- शेख हसीना का विमान हिंडन में, तो अवैध प्रवासियों को विमान अमृतसर में क्यों : सीएम भगवंत मान
शनिवार और रविवार को अमेरिका से अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर आ रहे 2 विमानों को अमृतसर में उतारा जाएगा. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने का साजिश कर रही है. मान ने कहा, “जब अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में सरकार बनी तो डिपोर्ट करना शुरू हो गया है. डिपोर्ट किए गए लोगों के लेकर पहले पहला विमान आया और अब दूसरा विमान भी आ रहा है और कहा जा रहा है कि वो विमान भी अमृतसर में ही उतरेगा.” भगवंत मान ने कहा लेकिन अमृतसर में ही विमान क्यों उतरेगा, जब शेख हसीना भागती हैं, तो उनका विमान हिंडन में उतरता है, तो अमेरिकी विमान अमृतसर में क्यों उतारा जा रहा, जबकि दुश्मन देश पाकिस्तान पास में है.
- कंबोडिया पहुंचे आईएनएस सुजाता और आईसीजीएस वीरा
भारतीय नौसेना का पहला प्रशिक्षण स्क्वॉड्रन कंबोडिया पहुंचा. आईएनएस सुजाता और आईसीजीएस वीरा से युक्त प्रथम प्रशिक्षण स्क्वाड्रन (1टीएस) के जहाज दक्षिण पूर्व एशिया में स्क्वाड्रन की लंबी दूरी की प्रशिक्षण तैनाती के तहत सिहानोकविले बंदरगाह पर पहुंचे. कंबोडिया की समुद्री एजेंसियों के प्रतिनिधियों द्वारा जहाजों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. 17 फरवरी तक बंदरगाह पर रहने के दौरान, जहाज भारतीय नौसेना और रॉयल कंबोडियन नेवी (आरसीएन) के बीच सहयोग और अंतर-संचालन को बढ़ाने के उद्देश्य से कई गतिविधियों में शामिल होंगे.
- पुलवामा हमले के 6 साल, पीएम ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
पुलवामा आतंकी हमले की छठीं बरसी पर पीएम मोदी ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को याद किया. पीएम मोदी ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा 2019 में पुलवामा में खोए साहसी नायकों को श्रद्धांजलि. आने वाली पीढ़ियां उनके बलिदान और राष्ट्र के प्रति अटूट समर्पण कभी नहीं भूलेंगी. 14 फरवरी 2019 को आत्मघाती हमले में भारत ने अपने 40 वीर जवानों को खो दिया था.
- ये हम तय करेंगे कि किन मीडिया संस्थानों को एंट्री मिलेगी: व्हाइट हाउस
पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक समाचार एजेंसी के पत्रकार को जाने से रोक दिया गया. पत्रकार की एंट्री न किए जाने के बाद शुरु हुआ विवाद. विवाद को लेकर व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा, ‘हम यह तय करेंगे कि किन मीडिया संस्थानों को राष्ट्रपति से सवाल पूछने की अनुमति होगी.’ ये विवाद तब शुरु हुआ जब मीडिया संस्थान ने मैक्सिको की खाड़ी को अमेरिका की खाड़ी कहना स्वीकार नहीं किया था.
- रूस ने चेरनोबिल न्यूक्लियर संयंत्र पर हमला नहीं किया: क्रेमलिन
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने यूक्रेन के उन आरोपों को खारिज कर दिया है, जिसमें यूक्रेन ने कहा था कि रूस ने ड्रोन से चेरनोबिल परमाणु संयंत्र पर अटैक किया. दिमित्री पेसकोव ने कहा, परमाणु सुविधाओं पर हमला नहीं किया गया और यूक्रेन का इस तरह का दावा गलत और बेबुनियाद है. यूक्रेनी सरकार के कुछ लोग शांति प्रक्रिया की शुरुआत के खिलाफ हैं और ऐसे लोग इसे बाधित करने के लिए सब कुछ करेंगे.
- यूएन की परमाणु एजेंसी ने की हमले की पुष्टि
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने दावा किया है, कि रूसी ड्रोन ने चेरनोबिल परमाणु संयंत्र की सुरक्षा ढांचे को निशाना बनाया. यह हमला कीव क्षेत्र में रात के वक्त किया गया. जेलेंस्की के मुताबिक, ड्रोन में बड़ी मात्रा में विस्फोटक था, जिससे संयंत्र की संरचना को नुकसान पहुंचा और हमले के बाद आग लग गई. संयुक्त राष्ट्र की परमाणु एजेंसी ने भी हमले की पुष्टि की.
- बांग्लादेश में फिलिस्तीनी राजदूत ने ट्रंप को बताया भड़का हुआ सांड
बांग्लादेश में फिलिस्तीन के राजदूत युसूफ रमजान के बिगड़े बोल. फिलिस्तीनी नागरिकों को दूसरे देश में बसाने के ट्रंप के प्रस्ताव को मजाक बताया है. यूसुफ रमजान का कहना है कि ट्रंप भड़के हुए सांड की तरह फैसला कर रहे हैं, जो नीतिगत रूप से सही नहीं है.फिलिस्तीनी राजदूत ने कहा, ट्रंप जिस तरीके का रवैया अपना रहे हैं, उससे वहां शांति की बजाय और ही ज्यादा लोग भड़केंगे. ट्रंप यह नहीं जान पा रहे हैं कि गाजा के लोग क्या चाहते हैं
- पाकिस्तान के क्वेटा में धमाका, 9 की मौत
पाकिस्तान के क्वेटा शहर के हरनाई इलाके में हुआ है धमाका. धमाके में 9 मजदूरों की मौत हो गई. ये ब्लास्ट उस वक्त हुआ जब सभी मजदूर काम पर जा रहे थे. सभी मजदूर कोयला खदान के कर्मचारी थे. हमले के पीछे बीएलए को जिम्मेदार बताया जा रहा है.
- मिसाइल प्रोग्राम में ईरान की मदद कर रहा है चीन
इजरायल के हमले के बाद तबाह हुए मिसाइल उत्पादन क्षमता को चीन की मदद से ईरान फिर से खड़ा कर रहा है. जहाज ट्रैकिंग डेटा से पता चला है कि चीन ईरान को उसके मिसाइल प्रोग्राम के लिए 1,000 टन केमिकल्स भेज रहा है. ये केमिकल्स दो जहाजों से ईरान जाने हैं जिसमें से एक ईरानी बंदरगाह बंदर अब्बास तक पहुंच गया है.
- धमकी के आगे झुका हमास, करेगा बंधकों को रिहा
अमेरिका और इजरायल की धमकी के आगे झुका हमास. शनिवार को बंधकों की रिहाई करने का आश्वासन दिया. सोमवार को हमास ने गाजा में राहत सामग्री नहीं पहुंचाने समेत कई अन्य आरोप लगाकर कहा था कि इजरायल समझौते का उल्लंघन कर रहा है और इस कारण वह शनिवार को होने वाली तीन और बंधकों की रिहाई टाल रहा है.