Breaking News India-Pakistan Viral Videos

आतंकिस्तान के क्रिकेटर भी जहरीले, पिटा पाकिस्तान

By Nalini Tewari

सिर्फ पाकिस्तानी सेना ही नहीं, पाकिस्तानी क्रिकेटर्स का हाव भाव भी किसी आतंकी से कम नहीं है. लगातार दूसरी बार भारत के हाथों हारने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ियों का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है. 

मैच के दौरान खुलेआम पाकिस्तानी क्रिकेटर ने किसी आतंकी की तरह बैट से बंदूक का इशारा करते हुए भारतीयों को दिखाया. तो वहीं बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे पाकिस्तानी खिलाड़ी ने इशारों में लड़ाकू विमानों को गिराने का इशारा किया, जिसके भारतीय दर्शक भड़क गए और विराट कोहली के नारे लगाकर पाकिस्तानी क्रिकेटर के खिलाफ हूटिंग की गई.

हद तो तब हो गई जब टीम को हारते हुए एक पाकिस्तानी पैनलिस्ट ने एक शो में ये कह डाला कि पाकिस्तानी लड़के (क्रिकेटर्स) फायरिंग कर दें तो मैच रुक जाएगा.

एशिया कप के दौरान पाकिस्तानियों की ये हरकत देश का चाल और चरित्र दोनों दिखा रहा है. वहीं कई भारतीय नेताओं में इस बात को लेकर गुस्सा है कि आखिर भारतीय टीम ने पाकिस्तान के साथ मैच खेला ही क्यों, जब सरहद पर हमारी सेना, पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन छेड़े हुए है.

मैदान पर तनाव, पाकिस्तानी क्रिकेटर ने बैट से बनाई बंदूक

एशिया कप में पाकिस्तान को लगातार दूसरी बार भारत ने पटखनी दी. लेकिन इस बार पाकिस्तानी क्रिकेटर्स ने फील्ड में कुछ ऐसी हरकत की है, जिससे सोशल मीडिया पर पाकिस्तानियों की थू-थू की जा रही है.

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए क्रिकेट मैच में एक विवादित घटना सामने आई. पाकिस्तानी क्रिकेटर साहिबजादा फरहान ने 50 रन पूरे करने पर अपने बैट से बंदूक का इशारा किया. 

इस हरकत ने सोशल मीडिया पर तूफ़ान मचा दिया और कई लोगों ने उनकी कड़ी आलोचना की. कुछ लोगों ने इस हरकत को पहलगाम आतंकी हमले से जोड़कर देखा. तो वहीं साहिबजादा की हरकत से पाकिस्तान की सोच सामने आ जाती है.

पाकिस्तानी गेंदबाज ने फाइटर जेट गिराने का इशारा किया

पिछले मैच में भारतीय टीम के हाथ न मिलाने और मैच में मात खाए पाकिस्तानी क्रिकेटर्स जब दूसरे मैच के लिए मैदान में उतरे तो उनका व्यव्हार एकदम निचले स्तर पर था. जिस वक्त भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने कुछ ऐसा किया जिससे बवाल खड़ा हो गया है. मैच के दौरान बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे हारिस रऊफ, भारतीय क्रिकेटर्स के चौकों-छक्कों से कुछ कुछ यूं बौखलाए कि फैन्स की ओर उंगलियों से 6 का इशारा किया. इतना ही नहीं रऊफ ने प्लेन गिरने वाले इशारे किए, जिसका वीडियो वायरल है. 

हारिस रऊफ की इस हरकत के बाद भारतीय फैन्स ने नाराजगी जाहिर की. फील्ड में फैन्स विरोट कोहली के नारे लगाने लगे, जिसके बाद हारिस रऊफ का संतुलन बिगड़ गया, जिससे उनका जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है.

भारतीय बल्लेबाज अभिषेक ने सिखाया हैरिस को सबक, मारपीट की नौबत आई

जब हारिस रऊफ गेंदबाजी करने आए तो बैटिंग अभिषेक शर्मा कर रहे थे. मैच में अभिषेक शर्मा ने पारी की शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बैटिंग की. मैच की पहली ही गेंद जो कि शाहीन शाह अफरीदी कर रहे थे, उस पर अभिषेक ने छक्का लगा दिया, इसके बाद किसी भी बॉलर को उन्होंने नहीं छोड़ा, पीटकर रख दिया. भारत के खिलाफ पारी का पांचवां ओवर हारिस रऊफ ने किया, यहे वहीं हारिस है जो बाउंड्री पर खड़ा होकर लड़ाकू विमान गिराए जाने का इशारा कर रहा था. 

हारिस के ओवर की आखिरी गेंद पर शुभमन गिल ने पुल शॉट मारते हुए चौका लगा दिया. बौखलाए हारिस रऊफ ने भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा के पास आकर कुछ कहा, जिसके बाद अभिषेक ने भी तगड़ा जवाब दे दिया और इशारे से उनके पास से नौ दो ग्यारह होने के लिए कह दिया. इस दौरान अभिषेक- हारिस रऊफ पर भारी नजर आए, वहीं दूसरी ओर बैटिंग कर रहे शुभमन गिल भी उनके सपोर्ट में पास खड़े हो जाते हैं. फिर अभिषेक और रऊफ में बस हाथापाई की नौबत आ जाती है. लेकिन अंपायर ने फौरन हारिस रऊफ को धक्का देकर दूर जाने को कहा.

हमने उनका इलाज कर दिया:अभिषेक शर्मा

मैच के बाद दिए इंटरव्यू में अभिषेक शर्मा ने बताया है कि हर एक बॉल पर पाकिस्तान की ओर से कमेंट आ रहा था. “मुझे लग रहा था कि कुछ ऐसा खेलना पड़ रहा है जो अच्छा नहीं है. आप हर गेंद पर कुछ पर्सनल अटैक कर रहे हो तो मुझे लगा कि जवाब देना जरूरी है. बैटिंग की मेरा तरीका है, मुझे लगा इसी से मैं उनका इलाज करूंगा. इसलिए मैंने और शुभमन गिल ने साझेदारी से तय किया कि इसका जवाब जीतकर ही देंगे.”

पाकिस्तानी पैनलिस्ट ने कहा मैच रोकने के लिए फायरिंग करनी होगी, हुआ ट्रोल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक टॉक शो के एंकर और पैनलिस्ट ने मैच रोकने के लिए हिंसा का सुझाव दिया. इस वीडियो को लेकर पाकिस्तान की कड़ी निंदा की जा रही है. कि पाकिस्तान की सोच में शांति नहीं हिंसा ही है.

शो में एक एंकर ने एक चौंकाने वाला सवाल पूछा, “सर अगर लड़के (पाकिस्तानी क्रिकेटर) यहां से जान मारें तो क्या हम जीत सकते हैं?” इस पर एक पैनलिस्ट ने हंसते हुए जवाब दिया, “मेरे ख्याल में या तो ये कर दें या कुछ लड़के फायरिंग ही कर देना इधर, मैच ही खत्म करो क्योंकि कन्फर्म है हम हारेंगे.”

कैप्टन सूर्य कुमार यादव ने छिड़का पाकिस्तान के जले पर नमक

इन तनावपूर्ण माहौल के बावजूद, भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 39 गेंदों में 74 रन की शानदार पारी खेली और शुभमन गिल के साथ मिलकर 105 रन की साझेदारी की. भारत ने 172 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया और दूसरा मैच भी जीत लिया. 

एक बार फिर से पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेटर्स ने हाथ नहीं मिलाया. पाकिस्तान पर लगातार दूसरी जीत के बाद जब सूर्य कुमार यादव प्रेसकॉन्फ्रेंस करने पहुंचे तो पाकिस्तान का मजाक उड़ गया. कैप्टन सूर्य कुमार यादव ने कहा, कि “भारतीय टीम के सामने पाकिस्तान को प्रतिद्वंदी कहना गलत है. पाकिस्तानी टीम कहीं नहीं टिकती है.”

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *