- वाशिंगटन पहुंचे पीएम मोदी, ट्रंप से होगी आज मुलाकात
- दो दिवसीय अमेरिका दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी. पीएम मोदी का गर्मजोशी से किया गया स्वागत. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से आज होनी है मुलाकात. ट्रंप ने पीएम मोदी के लिए व्हाइट हाउस में डिनर आयोजित किया है. पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच व्यापार, रक्षा, ऊर्जा सहयोग समेत आतंकवादी, चीन, रूस-यूक्रेन युद्ध पर हो सकती है बातचीत. डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी संग पहली मुलाकात होगी.
- भारत-अमेरिका ग्लोबल रणनीतिक साझेदारी के लिए उत्सुक: पीएम मोदी
- अमेरिका पहुंचने पर पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया दी. एक्स पर लिखा ट्रंप से मिलने और भारत-अमेरिका ग्लोबल रणनीतिक साझेदारी के लिए उत्सुक हूं. फ्लाइट से उतरते हुए वाशिंगटन एयरपोर्ट की तस्वीरें शेयर करके कहा, हमारे देश और अपने लोगों के लाभ और हमारे ग्रह के बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करते रहेंगे.
- पीएम मोदी से मिलने पहुंचीं तुलसी गबार्ड
- पीएम मोदी ने वाशिंगटन में अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की. बुधवार को ही तुलसी गबार्ड ने अपना पदभार संभाला है. पीएम मोदी ने तुलसी गबार्ड के साथ तस्वीरें शेयर करके लिखा- वाशिंगटन में अमेरिका की नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड से मुलाकात हुई. इस पद पर उनकी नियुक्ति पर बधाई देता हूं. भारत-अमेरिका की दोस्ती के कई आयामों पर चर्चा हुए, जिनके वो हमेशा से वकालत करती रही हैं.
- एलओसी पर पाकिस्तान ने की फायरिंग
पाकिस्तान ने एक बार फिर नियंत्रण रेखा पर सीजफायर का उल्लंघन किया है. जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एलओसी पर बुधवार शाम फायरिंग की है. पाकिस्तानी सेना ने संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की तो भारतीय सेना की ओर से भी मुंहतोड़ जवाब दिया गया. सेना की जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने फायरिंग रोकी. पिछले कुछ दिनों में ये दूसरी बार है जब पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है.
- अखनूर में हुए आईईडी ब्लास्ट के बाद एलजी की बड़ी बैठक
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में भारत विरोधी रैलियों और आतंकवादियों की नई रणनीतियों को देखते हुए सुरक्षाबलों को चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने एक बड़ी सुरक्षा बैठक की है. इस बैठक में सेना, पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और दूसरे सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.चर्चा मुख्य रूप से कश्मीर और जम्मू क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने पर केंद्रित थी.
- यूएस ने रची थी पीएम मोदी को हराने की साजिश: माइक बेंज
अमेरिका के विदेश विभाग के पूर्व अधिकारी माइक बेंज के एक दावे से सनसनी फैल गई है. बेंज ने दावा किया है कि भारत में 2019 में हुए लोकसभा चुनावों को प्रभावित करने की पूरी कोशिश की गई थी ताकि पीएम मोदी और बीजेपी सफल न हो पाएं. माइक बेंज का आरोप है कि फेसबुक, यूट्यूब, वॉट्सऐप और ट्विटर (एक्स) जैसी विभिन्न सोशल मीडिया कंपनियों पर मोदी समर्थक कंटेंट को रोकने के लिए अमेरिका के विदेश विभाग ने दबाव डाला था.
- अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक होंगी तुलसी गबार्ड
ट्रंप ने भारतीय मूल की तुलसी गबार्ड को राष्ट्रीय खुफिया विभाग में निशेदक के तौर पर नियुक्त किया है. पहले डेमोक्रेटिक कांग्रेस की सदस्य रहीं तुलसी अब डोनाल्ड ट्रंप के करीबी नेताओं में से एक है. हाल ही तुलसी गबार्ड ने बराक ओबामा के सीरिया में गृहयुद्ध में सैन्य हस्तक्षेप के खिलाफ सवाल खड़े किए थे. तुलसी गबार्ड ने रूस के यूक्रेन आक्रमण को भी सही बताया था. पीएम मोदी की कई मोर्चे पर तारीफ कर चुकी हैं. विपक्षी पार्टी ने तुलसी गबार्ड पर पीएम मोदी- पुतिन का कठपुतली होने का आरोप लगाया था.
- यूक्रेन छोड़ दे नाटो सदस्यता की उम्मीद: अमेरिकी रक्षा मंत्री
अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव के बीच बड़ा बयान दिया है. पीट हेगसेथ ने यूक्रेन को नाटो की सदस्यता की उम्मीद छोड़ने की सलाह दी है. हेगसेथ ने कहा, “यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए रूस से बातचीत करने की जरूरत है.” हेगसेथ ने कहा कि “राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यूक्रेन की रक्षा की जिम्मेदारी यूरोप को सौंपने के पक्ष में हैं. इसमें एक शांति सेना भी हो सकती है, जिसमें अमेरिकी सैनिक शामिल नहीं होंगे.”
- सुरक्षा के लिए स्वदेशी क्षमता आवश्यक: रक्षा राज्य मंत्री
रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने एयरो इंडिया 2025 में नौसेना के सेमिनार को संबोधित किया. संजय सेठ ने कहा, “भारत हिंद महासागर में भू-रणनीतिक स्थिति के कारण रणनीतिक रूप से एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है, जिसके लिए इस क्षेत्र में शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व और सुरक्षा के लिए स्वदेशी क्षमता आवश्यक है.रक्षा राज्य मंत्री ने ‘भारतीय नौसेना विमानन – तकनीकी रोडमैप 2047’ का अनावरण किया, जिसमें नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी भी मौजूद थे.
- नौसेना को मिला तीसरा 25टी बोलार्ड पुल टग अश्व
विशाखापत्तनम में नौसेना डॉकयार्ड में तीसरे 25टी बोलार्ड पुल टग अश्व यार्ड 337 को शामिल किया गया. तीसरे 25टी बोलार्ड पुल (बीपी) टग अश्व की इंडक्शन सेरेमनी में मुख्य अतिथि के रूप में रियर एडमिरल के श्रीनिवास, एएसडी (वी) की उपस्थिति में आयोजित की गई. मेसर्स टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (टीआरएसएल), कोलकाता के साथ संपन्न छह (06) 25टी बीपी टग के निर्माण के अनुबंध का हिस्सा हैं. शिपयार्ड ने इनमें से दो टग की सफलतापूर्वक डिलीवरी की है, जिनका उपयोग भारतीय नौसेना द्वारा जहाजों और पनडुब्बियों को बर्थिंग, अन-बर्थिंग और सीमित जल में युद्धाभ्यास के दौरान सहायता प्रदान करने के लिए किया जाता है.
- बांग्लादेश हिंसा में 1400 लोगों की मौत हुई- यूएन
बांग्लादेश हिंसा के दौरान तकरीबन 1400 लोगों की मौत हुई थी. संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में हुआ खुलासा. यूएन के मुताबिक- पिछले साल 1 जुलाई से 15 अगस्त के बीच छात्रों के प्रदर्शन के दौरान 1400 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. जिनेवा स्थित कार्यालय ने एक नयी रिपोर्ट में कहा गया है कि सुरक्षा और खुफिया सेवाएं “व्यवस्थित रूप से” अधिकारों के उल्लंघन में संलिप्त हैं, जो मानवता के खिलाफ अपराध हो सकते हैं और इनकी जांच की आवश्यकता है.
- इजरायल के खिलाफ फिर शुरु करेंगे हमला- हूती संगठन
गाजा पट्टी पर मंडरा रहे खतरे के बीच हूती के नेता सैयद अब्दुल मलिक अल-हूती ने इजरायल को धमकाया है. यमन के हूती आतंकी संगठन ने कहा है कि, “हम गाजा में इजरायली हमले का मुकाबला करने के लिए सैन्य हस्तक्षेप के लिए तैयार हैं.”इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने धमकी दी कि अगर हमास शनिवार को उसके तीन बंधकों को रिहा नहीं करता है, तो इजरायली सेना गाजा पट्टी में फिर से लड़ाई शुरू कर देगी.