Breaking News Geopolitics Reports

ट्रंप के आगे बैकफुट पर कोलंबिया, निर्वासित लोगों को लिया वापस

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आगे नहीं चली कोलंबियाई राष्ट्रपति की धमकी. कोलंबिया के राष्ट्रपति को 24 घंटे के अंदर ही अपने उस बयान से यूटर्न लेना पड़ा जिसमें अमेरिका से निर्वासित हुए लोगों के प्लेन को नहीं उतरने का ऐलान किया था. अमेरिका ने सख्ती बरती तो कोलंबिया अपने नागरिकों को वापस लेने के लिए तैयार हो गया है.

कोलंबियाई राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने कहा था कि “अमेरिकी प्रवासी निर्वासन उड़ानों को अपने देश के हवाई क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति नहीं देंगे.” जैसे ही कोलंबियाई राष्ट्रपति का बयान आया तो डोनाल्ड ट्रंप ने कोलंबिया के खिलाफ शुल्क, वीजा प्रतिबंध और अन्य जवाबी कदम उठाने के आदेश दे दिए. ट्रंप का आदेश आते ही गुस्तावो पेट्रो के सुर नरम पड़ गए. 

बैकफुट पर कोलंबिया, अमेरिका की मानी शर्तें

कोलंबिया के राष्ट्रपति पेत्रो ने निर्वासित नागरिकों को सम्मान के साथ वापस लाने का फैसला किया है. कोलंबिया की सरकार ने अमेरिका से निर्वासित नागरिकों को वापस लाने के लिए एक विशेष टीम का गठन भी किया है, जो पूरे मिशन की देखरेख करेगी. 

जबकि रविवार को कोलंबिया के राष्ट्रपति ने कोलंबिया के निर्वासित लोगों के दो अमेरिकी सैन्य विमान को उतरने की अनुमति नहीं दी थी. राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने कहा था, “अमेरिकी प्रवासी निर्वासन उड़ानों को अपने देश के हवाई क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति नहीं देंगे. संयुक्त राज्य अमेरिका कोलंबियाई प्रवासियों के साथ अपराधियों के रूप में व्यवहार नहीं कर सकता है. मैं कोलंबियाई प्रवासियों को ले जाने वाले अमेरिकी विमानों को अपने क्षेत्र में प्रवेश करने से मना करता हूं. उन्हें केवल तभी स्वीकार किया जाएगा जब वाशिंगटन ने गरिमापूर्ण व्यवहार सुनिश्चित करने के लिए एक प्रोटोकॉल का पालन करे.”

जैसे ही कोलंबिया की सरकार द्वारा अमेरिकी विमानों को प्रतिबंधित करने का बयान सामने आया. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भड़क गए. ट्रंप ने कोलंबिया पर 25 प्रतिशत इमरजेंसी टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया साथ ही कोलंबिया के लोगों के अमेरिका आने पर भी पाबंदी लगा दी. इतना ही नहीं ट्रंप ने कोलंबियाई अधिकारियों के वीजा भी प्रतिबंधित कर दिए. अपने आदेश के डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. 

ट्रंप के बयान के फौरन बाद कोलंबिया ने अमेरिका के सारी शर्तें मंजूर कर लीं और निर्वासित कोलंबियाई लोगों को लाने वाले विमान को उतरने की इजाजत दे दी. (https://x.com/PressSec/status/1883716584843391025)

हाथों में हथकड़ी लगाकर अमेरिका भेज रहा है दूसरे देश के नागरिकों को

अमेरिका से ऐसी कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें निर्वासित लोगों के हाथों में हथकड़ी लगी है और एक चेन के जरिए उन्हें विमानों में बैठाया जा रहा है. डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को ही आदेश जारी करते हुए गैरकानूनी तरीके से रहने वाले दूसरे देशों के लोगों को देश से निकालने का आदेश जारी कर दिया था. जिसके बाद मेक्सिको, ब्राजील भेजे जाने वाले लोगों को प्लेन के जरिए उनके देश में भेजा गया.

मिलिट्री एयरक्राफ्ट के जरिए अमेरिका, अवैध रूप से दाखिल हुए विदेशी नागरिकों को निर्वासित कर रहा है. साथ ही ऐसे लोगों को हथकड़ी लगाकर उनके देश वापस भेज रहा है. ऐसे निर्वासन को दूसरे देशों ने अमानवीय करार दिया है. ब्राजील के विदेश मंत्रालय ने भी उनके नागरिकों के हाथों में हथकड़ी लगाए जाने को गलत बताते हुए अमेरिका के सामने आपत्ति जताई है.  

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.