- कुछ लोग परिपक्व दिखने के लिए विदेश नीति की बातें करते हैं, पीएम मोदी का राहुल गांधी पर कटाक्ष: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी और विपक्ष पर विदेश नीति को लेकर पलटवार किया और उन्हें किताबें पढ़ने की सलाह दी. पीएम मोदी ने राहुल गांधी के सोमवार को दिए बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा- कुछ लोगों को विदेश नीति के बारे में कोई भी बयान दे देते हैं, चाहे उन्हें इसकी कोई जानकारी न हो. परिपक्व दिखने के लिए विदेश नीति की बातें कहते हैं. चाहे कुछ जानते न हों, चाहे इससे देश को कुछ भी नुकसान हो. पीएम मोदी की बातें सुनकर संसद में बैठे एस जयशंकर भी मुसकुराने लगे. सोमवार को राहुल गांधी ने चीन और अमेरिका को लेकर विदेश मंत्रालय और मोदी सरकार को घेरा था.
- भूटान नरेश संग पीएम मोदी का महाकुंभ भ्रमण: भूटान नरेश के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार यानि आज प्रयागराज में महाकुंभ मेला का भ्रमण करेंगे. सुबह तकरीबन 11 बजे पीएम मोदी संगम में पवित्र स्नान करेंगे और मां गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे. पीएम मोदी गंगा स्नान करने के लिए निषादराज फ्रूट से संगम पहुंचेंगे. संगम पूजन, आरती और स्नान के बाद सेक्टर 6 में लगाए गए स्टेट पवेलियन का अवलोकन करेंगे. पीएम मोदी नेत्र कुंभ भी जा सकते हैं. 12 बजकर 30 मिनट पर प्रयागराज से वायुसेना के विमान से पीएम मोदी की दिल्ली वापसी है.
- गुणवत्ता आश्वासन सम्मेलन का आयोजन करेगी भारतीय नौसेना: भारतीय नौसेना 07 फरवरी, 2025 को दिल्ली के मानेकशॉ कन्वेंशन सेंटर में गुणवत्ता आश्वासन सम्मेलन का आयोजन करेगी. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, इस कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य भारत के रक्षा विनिर्माण इकोसिस्टम को आगे बढ़ाने के लिए एक रणनीतिक मंच प्रदान करना है. यह सम्मेलन रक्षा और सबमरीन बनाने वाली संस्थाओं के बीच बातचीत को बढ़ावा देने तथा सहयोग को विस्तार देने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है.
- मुखबिरी के शक में की थी नक्सलियों ने 2 लोगों की हत्या, मृतकों में पूर्व नक्सली भी शामिल: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 2 ग्रामीणों की हत्या में हुआ है खुलासा. नक्सलियों ने मुखबिरी होने के शक में 2 ग्रामीणों की हत्या की थी. मारे गए लोगों में से एक नक्सलियों का पूर्व साथी था और सरेंडर करके मुख्य धारा में लौट गया था. घटनास्थल पर माओवादियों की जगरगुंडा एरिया कमेटी द्वारा जारी एक पर्चा मिला है, जिसमें दोनों मृतकों पर पुलिस मुखबिर के तौर पर काम करने का आरोप लगाया गया है.
- यूक्रेन से जो खनिज मांग रहे ट्रंप, उसपर रूस का है कब्जा: अमेरिकी पैसों के बदले ट्रंप ने यूक्रेन से मांगा है खनिज. साल 2023 की एक रिपोर्ट के मुताबिक- यूक्रेन के सभी खनिजों का अनुमानित मूल्य 15 ट्रिलियन डॉलर है, इसमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा भंडार दोनेत्स्क, लुहांस्क और निप्रॉपेट्रोस में हैं. इन इलाकों के ज्यादातर क्षेत्र रूसी सेना के कब्जे में हैं. अगर जेलेंस्की ट्रंप से खनिजों की डील करते हैं, तो उन्हें खनिज क्षेत्रों पर कब्जा करना पड़ेगा.
- एल सल्वाडोर का ट्रंप को ऐसा ऑफर, जिसे सुन रूबियो भी चकरा गए: एल सल्वाडोर पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो को सल्वाडोर के राष्ट्रपति ने दिया है एक ऑफर. ऑफर कैदियों से जुड़ा हुआ है. राष्ट्रपति नायब बुकेले ने कहा है कि “ट्रंप अगर चाहें तो अमेरिकी जेलों में बंद कैदियों को अल सल्वाडोर की जेल में बंद किया जा सकता है. हम अपनी जेलों में अमेरिका के सजायाफ्ता कैदियों को लेंगे. और इस काम के लिए अमेरिका से पैसे लेंगे.”
- सीरिया के बफर जोन में इजरायल बना रहा सैन्य अड्डे, सैटेलाइट इमेज से खुलासा: सीरिया के बफर जोन में कब्जे के बाद इजरायल बना रहा है सैन्य अड्डा. सैटेलाइट तस्वीरों से ये खुलासा हुआ है. सैटेलाइट तस्वीरों में बफर जोन के अंदर उस समय में निर्मित छह साइट नजर आ रहे हैं. इसके अलावा एक और सैन्य अड्डा बफर जोन के बाहर और सीरियाई क्षेत्र के अंदर बनाया जा रहा है. इन साइटों के पास सड़क निर्माण को भी देखा गया है. यह सड़क इजरायल को सीरिया के बफर जोन में स्थित इन सैन्य अड्डों से जोड़ रही है.
- अमेरिका ने दिखाया सीक्रेट लेजर हथियार, समंदर में दुश्मनों की खैर नही: अमेरिका ने सबमरीन से ड्रोन को तबाह करने वाले लेजर फायर की सीक्रेट तस्वीर जारी की है. लेजर हथियार का नाम हेलिओस है. हेलिओस को लॉकहीड मार्टिन ने यूएस नेवी के साथ मिलकर बनाया है. हेलिओस यानि ‘हाई एनर्जी लेजर विद इंटीग्रेटेड ऑप्टिकल-डैज़लर एंड सर्विलांस. इस लेजर वेपन को यूएसएस प्रीबल अर्ले बर्क क्लास विध्वंसक से फायर किया गया. इस हथियार को ड्रोन से खतरों से निपटने के लिए खास तौर पर तैयार किया गया है.
- चीन की विशालकाय ड्रोन पनडुब्बी की पहली तस्वीर: अमेरिका की धमकियों के बीच चीन की शक्तिशाली और विंध्वसक सीक्रेट ड्रोन सबमरीन की तस्वीरों ने हड़कंप मचा दिया है. सैटेलाइट इमेज से खुलासा हुआ है कि ये दुनिया की सबसे लंबी सबमरीन है, जिसे दक्षिणी चीन के गुआंगझोउ शिपयार्ड में देखा गया है. इन पनडुब्बी की अनुमानित लंबाई 148 फीट और चौड़ाई 15 फीट है. ये नई टाइप की पनडुब्बी है, जो ड्रोन को लॉन्च करने में सक्षम है. नई पनडुब्बी को 2019 में शंघाई के जियांगन शिपयार्ड में लॉन्च की गई दुनिया की पहली सेललेस पनडुब्बी के प्रोटोटाइप पर आधारित माना जा रहा है.
- स्वीडन के स्कूल में फायरिंग से हड़कंप, 10 लोगों की मौत: कुरान जलाने वाले मोमिका की हत्या के बाद स्वीडन एक बार फिर चर्चा में हैं. स्वीडन के स्कूल में ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है. जिसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया है. पुलिस ने स्थानीय लोगों से स्कूल से दूर रहने को कहा है. फायरिंग के ये घटना स्वीडन के ओब्रेरो शहर की है. स्वीडन के जस्टिस मिनिस्टर गुन्नार स्ट्रोमर ने स्वीडिश मीडिया से बताया, “ओरेब्रो में हिंसा की खबरें बेहद गंभीर हैं. कार्रवाई की जा रही है.
- लाहौर में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज, इमरान खान की पार्टी का विरोध मार्च, बिगड़ेंगे हालात?: 8 फरवरी को बिगड़ सकते हैं पाकिस्तान के हालात. जेल में बंद पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी निकालेगी विरोध मार्च तो इसी दिन लाहौर में शुरु हो रही है त्रिकोणीय क्रिकेट सीरीज. पाकिस्तान में आठ फरवरी से शुरू होने जा रही त्रिकोणीय क्रिकेट सीरीज से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीमों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लाहौर में सेना के जवान और रेंजर्स तैनात किए गए.
Current News
खबरें फटाफट: जानना जरूरी है!
- by TFA Desk
- February 5, 2025
- Less than a minute
- 4 weeks ago

TFA Desk
editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.