- पूर्व सैनिक के परिवार से मिले नेता, आतंकियों ने की थी हत्या
कुलगाम में आतंकियों द्वारा मारे गए पूर्व सैन्य कर्मी मंजूर अहमद वागे के परिवारवालों से कई नेताओं ने मुलाकात की. बीजेपी नेता रविन्द्र रैना और के सुशील शर्मा के अलावा पीडीपी की इल्तिजा मुफ्ती और एनसी के इमरान नबी डार ने परिवार से बातचीत की. सोमवार को आतंकियों ने पूर्व सैन्य कर्मी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी. रविन्द्र रैना ने पाकिस्तान को जिम्मेदार बताते हुए कहा, पाकिस्तान ने एक गिरोह तैयार किया है जो निर्दोष और निहत्थे नागरिकों को निशाना बना रहा है क्योंकि वो लोग जम्मू-कश्मीर में शांति और विकास से निराश है.
- 13 साल की भतीजी को बचाने के लिए गोलियों से छलनी हुए थे पूर्व सैनिक
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में सोमवार को आतंकवादियों ने पूर्व सैन्यकर्मी मंजूर अहमद वागे की गोली मारकर हत्या कर दी थी और उनकी पत्नी के अलावा 13 साल की भतीजी को घायल कर दिया था. पिस्तौल से लैस 2 आतंकवादी बीहीबाग में मंजूर अहमद वागे के आवास पर पहुंचे थे और उनके परिवार के सदस्यों पर गोलियां चलाई थीं. प्रादेशिक सेना के पूर्व सदस्य वागे ने अपनी भतीजी को गोलियों से बचाने के लिए खुद गोलियां खाईं. तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन पूर्व सैनिक को बचाया नहीं जा सका. टीआरएफ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. जांच एजेंसियों ने घाटी में तकरीबन 500 लोगों को हिरासत में लिया है.
- एआई के क्षेत्र में भारत को होना चाहिए अग्रणी, अपने पुराने बयान से यूटर्न
भारत-अमेरिकी रिसर्चर सुचिर बालाजी की संदिग्ध मौत के मामले में घिरे ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने भारत पहुंचकर अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की. एआई के क्षेत्र में अपने पुराने बयान से पल्ला झाड़ते हुए सैम ऑल्टमैन ने कहा है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में भारत अग्रणी बन सकता है. सैम ऑल्टमैन ने भारत को उनकी कंपनी ओपनएआई का वैश्विक स्तर पर दूसरा सबसे बड़ा बाजार बताया है. इससे पहले सैम ऑल्टमैन ने साल 2023 में कहा था कि एआई के क्षेत्र में भारत की संभावनाओं को निराशाजनक बताया था.
- पाकिस्तान-चीनी भाई भाई, नहीं टूटेगी ये दोस्ती- जरदारी
चीन पहुंचे पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने पाकिस्तान में चीनियों की हत्या मामले पर सफाई दी. शी जिनपिंग से मुलाकात के दौरान जरदारी ने पाकिस्तान को चीन का पक्का दोस्त बताते हुए कहा- दुनिया में चाहे कितना भी आतंकवाद हो, कितने भी मुद्दे क्यों न सामने आएं, वो हमेशा चीन के लोगों के साथ खड़े रहेंगे, पाकिस्तान के लोग चीन के साथ हैं. जरदारी ने कहा, कई शक्तियां चीनी भाइयों पर हमला करके दोनों देशों के बीच संबंधों को बिगाड़ने की कोशिश कर रही हैं. वहीं शी जिनपिंग ने भी कहा-‘चीन और पाकिस्तान के बीच मजबूत दोस्ती है और वे सदाबहार रणनीतिक सहयोगी साझेदार हैं.’
- शेख हसीना को भारत से ढाका लाने की कानूनी प्रक्रिया तेज- अंतरिम सरकार
पिछले साल 5 अगस्त से भारत में रह रहीं शेख हसीना को बांग्लादेश लाने की कोशिश कर रही है अंतरिम सरकार. अंतरिम सरकार के गृह सलाहकार जहांगीर आलम चौधरी ने अपने ताजा बयान में कहा, हम उन लोगों को वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं, जिन पर इंटरनेशनल क्राइम ट्रिब्यूनल में मानवता के खिलाफ अपराध के मुकदमे चल रहे हैं.बांग्लादेश के इंटरनेशनल क्राइम ट्रिब्यूनल ने शेख हसीना और उनके कई पूर्व कैबिनेट मंत्रियों, सलाहकारों, सैन्य और नागरिक अधिकारियों के खिलाफ ‘मानवता के खिलाफ अपराध और नरसंहार’ के आरोपों में गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं.
- ट्रंप के गाजा पर कब्जे वाले बयान पर क्या बोला मिस्र और फिलिस्तीन?
ट्रंप के गाजा पर कब्जे वाले बयान के बाद फिलिस्तीन के प्रधानमंत्री मोहम्मद मुस्तफा और मिस्र के विदेश मंत्री ने मुलाकात की. मीटिंग के बाद फिलिस्तीन और मिस्र ने अपने एक संयुक्त बयान में दोनों देशों ने फिलिस्तीनी लोगों को गाजा से बाहर निकाले बिना ही क्षेत्र का पुनर्निर्माण करने का आह्वान किया. बयान में डोनाल्ड ट्रंप पर सीधा निशाना नहीं साधा गया है लेकिन यह जरूर कहा गया कि अंतरराष्ट्रीय समुदायों के सहयोग से फिलिस्तीनी लोगों को बिना बाहर निकाले ही गाजा का पुनर्निर्माण किया जाएगा.
- ट्रंप का बयान क्षेत्र में आग भड़काने वाला: हमास नेता
हमास ने ट्रंप के बयान पर नाराजगी जताई. हमास के सीनियर नेता समी अबू जुहरी ने कहा कि, गाजा पर कब्जा करने की इच्छा वाला ट्रंप का का बयान बेहद घटिया है. इस तरह का कोई भी विचार क्षेत्र में आग भड़का सकता है. हमारा मानना है कि यह योजना क्षेत्र में तनाव बढ़ाने वाली है क्योंकि गाजा के लोग कभी इसे स्वीकार नहीं करेंगे. हमास ने ये भी कहा- गाजा में नरसंहार और विस्थापन के अपराध के लिए सिर्फ इजरायल जिम्मेदार है, डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल को सजा देने की जगह इनाम दिया है. हम ट्रंप के उन बयानों को खारिज करते हैं.
- अफगानिस्तानी महिला पत्रकार के सवाल पर खीज गए ट्रंप, बोले, कुछ समझ नहीं आया
बेंजामिन नेतन्याहू और डोनाल्ड ट्रंप के ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक महिला अफगानी पत्रकार ने जब डोनाल्ड ट्रंप से फिलिस्तीन और तालिबान पर सवाल किया तो ट्रंप ने पत्रकार पर कटाक्ष कर दिया. पत्रकार ने पूछा कि अफगानिस्तान के लिए उनके पास क्या पुख्ता प्लान है. मैं भी अफगानिस्तान की एक पीड़ित हूं. तो डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- “आपकी आवाज बहुत अच्छी है, आप अच्छे उच्चारण के साथ इंग्लिश बोलने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन मुझे एक शब्द समझ में नहीं आया. गुड लक एंड लिव इन पीस.”
- रूस-यूक्रेन में 150-150 सैनिकों की अदला बदली
संयुक्त अरब अमीरात की मध्यस्थता से एक बार फिर रूस और यूक्रेन के बीच बंदी सैनिकों की अदला बदली हुई है. रूस ने यूक्रेन के 150 और यूक्रेन ने रूस के 150 सैनिकों को रिहा किया है. रूसी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक- 150 रूसी सैनिकों को कीव शासन द्वारा नियंत्रित क्षेत्र से वापस लाया गया. सभी रूसी सैनिक बेलारूस गणराज्य के क्षेत्र में हैं, जहाँ उन्हें आवश्यक मनोवैज्ञानिक और चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है और उन्हें अपने रिश्तेदारों से संपर्क करने का अवसर दिया जा रहा है. सभी रिहा किए गए सैनिकों को रूसी रक्षा मंत्रालय के चिकित्सा संस्थानों में उपचार और पुनर्वास के लिए रूसी संघ ले जाया जाएगा.
- लेबनान और कतर मिलकर करेंगे काम: शेख मोहम्मद अल थानी
कतर के पीएम शेख मोहम्मद अल थानी ने लेबनान के राष्ट्रपति, पूर्व सेना कमांडर जोसेफ औन से मुलाकात की. कतर के प्रधानमंत्री ने कहा, वो लेबनानी सेना का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. बेरूत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल थानी ने कहा, हम सरकार बनाने के बाद दोनों देशों के बीच संयुक्त परियोजनाओं पर काम करने के लिए तत्पर हैं. कतर लेबनान और उसके लोगों के साथ खड़ा है.
- वाशिंगटन डीसी विमान हादसा, सभी 67 शवों के अवशेष मिले
वाशिंगटन डीसी में हुए विमान दुर्घटना के एक सप्ताह बाद अब पूरे 67 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. पिछले सप्ताह बुधवार को रीगन एयरपोर्ट के पास अमेरिकी सैन्य विमान सी हॉक और यात्री विमान में टक्कर हुई थी, जिसके बाद दोनों विमानों का मलबा पोटोमैक नदी में गिर गया था. शवों की रिकवरी के लिए बड़ा अभियान चलाया गया. तकरीबन 7 दिनों में सभी 67 शवों के अवशेष बरामद कर लिए गए हैं. कुछ अवशेषों के पहचान करने की कोशिश की जा रही है.