इजरायल और हमास के बीच युद्ध समाप्त होने को चल रही शांति वार्ता को एक बड़ा झटका लग सकता है. राफा (दक्षिणी गाजा) में छह इजरायली बंधकों के शव मिले हैं. इनमें से एक इजरायली अमेरिका का नागरिक है. इन सभी को पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने अगवा कर लिया था.
जानकारी के मुताबिक, हमास के आतंकियों ने इन सभी छह बंधकों को राफा की एक टनल में रखा हुआ था. इजरायली डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) के टनल में पहुंचने से कुछ समय पहले ही आतंकियों ने इन छह बंधकों को मौत के घाट उतार दिया.
छह बंधकों के शव मिलने से पूरे इजरायल में गुस्सा है और लोग प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से हमास से जल्द से जल्द युद्धविराम की मांग कर रहे हैं. हालांकि, अभी तक घटना पर नेतन्याहू की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. इजरायल के राष्ट्रपति इसाक हेर्जोग ने जरूर कहा है कि बंधकों के शव मिलने से पूरा देश ‘बिखर’ गया है.
आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने बंधकों के शव मिलने के बारे में जानकारी मुहैया कराई है. ये भी बात सामने आई कि पहले एक बंधक को आईडीएफ ने सकुशल हमास के चंगुल से रिहा कर लिया था. उसी दौरान ये जानकारी मिली कि करीब में है छह अन्य बंधकों को हमास ने टनल में छिपा कर रखा हुआ है.
इजरायली सैनिकों जब तक टनल तक पहुंचे, हमास के आतंकियों ने बंधकों को मार डाला. माना जा रहा है कि पिछले 11 महीने से हमास ने इन छह बंधकों को राफा की इसी टनल में छिपाया हुआ था.
जिन बंधकों के शव मिले हैं, उनकी पहचान कार्मेल गट, हर्स गोल्डबर्ग पोलिन (इजरायरी अमेरिकी), ईडन येरुसलमी, एलेक्जेंडर लोबोनोव, अलमोग सरुसी और ओरी डेनिनों के तौर पर हुई है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि “मैं तबाह और क्रोधित हूं.’ बाइडेन ने हालांकि, कहा कि बाकी बंधकों को छुड़ाने के प्रयास जारी रखेंगे. क्योंकि अभी भी 97 इजरायली बंधक हमास के कब्जे में है.
7 अक्टूबर को हमास ने दक्षिण इजरायल में बड़ा आतंकी हमला कर 1200 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था और 250 लोगों को बंधक बना लिया था.
हमास के हमले के बाद इजरायल ने गाजा में युद्ध छेड़ रखा है. इस जंग में अब तक करीब 40 हजार फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं और घायलों का आंकड़ा एक लाख पहुंचने जा रहा है.
नेतन्याहू ने साफ कह दिया है जब तक सभी बंधकों को हमास की कैद से रिहा नहीं करा लिया जाता, युद्ध जारी रहेगा. इसी साल जून के महीने में आईडीएफ ने भीड़-भाड़ वाले नुसरीत कैंप में एक हैरतअंगेज मिशन में चार बंधकों को सकुशल रिहा करा लिया था. लेकिन इस ग्राउंड ऑपरेशन में 250 से भी ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई थी. (‘जर्नलिस्ट’ के घर में कैद थे इजरायली बंधक ?)
हालांकि, अमेरिका, कतर और मिस्र जैसे देश शांति वार्ता के लिए प्रयासरत हैं.
Alert
Breaking News
Middle East
War
राफा टनल से छह बंधकों के शव बरामद, इजरायल सदमे में
- by Neeraj Rajput
- September 1, 2024
- Less than a minute
- 4 months ago