंबे समय पर पर्दा बंद हो जाएगा और हम अमेरिका के एक नए दिन की शुरुआत करेंगे. शक्ति और समृद्धि, गरिमा और गौरव. हम एक विफल, भ्रष्ट राजनीतिक प्रतिष्ठान के शासन को हमेशा के लिए समाप्त करने जा रहे हैं. हम अपने स्कूलों में देशभक्ति बहाल करने जा रहे हैं, अपनी सेना और सरकार से कट्टरपंथी वामपंथी और जागृत विचारधाराओं को बाहर निकालेंगे. हम अमेरिका को फिर से महान बनाने जा रहे हैं.”

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.