TheFinalAssault Blog Alert Breaking News डोडा में मुठभेड़ के बाद तीन आतंकी ढेर
Alert Breaking News Conflict Islamic Terrorism Kashmir Terrorism

डोडा में मुठभेड़ के बाद तीन आतंकी ढेर

By Akansha Singhal

जम्मू-कश्मीर के डोडा में सुरक्षाबलों से हुई मुठभेड़ में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया है. करीब छह घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की साझा टीम ने हथियार और गोला बारूद बरामद किए. 

इसी महीने की  11 और 12 तारीख को डोडा जिले में हुए दोहरे आतंकवादी हमलों के बाद सुरक्षा बलों ने अभियान तेज कर दिया था।

जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक, डोडा के गंडोह इलाके में बुधवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मुठभेड़ बजाद गांव में करीब 9:50 बजे शुरू हुई, जब पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया. 

11 जून को एक सैन्य शिविर पर हुए हमले में एक विशेष पुलिस अधिकारी और पांच सैनिक घायल हो गए थे. वहीं, दूसरी घटना में आतंकवादियों ने पुलिस शिविर पर हमला कर एक पुलिस अधिकारी को घायल कर दिया था. 

बुधवार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने पुष्टि की है कि तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है. सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों और उनके स्थानीय सहयोगियों को पकड़ने के लिए समन्वित अभियान शुरू कर दिया 

आतंकवादियों को आश्रय और भोजन प्रदान करने वाले तीन स्थानीय लोगों को भी हिरासत में लेने की खबर है. 

हाल के आतंकवादी हमलों के मद्देनजर, सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है और आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। स्थिति पर कड़ी नजर रखते हुए, सुरक्षा बलों ने अपने अभियान को जारी रखा है. स्थानीय लोगों को सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की सलाह दी गई है. 

Exit mobile version