TheFinalAssault Blog Alert Breaking News शपथ के बीच आतंकियों ने मोदी को ललकारा, अमित शाह ने कहा बख्शेंगे नहीं
Alert Breaking News Conflict Islamic Terrorism Kashmir Terrorism

शपथ के बीच आतंकियों ने मोदी को ललकारा, अमित शाह ने कहा बख्शेंगे नहीं

Pilgrims bus fell ina gorge after being fired by terrorists in Reasi distt of Jammu region.

जिस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनका मंत्रिमंडल तीसरी बार देश की कमान संभालने के लिए राष्ट्रपति भवन में शपथ ले रहा था उसी वक्त जम्मू कश्मीर में हुआ है एक बड़ा आतंकी हमला. जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में आतंकियों ने श्रद्धालुओं को ले जा रही बस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी जिसे बस एक गहरी खाई में जा गिरी. इस घटना में नौ श्रद्धालुओें की मौत हुई है जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. ये बस रियासी के शिवखोड़ी से कटरा जा रही थी.

हमले के बाद खाई में गिरी श्रद्धालुओं की बस
पुलिस की शुरुआती तफ्तीश में पता चला है शाम करीब 6 बजे आतंकियों ने बस पर सबसे पहले फायरिंग की. अचानक हुई फायरिंग से ड्राइवर और सभी यात्रियों में चीख पुकार मच गई. गोली ड्राइवर को लगी जिससे बस नियंत्रित होकर खाई में गिर गई. रियासी की एसएसपी मोहिता शर्मा ने ड्राइवर को गोली लगने की पुष्टि की है. एसएसपी के मुताबिक, “आतंकियों की गोली से ड्राइवर घायल हो गया और बस में कंट्रोल खोल दिया और बस खाई में गिर गई. हादसे से में नौ लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं.” एसएसपी ने बताया कि बस के कई यात्रियों को रेस्क्यू कर लिया गया है. ज्यादातर श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के हैं. सुरक्षाबलों ने आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है. आतंकियों की तलाश की जा रही है. वही शिवखोड़ी मंदिर इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

दोषियों को नहीं बख्शेंगे: अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकी हमले के बारे में उप राज्यपाल से बात की है. अमित शाह ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है,”मामले में तीर्थयात्रियों पर हुए हमले की घटना से बहुत दुखी हूं. जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल और डीजीपी से बात की और घटना के बारे में जानकारी ली. इस कायराना हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें कानून के शिकंजे में लिया जाएगा.”

सुरक्षा के सारे दावे खोखले: मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आतंकी हमले को लेकर के एनडीए सरकार पर निशाना साधा है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि “जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी एनडीए सरकार शपथ ले रही है तो कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष देश में है. तब तीर्थ-यात्रियों को लेकर जा रही बस पर हुए आतंकवादी हमले में कम से कम 10 भारतीयों की जान चली गई है. हम पीड़ितों के मुआवजे की मांग कर रहे हैं. अभी तीन सप्ताह पहले ही पहलगाम में पर्यटकों पर गोलीबारी की गई थी और जम्मू-कश्मीर में कई आतंकवादी घटनाएं लगातार जारी हैं. मोदी (अब एनडीए) सरकार द्वारा शांति और सामान्य स्थिति लाने का सारा प्रचार खोखला साबित हो रहा है.”

30 मई को भी गिरी थी श्रद्धालुओं से भरी बस
रविवार को हुए हादसे से पहले भी 30 मई को यूपी से जा रही बस जम्मू सेक्टर के अखनूर में 150 फीट गहरी खाई में गिर गई थी.  हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि 69 लोग घायल हुए. इस बस में भी शिवखोड़ी जाने वाले यात्री थे. हालांकि उसे हादसे में ड्राइवर के लापरवाही को वजह बताया गया था पर रविवार के आतंकी हमले के बाद कहीं ना कहीं 30 मई को हुए हादसे पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

डीजीपी ने किया था आतंकियों पर खुलासा
हाल ही में जम्मू कश्मीर के डीजीपी आर आर स्वैन ने खुलासा किया था कि 70-80 विदेशी आतंकवादी कश्मीर में घुसपैठ कर चुके हैं. सभी आतंकी एलओसी पार लॉन्च पैड से आए हैं. डीजीपी ने आतंकियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि आतंकियों ने हाल ही में बिजली की आपूर्ति करने वाले बिजली के टावर को उड़ाने की कोशिश की थी. अब श्रीनगर स्थित सेना की 15वीं कोर के जनरल आफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने भी विदेशी आतंकियों को लेकर डीजीपी के आंकड़ों को सही बताया है. बारामूला में जनरल बिपिन रावत स्टेडियम में कारगिल के युद्ध वीरों के सम्मान समारोह के बाद लेफ्टिनेंट जनरल घई ने कहा है कि घाटी में 70- 80 विदेशी आतंकवादी सक्रिय हैं.

Exit mobile version