- फ्रांस के मार्सिले में वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
प्रथम विश्व युद्ध के दौरान फ्रांस के जिस मार्सिले शहर में भारतीय सैनिकों का बेस था, वहां खुल रहा है भारतीय दूतावास. रणनीतिक तौर पर अहम माने जाने वाले फ्रांस के मार्सिले शहर में 12 फरवरी को दूतावास का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों करेंगे. साल 2023 के फ्रांस दौरे में पीएम मोदी ने मार्सिले में वाणिज्य दूतावास खोलने का ऐलान किया था. अगले सप्ताह पीएम मोदी फ्रांस जा रहे हैं, इस दौरान मार्सिले पहुंचकर प्रथम विश्व युद्ध में लड़ने वाले लगभग 900 भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि भी देंगे.
- शेख हसीना के बयान से बांग्लादेश को आपत्ति, भारत से जताया विरोध
शेख हसीना के ताजा बयानों से बौखला गया है बांग्लादेश. बांग्लादेश ने शेख हसीना द्वारा दिए गए बयानों को झूठा और मनगढ़ंत बताते हुए भारत से आपत्ति जताई है. भारत के कार्यवाहक उच्चायुक्त को पत्र लिखकर बांग्लादेश ने विरोध दर्ज करते हुए बांग्लादेश ने इस मामले में गहरी चिंता, निराशा जताई है. बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने इस बात पर भी जोर दिया कि उनकी ऐसी गतिविधियां बांग्लादेश के प्रति शत्रुतापूर्ण कृत्य हैं और दोनों देशों के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने के प्रयासों के लिए अनुकूल नहीं हैं.
- शेख हसीना के साथ खड़ी हुई, खालिदा जिया की पार्टी
शेख हसीना की कट्टर प्रतिद्वंदी खालिदा जिया की पार्टी बीएनपी ने बंगबंधु के घर को जलाना गलत बताया है. बीएनपी ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए तोड़फोड़ और आगजनी को लोकतंत्र खत्म करने की साजिश कहा है. बीएनपी की स्टैंडिंग कमेटी के मेंबर हाफिजुद्दीन अहमद का कहना है कि- ढाका में शेख मुजीब के घर पर जिस तरह हमला हुआ, उससे अराजकता फैल सकती है. यह कार्रवाई लोकतंत्र को कमजोर करने की एक सुनियोजित साजिश हो सकती है. इस तरह की घटनाएं देश में अस्थिरता पैदा कर सकती हैं.
- भारत-स्पेन के बीच एयरफोर्स के सी 295 विमान पर चर्चा
भारत और स्पेन के रक्षा मंत्रालय के बीच 5वीं संयुक्त कार्यसमूह (जेडबल्यूजी) बैठक हुई. बैठक के दौरान भारत-स्पेन ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की और भविष्य में होने वाली संयुक्त गतिविधियों की योजना बनाई, जिनमें समुद्री क्षेत्र में संयुक्त कार्यों पर भी चर्चा हुई. बैठक में सी-295 परियोजना, जो एयरबस स्पेन और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड के बीच साझेदारी में भारत में निर्मित होने वाला पहला मिलिट्री एयरक्राफ्ट है, उसपर प्रमुखता से चर्चा की गई. बैठक की सह-अध्यक्षता रक्षा मंत्रालय के अंतरराष्ट्रीय सहयोग विभाग के संयुक्त सचिव अमिताभ प्रसाद और रक्षा नीति सचिवालय के रक्षा कूटनीति पर विशेष सलाहकार ब्रिगेडियर जनरल पाउलिनो गार्सिया डिएगो ने की.
- सेना ने खोजी डॉग टीना को किया सम्मानित
जम्मू में आईईडी समेत विस्फोटक का पता लगाने वाले खोजी डॉग टीना को सेना ने सम्मानित करते हुए रिटारय किया गया है. डिफेंस प्रवक्ता के मुताबिक- टीना विस्फोटकों का पता लगाने में बेहद कुशल है. असाधारण सेवा और कठोर प्रशिक्षण के कारण सम्मानित किया गया. टीना को टाइगर डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल मुकेश भानवाला ने जम्मू स्थित हेडक्वार्टर में सम्मानित किया.
- गाजा के लोगों को स्वीकार करें, हमारे एक्शन को गलत बताने वाले स्पेन, नार्वे, आयरलैंड – इजरायल
इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने गाजा पट्टी के लोगों को एक ‘ऑफर’ दिया है. इजरायल काट्ज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में लिखा- अगर गाजावासी दुनिया के किसी दूसरे हिस्से में जाकर बसना चाहते हैं, तो आईडीएफ ऐसे लोगों की मदद करेगी. रक्षा मंत्री ने कहा- इजरायली आर्मी प्लान तैयार कर रही है और गाजा छोड़ने के इच्छुक लोगों को जमीन, समुद्र और हवाई मार्ग से गाजा से बाहर ले जाया जाएगा. इजरायल काट्ज ने ये भी कहा- गाजा में हमारी सैन्य कार्रवाई की आलोचना करने वाले देश अपनी जमीन पर फिलिस्तीन के लोगों को पनाह दें. स्पेन, आयरलैंड, नॉर्वे जैसे देशों ने इजरायल पर आरोप लगाए थे अब वो गाजा के लोगों को स्वीकार करें.
- ट्रंप के गाजा प्रस्ताव पर व्हाइट हाउस की सफाई
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शीर्ष राजनयिक और उनकी मुख्य प्रवक्ता ने ट्रंप के उस प्रस्ताव पर सफाई दी है, जिसमें ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका गाजापट्टी के अधिकार में रहेगा. ट्रंप के प्रवक्त ने कहा- फिलस्तीनियों को अस्थाई रूप से ही गाजा पट्टी से बाहर निकालकर किसी और जगह पर बसाना चाहते हैं.अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो और व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा, ट्रंप ने केवल युद्ध प्रभावित गाजा पट्टी का पुनर्विकास सुनिश्चित करने के लिए लगभग 18 लाख गाजा वासियों को अस्थायी रूप से कहीं और स्थानांतरित करने का सुझाव दिया है.
- ट्रंप के विरोध में साथ आए जॉर्डन और सऊदी अरब
ट्रंप के गाजा पट्टी पर अधिकार वाले बयान पर जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला ने सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ टेलीफोन पर बातचीत की है. जॉर्डन के किंग ने सऊदी अरब के स्वतंत्र फिलिस्तीन वाले रुख की तारीफ की.जॉर्डन किंग ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ भी बैठक की है. जॉर्डन पहले ही अमेरिका को मना कर चुका है कि वो फिलिस्तीनी विस्थापितों को अपने देश में नहीं रख सकता है, क्योंकि ट्रंप ने जॉर्डन को ऑफर दिया था कि गाजा के लोग उनके देश में रहें
- अमेरिका में फिर बाल-बाल बचे विमान यात्री
वॉशिंगटन डीसी के करीब रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास हुए हादसे के अमेरिका के सिएटल हवाई अड्डे पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया. उड़ान भर रहा जापान एयरलाइंस का एक विमान पार्क में खड़े डेल्टा विमान के पिछले हिस्से से टकरा गया. दोनों विमानों में तकरीबन 327 सवार थे. यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया.हवाई अड्डे के प्रवक्ता सैम लिक्टमैन ने कहा है कि इस घटना की संघीय उड्डयन प्रशासन जांच करेगा.
- अमेरिकी बॉर्डर पर बढ़ी सैन्य चौकसी
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से टैरिफ की धमकियों के बाद मैक्सिको ने अपने उत्तरी सीमा पर करीब 10 हजार अधिकारियों को भेजा है. ट्रंप ने मैक्सिको को 30 दिन की मोहलत दी है, जिसके बाद मैक्सिको सरकार ने मैक्सिकन नेशनल गार्ड को अमेरिका से लगे बोर्डर पर तैनात करना शुरू कर दिया है. सेना के ट्रकों को सियुदाद जुआरेज़ और एल पासो, टेक्सास को अलग करने वाली सीमा पर जाते हुए देखा गया. अवैध प्रवासियों को रोकने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीमा पर इमरजेंसी का ऐलान कर रखा है.
- म्यांमार में लगातार आगे बढ़ रही अराकान आर्मी, जुंटा को झटका
म्यांमार से आई खबर के मुताबिक अराकान आर्मी ने कई टाउनशिप पर कब्जा कर लिया है, जुंटा सैनिकों को बंदी बनाया गया है. बताया जा रहा है कि पश्चिमी म्यांमार के रखाइन राज्य के अपने गढ़ में चार टाउनशिप- मौंगडॉ, ऐन, ग्वा और ताउंगुप पर कब्जा किया है. जुंटा को नया झटका देते हुए अराकान आर्मी ने ऐन शहर में जुंटा की पश्चिमी सैन्य कमान को हरा दिया है और जुंटा की सेना के सैकड़ों सैनिकों को बंदी भी बना लिया है.