- राहुल गांधी ने हाथ में लिया चाइनीज ड्रोन: ड्रोन फेडरेशन इंडिया
राहुल गांधी के ड्रोन तकनीक के विकास को लेकर लगाए गए आरोपों पर ड्रोन फेडरेशन इंडिया के प्रेसिंडेंट स्मित शाह ने पलटवार किया है. स्मित शाह ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में प्रतिबंधित ड्रोन का इस्तेमाल किया. स्मित शाह ने राहुल गांधी पर सवाल उठाते हुए कहा, “राहुल ने अपने हाथ में प्रतिबंधित चीनी ड्रोन लिया हुआ था और उसे संभावित रेड जोन में उड़ाया, जिसके लिए संभवत उनके पास कोई इजाजत भी नहीं थी.”
- ड्रोन मामले में तेजी से बढ़ रहा है भारत: स्मित शाह
ड्रोन फेडरेशन इंडिया के अध्यक्ष स्मित शाह ने लोकसभा में राहुल गांधी के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी, जिसमें राहुल गांधी ने कहा था कि ड्रोन तकनीक में भारत के प्रतिद्वंदी देश आगे निकल गए हैं. स्मित शाह बोले, “राहुल गांधी का कथन तथ्य आधारिक नहीं है. भारत सरकार ने न सिर्फ साल 2021 में ड्रोन की अहमियत को पहचान लिया था, बल्कि देश का इकोसिस्टम आज ड्रोन मामले में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है.”
- गुरदासपुर में लो इंटेसिटी धमाका, पंजाब में हाईअलर्ट
पंजाब के गुरदासपुर में डेरा बाबा नानक इलाके में सोमवार रात एक पुलिसकर्मी के घर के बाहर हुआ धमाका. धमाके के बाद मचा हड़कंप. मौके पर पहुंचे आला अधिकारी. एसएसपी ने कहा, धमाका कम तीव्रता का था. धमाके के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है. पंजाब में हाल ही में कई लो इंटेंसिटी ब्लास्ट और ग्रेनेड हमलों की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे सुरक्षा एजेंसियां हाईअलर्ट हैं.
- नोबेल विजेता ने बांग्लादेश को बनाया आतंकी राज्य, लौटूंगी तो बदला लूंगी: शेख हसीना
बांग्लादेश में बढ़ती आतंकी गतिविधियों की निंदा शेख हसीना ने निंदा की. पुलिसकर्मियों की विधवाओं से वर्चुअल बातचीत में शेख हसीना ने कहा, “नोबेल पुरस्कार विजेता यूनुस ने देश को एक ‘टेररिस्ट स्टेट’ में तब्दील कर दिया है. मैं लौटूंगी और हमारे पुलिसकर्मियों की मौतों का बदला लूंगी.” दरअसल छात्र आंदोलन के दौरान सिराजगंज में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया गया था. वहां दर्जनभर से अधिक पुलिस अधिकारी मारे गए और कुछ के शवों को जला दिया गया था.
- सार्क को शुरु करने के लिए बांग्लादेश ने मांगा भारत से समर्थन
बांग्लादेश के विदेश सलाहकार तौहीद हुसैन ने मस्कट में भारत से सार्क को पुनर्जीवित करने और गंगा जल समझौते की नवीनीकरण पर चर्चा शुरू करने के लिए समर्थन मांगा. बांग्लादेश के साथ-साथ नेपाल भी चाहता है कि क्षेत्रिय सुरक्षा के लिए सार्क एक बार फिर से सक्रिय किया जाना चाहिए लेकिन पाकिस्तान के आतंकवाद फैलाने के चलते भारत ने सार्क से हाथ खींच रखे हैं.
- छात्रा की मौत पर कूटनीतिक तरीके से काम कर रहे: नेपाल के पीएम
ओडिशा के केआईआईटी में एक नेपाली छात्रा की मौत और तमाम छात्रों को छात्रावास से बाहर निकाले जाने के मुद्दे का नेपाल के पीएम केपी शर्मा ने संज्ञान लिया है. के पी ओली ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- “सरकार इस मामले पर कूटनीतिक तरीके से काम कर रही है और संबंधित अधिकारियों के संपर्क में है. दूतावास कर्मी नेपाली छात्रों की काउंसलिंग करेंगे. यह व्यवस्था भी की गई है कि अगर कोई छात्र छात्रावास में रहना या घर लौटना चाहते हैं तो उन्हें सुविधा प्रदान की जाए.”
- लेबनान में घूम रहे हमास चीफ को इजरायल ने मार गिराया
दक्षिणी लेबनान में खुलेआम घूम रहे हमास के चीफ मोहम्मद शाहीन को इजरायली सेना ने मार गिराया. एक इजराइली ड्रोन ने हमास चीफ मोहम्मद शाहीन पर अटैक किया. यह हमला उस समय हुआ जब इजरायल को एक संघर्षविराम समझौते के तहत दक्षिणी लेबनान से पूरी तरह से पीछे हटना था. इजरायली सेना ने शाहीन पर ‘लेबनानी क्षेत्र से इजरायली नागरिकों पर हाल ही में किए गए आतंकी हमलों की योजना बनाने का भी आरोप लगाया.
- यूरोप के नेताओं की बैठक से पहले मैक्रों और ट्रंप में बातचीत
फ्रांस में होने वाली यूरोपीय नेताओं की बैठक से पहले फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत की है. यह बातचीत यूरोप की इमरजेंसी बैठक से पहले हुई, जो यूक्रेन संकट पर है. इस बातचीत में रूस-यूक्रेन को लेकर बातचीत हुई है. रूस और अमेरिका की बढ़ती नजदीकी से यूरोपीय देश चिंतित हैं कि ट्रंप, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कहीं कोई बड़ी छूट न दें दे. हाल ही में अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने ये भी कहा था कि “यूरोप के देश अब खुद अपनी सुरक्षा करें.”
- यूक्रेन में सैनिक भेजने के लिए हम तैयार हैं: कीर स्टार्मर
ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर ने कहा है कि “यूक्रेन की संप्रभुता की मिलकर रक्षा करनी चाहिए. यूक्रेन की रक्षा के लिए ब्रिटेन हर संभव मदद करेगा. पीएम स्टार्मर ने एक लेख में लिखा कि ब्रिटेन पहले ही यूक्रेन को सालाना तीन अरब पाउंड की सैन्य सहायता देने का वादा कर चुका है.” स्टार्मर ने कहा, “रूस अब भी युद्ध कर रहा है और यूक्रेन अपनी आजादी के लिए लड़ रहा है, हमें हर संभव मदद जारी रखनी होगी ताकि यूक्रेन मजबूत स्थिति में रहे.यूक्रेन में शांति समझौते को मजबूत करने के लिए जरूरत पड़ने पर अपने सैनिक भेजने के लिए तैयार हैं.”
- आईडीएफ ने हिजबुल्लाह की सुरंग तबाह की
इजरायली सेना की ‘माउंटेन ब्रिगेड’ ने माउंट डोव पर हिजबुल्ला के भूमिगत ठिकाने पर अटैक किया. आईडीएफ ने सोमवार को बताया कि यह सुरंग हिजबुल्ला की राडवान इकाई की थी और इसमें लड़ाई के उपकरण और रहने के कमरे थे. कई मीटर में फैली इस सुरंग को माउंटेन ब्रिगेड ने कुछ सप्ताह पहले आईडीएफ की याहलोम लड़ाकू इंजीनियरिंग इकाई के साथ मिलकर खोजा था.