- बीजिंग की यात्रा पर पाकिस्तानी डिप्टी पीएम
चीन के सामने एक बार फिर से गिड़गिड़ाएगा पाकिस्तान. चीन के दौरे पर पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार. बीजिंग में इशाक डार अपने चीनी समकक्ष वांग यी से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. पाकिस्तान में भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद डार की यह पहली चीन यात्रा होगी. द्विपक्षीय वार्ता के अलावा त्रिपक्षीय वार्ता भी होगी, जिसमें अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी हिस्सा लेंगे. मुत्ताकी 20 मई को बीजिंग पहुंचेंगे.
- पाकिस्तान की घेराबंदी, डोवल ने की ईरानी समकक्ष से बात
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल ने ईरान के एनएसए डॉ. अली अकबर अहमदियान से लंबी बातचीत की. ईरान के विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘अजीत डोवल ने क्षेत्र में ईरान की रचनात्मक भूमिका की सराहना की और चाबहार पोर्ट और इंटरनेशनल नॉर्थ साउथ ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर के विकास में सहयोग बढ़ाने की भारत की रुचि जाहिर की. डॉ. अहमदियान ने भारत-ईरान के पुराने संबंधों का जिक्र करते हुए भारत के साथ हर पल खड़े होने का भरोसा दिया.
- आईएसआई से लिंक पर हिमंता बनाम गौरव गोगोई
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा और कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के बीच सोशल मीडिया जुबानी जंग शुरु. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि गोगोई को आईएसआई ने ट्रेनिंग के लिए बुलाया. गोगोई ने कहा कि हिमंता के पास ‘पाकिस्तानी लिंक’ को लेकर कोई प्रमाण नहीं है और वह पागलपन भरी और बेतुकी बातें कर रहे हैं.
- कॉस्मेटिक, कपड़े की आड़ में पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने वाले शहजाद को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया. मुरादाबाद से शहजाद की गिरफ्तारी हुई. शहजाद कई सालों से चोरी-छिपे भारत और पाकिस्तान के बीच कॉस्मेटिक्स, कपड़े, मसाले और अन्य सामान अवैध रुप से सीमा पार ले जाता था, इसकी आड़ में वो जासूसी भी कर रहा था. शहजाद से पूछताछ की जा रही है.
- हिसार से पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार
भारत में छिपे आईएसआई जासूसों की धरपकड़ तेज. हिसार एसटीएफ ने कुरुक्षेत्र से हरकीरत सिंह नाम के युवक को गिरफ्तार किया. हरकीरत सिंह हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के साथ जुड़ा है और पाकिस्तान के सिख धार्मिक स्थलों के लिए जाने वाले कुरुक्षेत्र श्रद्धालुओं को पाकिस्तानी वीजा दिलवाने में मदद करता है. हरकीरत, पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में था.
- बांग्लादेश में बड़ी अभिनेत्री नुसरत फारिया गिरफ्तार
बांग्लादेश की चर्चित अभिनेत्री नुसरत फारिया को ढाका के हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया. एक्ट्रेल नुसरत थाईलैंड जाने की तैयारी कर रही थीं, कभी उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. फारिया पर 2024 के छात्र आंदोलन के दौरान हिंसा भड़काने और हत्या के प्रयास में संलिप्तता का आरोप है.फारिया पर आरोप है कि उन्होंने शेख हसीना के समर्थकों द्वारा चलाए गए जवाबी आंदोलनों को वित्तीय सहयोग दिया. पर्दे पर नुसरत ने शेख हसीना का किरदार निभाया है.
- इजरायली हमले में मारा गया याह्या का भाई मुहम्मद सिनवार
गाजा में इजरायली हवाई हमलों में हमास के पूर्व प्रमुख यह्या सिनवार के छोटे भाई मुहम्मद सिनवार और उसके बेटे की मौत हुई. मुहम्मद सिनवार के भाई ज़कारिया सिनवार की भी मौत हो गई. सुरंग में मुहम्मद सिनवार के साथ उसके 10 सहयोगियों के शव भी मिले हैं. इजरायली सेना ने यूरोपीय अस्पताल के नीचे स्थित एक भूमिगत कमांड सेंटर को निशाना बनाया था, जहां मुहम्मद सिनवार के छिपे होने की संभावना जताई गई थी. इसी हमले में मुहम्मद सिनवार मारा गया है.
- अमेरिका में रहने वाले भारतीयों के लिए चेतावनी जारी
भारतीय दूतावास ने अमेरिका में रहने वाले नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक चेतावनी जारी की है. दूतावास ने कहा अमेरिका में वीजा अवधि से अधिक रुकना एक गंभीर कानूनी अपराध है.दूतावास ने एक्स पर लिखे संदेश में कहा है, “यदि आप अपनी अधिकृत अवधि से अधिक समय तक संयुक्त राज्य अमेरिका में रहते हैं, तो आपको निर्वासित किया जा सकता है तथा भविष्य में संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा पर स्थायी प्रतिबंध लगाया जा सकता है”
- रूसी खुफिया एजेंसी ने मस्क को ब्लैकमेल करने की कोशिश की: पूर्व एफबीआई एजेंट
एफबीआई के एक पूर्व एजेंट ने एलन मस्क को लेकर बड़ा दावा किया. एफबीआई के पूर्व एजेंट के मुताबिक रूस की खुफिया एजेंसी ने अरबपति कारोबारी एलन मस्क को सेक्स और ड्रग्स के जाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने की कोशिश की. एजेंट ब्यूमा के मुताबिक, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को इस पूरे ऑपरेशन की जानकारी थी. एलन मस्क के खिलाफ जासूसी के इस मिशन में पुतिन की मंजूरी के बिना रूसी एजेंसी शामिल नहीं होती. एजेंट के मुताबिक, यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद रूसी जासूसों ने एलन मस्क और पेपाल के सह-संस्थापक पीटर थिएल पर नजर रखना शुरू किया. उन्होंने गोपनीय जानकारी जुटाई, ताकि जरूरत पड़ने पर उसे उनके खिलाफ इस्तेमाल किया जा सके.
————-