Breaking News Reports

देश की डेमोग्राफी बदले की साजिश, घुसपैठियों को नहीं दे सकते भारत:PM

लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के अलावा घुसपैठ का भी मुद्दा उठाकर आगाह किया. 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने कहा, षड़यंत्र के तहत, सोची समझी साजिश के तहत देश की डेमोग्राफी को बदला जा रहा है. एक नए संकट के बीज बोए जा रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने घुसपैठियों द्वारा देश की डेमोग्राफी बदलने पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे रोकने के लिए ‘हाई पावर डेमोग्राफी मिशन’ शुरू करने की घोषणा की.

देश की बहन बेटियों को निशाना बना रहे घुसपैठी: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान पोषित आतंकवाद के अलावा देश में हो रही घुसपैठियों के मुद्दे पर भी चिंता जाहिर की. पीएम मोदी ने कहा, “देश के सामने एक चिंता और चुनौती के संबंध में आगाह करना चाहता हूं. षडयंत्र के तहत, सोची समझी साजिश के तहत देश की डेमोग्राफी को बदला जा रहा है. एक नए संकट के बीज बोए जा रहे हैं. ये घुसपैठिए मेरे देश के नौजवानों की रोजी-रोटी छीन रहे हैं. ये घुसपैठिये मेरे देश की बहन-बेटियों को निशाना बना रहे हैं ये घुसपैठिए आदिवासियों के घरों में घुसकर उनकी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. ये देश सहन नहीं करेगा.”

राष्ट्र की सुरक्षा के लिए खतरा हैं घुसपैठी: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि “देश की सीमावर्ती इलाकों में डेमोग्राफी को एक साजिश की तरह बदल जा रहा है. जब सीमावर्ती क्षेत्रों में डेमोग्राफी में बदलाव होता है तब देश की सुरक्षा पर संकट होता है. कोई देश अपना देेश दूसरों के हवाले नहीं कर सकता है. इसके लिए हाईपावर डेमोग्राफी मिशन शुरू करने का फैसला किया है. ये मिशन डेमोग्राफी संकट को खत्म करने के लिए है.”

आपको बता दें कि मई से, कई राज्यों ने अवैध बांग्लादेशियों और रोहिंग्या प्रवासियों के खिलाफ नए सिरे से कार्रवाई शुरू कर दी है. सरकार ने संसद को बताया था कि भारत में 2 करोड़ अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या प्रवासी हैं.

125 जिलों से 20 जिलों पर सिमटा नक्सलवाद, बस्तर के नौजवान ओलंपिक जा रहे: पीएम मोदी

लाल किले से पीएम मोदी ने नक्सलवाद के बारे में सरकार की उपलब्धि बताई. पीएम मोदी ने कहा, “कभी 125 जिलों में नक्सलवाद अपनी जड़े जमा चुका था. माओवाद की चंगुल में हमारे जनजातीय क्षेत्र हमारे जनजातीय नौजवान फंसे हुए थे. आज 125 जिलों में कम होते होते हम 20 पर ले आए हैं. उन जनजातीय समाज की सबसे बड़ी हमने सेवा की है. एक जमाना था जब बस्तर को याद करते ही माओवाद, नक्सलवाद, बम बंदूक की आवाज सुनाई देती थी. उसी बस्तर में माओवाद नक्सल से मुक्त होने के बाद बस्तर के नौजवान ओलंपिक करते हैं.”

पीएम मोदी ने गर्व करते हुए कहा, “हजारों नौजवान भारत माता की जय बोलकर खेल के मैदान में उतरते हैं, जो क्षेत्र कभी रेड कॉरडोर के रूप में जाने जाते थे. वो आज विकास की ग्रीन कॉरिडोर बन रहे हैं, भारत के जिन क्षेत्र को लाल रंग से रंग दिया था हमने वहां संविधान, कानून और विकास का तिरंगा फहरा दिया है.”

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.