Breaking News

खबरें फटाफट: जानना जरूरी है!

  • श्रीलंका ने भारत के 32 मछुआरों को पकड़ा

श्रीलंकाई अधिकारियों ने द्वीप राष्ट्र के जलक्षेत्र में प्रवेश करने के आरोप में रविवार को 32 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया. श्रीलंका ने मछली पकड़ने वाली पांच नौकाएं जब्त कर लीं. श्रीलंकाई नौसेना ने अपने बयान में कहा, इन लोगों को मन्नार के उत्तर में समुद्री क्षेत्र में एक विशेष अभियान के दौरान गिरफ्तार किया गया.

  • तमिलनाडु के सीएम ने विदेश मंत्री से मांगी मदद

मछुआरों के मुद्दे पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखा. कहा, हाल के दिनों में श्रीलंकाई नौसेना द्वारा तमिलनाडु के मछुआरों को पकड़े जाने की घटनाओं की संख्या में चिंताजनक वृद्धि हुई. इसलिए लंबे समय से लंबित मुद्दे का स्थायी समाधान खोजने के लिए संयुक्त कार्य समूह को तुरंत बुलाने के अपने पिछले अनुरोध को दोहराता हूं.

  • यूएन महिला शांति सैनिकों के सम्मेलन की मेजबानी करेगा भारत

भारत संयुक्त राष्ट्र के विभिन्न मिशन में महिला शांति सैनिकों के योगदान पर सोमवार से दो दिवसीय सम्मेलन की मेजबानी करेगा. विदेश मंत्रालय जानकारी दी. एमईए के मुताबिक, इस सम्मेलन में ‘ग्लोबल साउथ’ के सैन्य योगदान देने वाले 35 देशों की महिला शांति सैनिक एक साथ कार्यक्रम में भाग लेंगी. विदेश मंत्री एस जयशंकर उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे. इस सम्मेलन का आयोजन विदेश मंत्रालय द्वारा रक्षा मंत्रालय और संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना केंद्र (सीयूएनपीके) के सहयोग से किया जा रहा है.

  • न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट में बम की धमकी, प्लेन रोम की ओर डायवर्ट

न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहे अमेरिकी एयरलाइंस के एक प्लेन को उस वक्त रोम एयरपोर्ट की तरफ डायवर्ट कर दिया गया, जब वह दिल्ली से 40 मिनट की दूरी पर था. फ्लाइट में बम होने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद अमेरिकी एयरलाइंस के प्लेन ने फ्लाइट को रोम की ओर डायवर्ट कर दिया. विमान 23 फरवरी की सुबह जॉन एफ. कैनेडी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हुआ, जो दिल्ली के लिए डायरेक्ट फ्लाइट थी.अमेरिकन एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बम की धमकी की पुष्टि की और बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फ्लाइट को रोम एयरपोर्ट की तरफ मोड़ दिया गया.

  • वेस्ट बैंक में 1 साल तक शहरी शरणार्थी शिविर में रहेंगे इजरायली सैनिक

वेस्ट बैंक में अगले एक साल तक कुछ शहरी शरणार्थी शिविरों में रहेंगे इजरायली सैनिक. इजरायल के रक्षामंत्री इजरायल काट्ज ने किया ऐलान. आईडीएफ ने कहा, कि वह वेस्ट बैंक के अन्य क्षेत्रों में भी छापेमारी तेज कर रही है और आतंकवादियों के गढ़ जेनिन में टैंक भेज रही है. ये तनाव ऐसे वक्त में बढ़ा है जब गाजा युद्ध रोकने के लिए संघर्ष विराम अभी चल रहा है.

  • फ्रांस में हुई आतंकी वारदात, 4 और लोगों से भी पूछताछ

फ्रांस में हुई आतंकी वारदात में 4 और लोगों को हिरासत में लिया गया है. जर्मनी की सीमा के पास मुलहाउस में हुई इस वारदात में पुर्तगाल के नागरिक की मौत हुई थी, सात पुलिस अधिकारी भी घायल हुए हैं. पार्किंग एजेंट को भी गंभीर चोटें आई हैं. एक अल्जीरियाई शख्स ने अल्लाहू अकबर का नारा लगाते हुए पुलिस कर्मियों पर चाकू से हमला किया था, जिसे राष्ट्रपति इमैनुएल ने इस्लामिक आतंकवाद करार दिया है.

  • 5 महीने बाद सुपुर्द-ए-खाक हुआ हसन नसरल्लाह

हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह को 5 महीने बाद किया गया सुपुर्द ए खाक. हजारों की संख्या में लोग बेरूत में जमा हुए. इजरायल की वायुसेना ने हिजबुल्लाह की चीफ के खात्मे के लिए 80 से ज्यादा बम गिराए थे. नसरल्लाह का मारा जाना ईरान के लिए भी बड़ा झटका था. गुपचुप तरीके से नसरल्लाह को गुप्त ठिकाने पर दफना दिया गया था. ईरान के विदेश मंत्री ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया. लोगों ने इजरायल और अमेरिका के खिलाफ नारेबाजी की.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.