By Nalini Tewari
ये नया भारत सिर्फ दुश्मन की सीमा में ही घुसकर नहीं मारता है, ये नया भारत खेल के मैदान में भी आतंकिस्तान को हारिस्तान बना डालता है. एशिया कप में अपनी शर्तों के साथ मैच खेलकर टीम इंडिया की चर्चा पूरी दुनिया में है.
एशिया कप के फाइनल मैच में रोमांचक मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर नौंवी बार एशिया कप अपने नाम किया. तो भारतीय टीम ने एशियाई क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के चेयरमैन और पाकिस्तानी गृहमंत्री मोहसिन नकवी के हाथ से एशिया कप ट्रॉफी न लेकर घनघोर बेइज्जती की है. पहले खिलाड़ियों से हाथ न मिलाकर तो अब पाकिस्तानी के हाथ से ट्रॉफी न लेकर पूरी दुनिया में सशक्त भारत की तस्वीर पेश कर रहा है.
ये नया भारत है, यूएई में गूंजा नारा
पाकिस्तानी अधिकारी मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी न लेना और भारतीय क्रिकेट टीम का यूएई के मैदान में सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. पहले तो फाइनल के रोमांचक मैच में टीम इंडिया के धुरंधरों ने पाकिस्तानी बॉलर्स की छक्के छुड़ा दिए, और अजेय रहते हुए 5 विकेट से मात दी.
पाकिस्तानी क्रिकेटर्स एकदूसरे का मुंह ताकते रहे. बंदूक की तरह बल्ला उठाने वाला पाकिस्तानी बल्लेबाज मुंह लटकाए हुए था, तो अपने हाथों से भारतीय फाइटर जेट्स गिराने का इशारा करने वाला हारिस भी सिर झुकाकर मैदान में चलता नजर आया.
टीम इंडिया ने कमाल कर दिया. पाकिस्तान को सिर्फ मैच ही नहीं हराकर, बल्कि भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के हर मैच में न तो पाकिस्तानी खिलाड़ियों से दोस्ताना बात की और न ही हाथ मिलाया. जरूरत पड़ी तो भारत के खिलाफ अपशब्द बोल रहे पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में अपना रौद्र रूप ही दिखाया.
अभी भारतीय खिलाड़ियों के इस व्यक्तित्व की प्रशंसा ही की जा रही थी, कि जीत के बाद जब ट्रॉफी सेलिब्रेशन का मौका आया तो कैप्टन सूर्य कुमार यादव ने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया. जिसके बाद भारत की ओर से ट्रॉफी की नहीं लेने की क्लिप पूरी दुनिया में छा गई. सोशल मीडिया के साथ-साथ मैदान में भी सशक्त और नए भारत के नारे गूंजने लगे.
भारत के खिलाफ आग उगलने वाले पाकिस्तानी गृहमंत्री नकवी बेइज्जत होकर ट्रॉफी लेकर भागे
कप्तान सूर्यकुमार यादव और उनकी टीम ने एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड प्रमुख मोहसिन नकवी, जो कि पाकिस्तान के गृहमंत्री भी हैं, उनसे ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. मोहसिन नकवी ट्रॉफी को अपने होटल लेकर चले गए, जिसका जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है.
दरअसल भारत ने पहले ही बता दिया था कि अगर नकवी ट्रॉफी देंगे तो टीम इंडिया ट्रॉफी नहीं लेगी. इसके बाद भी नकवी ट्रॉफी वितरण समारोह में स्टेज पर आ गए.
जीत के बाद पुरस्कार समारोह के दौरान पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा, मुख्य कोच माइक हेसन और टीम मैनेजर जैसे ही मंच पर आए तो भारतीय दर्शकों ने हूटिंग शुरू कर दी. नकवी जैसे ही मंच पर चढ़े, टीम इंडिया के फैंस ने भारत माता की जय के नारे लगाने शुरू कर दिए.
नकवी की बचकाना हरकत, आईसीसी में करेंगे शिकायत: बीसीसीआई
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, “जहां तक ट्रॉफी का सवाल है, भारत उस व्यक्ति से ट्रॉफी नहीं ले सकता जो हमारे देश के खिलाफ युद्ध छेड़े बैठा है. हमने ट्रॉफी नहीं ली, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि कोई इसे और मेडल्स को अपने होटल ले जाए. यह बचकाना व्यवहार है और हम इसका विरोध करेंगे.”
बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया बोले “भारतीय टीम का यह कदम पूरी तरह सही था और बोर्ड इस मामले को लेकर नवंबर में होने वाली आईसीसी की बैठक में बहुत मजबूत विरोध दर्ज कराएगा. मोहसिन के खिलाफ शिकायत की जाएगी.”
ऑपरेशन सिंदूर, नतीजा वही, पीएम मोदी, अमित शाह से लेकर क्या है प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया का हौसला बढ़ाया है. एशिया कप जीत के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर, नतीजा वही, भारत जीत गया.. हमारे क्रिकेटरों को बधाई.”
अमित शाह ने एक्स पोस्ट में लिखा, “यह एक जबरदस्त जीत रही. हमारे खिलाड़ियों की जबरदस्त ऊर्जा ने एक बार फिर विरोधियों को धराशायी कर दिया. भारत नियति से विजेता है, चाहे मैदान खेल का हो या कोई और.”
खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी पाकिस्तान को चिढ़ाने वाला पोस्ट किया. मंडाविया ने एक्स पोस्ट पर लिखा, “सरहद पे भी हराया, मैदान पे भी हराया.”
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने हारिस रऊफ और जसप्रीत बुमराह की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “पाकिस्तान इसी तरह की सजा का हकदार है. इस फोटो में जसप्रीत बुमराह प्लेन गिरने का इशारा करते हुए नजर आ रहे थे. वहीं, हारिर रऊफ क्लीन बोल्ड थे.”
अमिताभ बच्चन ने लिखा, “जीत गए, अभिषेक बच्चन ने बढ़िया खेला. उधर जबान लड़खड़ाई और इधर बिना बैटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग किए लड़खड़ा दिया दुश्मन को. जय हिंद. जय भारत, जय मां दुर्गा.”
दरअसल बिगबी ने अभिषेक बच्चन इसलिए लिखा, क्योंकि हाल ही में पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर और कमेंट्रेटर शोएब अख्तर ने अभिषेक शर्मा की जगह बार-बार अभिषेक बच्चन कहा था.
पहले सिंदूर अब तिलक, सोशल मीडिया पर पाकिस्तान हुआ ट्रोल
भारत के फाइनल मैच के हीरो रहे तिलक वर्मा. जिन्होंने एक शानदार पारी खेलकर पाकिस्तान के हाथ से जीत छीन ली. सोशल मीडिया पर तिलक वर्मा को एशिया कप फाइनल का हीरो बताते हुए मीम्स और पोस्ट की बाढ़ है, लोगों ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए और कहा-“पहले हमने सिंदूर लगाया था और अब तिलक लगाया है.”