- भारत दौरे पर आ रहे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस
अगले सप्ताह भारत दौरे पर आ रहे हैं अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस. वेंस के साथ उनकी भारतीय मूल की पत्नी उषा वेंस भी मौजूद रहेंगी. अमेरिकी उपराष्ट्रपति के कार्यालय ने बुधवार को बताया कि जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा 18 से 24 अप्रैल तक इटली और भारत का दौरा करेंगे. भारत के दौरे पर जेडी वेंस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वार्ता करेंगे. यात्रा के दौरान, जेडी वेंस दिल्ली के अलावा जयपुर और आगरा का भी दौरा करेंगे, जहां वे सांस्कृतिक स्थलों पर कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे.
- रोम में होगी ईरान-अमेरिका की वार्ता, ईरान के उपराष्ट्रपति का इस्तीफा
ईरान और अमेरिका के बीच दूसरे राउंड की वार्ता रोम में होगी. ईरान ने पुष्टि की. रोम में वार्ता की घोषणा ऐसे वक्त में की गई है, जब राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान ने अपने उपराष्ट्रपति का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. उपराष्ट्रपति मोहम्मद जवाद जरीफ साल 2015 के परमाणु समझौते में तेहरान की ओर से प्रमुख वार्ताकार थे. रोम में होने वाली वार्ता की मध्यस्थता ओमान करेगा. ट्रंप ने मंगलवार को ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक से फोन पर बात भी की थी.
- ट्रंप ने ईरान को धमकाया, बातचीत से पहले ईरान के दौरे पर आईएईए के प्रमुख
दूसरे दौर की परमाणु वार्ता काफी अहम मानी जा रही है. ट्रंप ने ईरान को धमकाया, कहा, समझौता नहीं हुआ तो ईरान के परमाणु कार्यक्रमों को टारगेट करके अटैक किया जाएगा. इस बीच अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के प्रमुख राफेल मारियानो ग्रॉसी बुधवार से ईरान दौरे पर हैं. ग्रॉसी के दौरे में इस पर बातचीत हो सकती है कि किसी प्रस्तावित समझौते के तहत उनके निरीक्षकों को क्या पहुंच मिल सकती है.
- मालदीव में इजरायली नागरिकों की नो एंट्री
गाजा पर हमले के विरोध में मालदीव ने इजरायल पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके पासपोर्ट धारकों को देश में प्रवेश से रोकने का ऐलान किया है. गाजा के लोगों के समर्थन में मोहम्मद मुइज्जू ने इजरायलियों पर उठाया कड़ा कदम. मालदीव ने अपने आव्रजन कानून में बदलाव किया है. मालदीव के राष्ट्रपति कार्यालय के एक बयान के अनुसार, संशोधन को संसद द्वारा पारित किया गया और राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने इसे मंजूरी दे दी.
- एक भारतीय समेत 4 छात्रों ने किया ट्रंप प्रशासन पर केस
एक भारतीय और तीन अन्य छात्रों ने ट्रंप प्रशासन पर कानूनी मुकदमा किया. इस महीने अपने स्टूडेंट इमिग्रेशन स्टेटस को खत्म किए जाने के बाद ट्रंप प्रशासन पर मुकदमा ठोक दिया है. इन चारों छात्रों को अमेरिका से डिपोर्ट करने का प्लान था और अब छात्रों ने अदालत से अपना कानूनी दर्जा फिर से हासिल करने की गुहार लगाई है. छात्रों ने कहा, वो किसी भी तरह के किसी प्रदर्शन में शामिल नहीं थे, बावजूद इसके निर्वासन करना एकदम गलत है.
- बाल-बाल बची 12 भारतीयों की जान, काठमांडू में प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग
बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया. जब 12 भारतीयों के साथ उड़ान भर रहे एक विमान में अचानक खराबी आ जाने के बाद उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. सभी को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया. एयरलाइन के मुताबिक, माउंट एवरेस्ट क्षेत्र के प्रवेशद्वार लुक्ला से रामेछाप जा रहे निजी कंपनी ‘सीता एयर’ के विमान में तकनीकी खराबी का पता चलने के बाद उसे त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया गया. डोर्नियर विमान में 12 भारतीय, दो नेपाली और चालक दल के तीन सदस्य सवार थे.
- पाकिस्तानी एयरफोर्स का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त
पाकिस्तान वायु सेना (पीएएफ) का प्रशिक्षण विमान मिराज वी आरओएसई लाहौर से लगभग 350 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में वेहारी जिले में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. फाइटर जेट के पायलट्स ने अपनी जान बचाई. बताया जा रहा है कि जिस जगह विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. वहां एक तेल डिपो है. अगर विमान तेल डिपो पर गिरता तो मच सकती थी तबाही. पाकिस्तानी वायुसेना ने मामले की जांच के आदेश दिए.
- इजरायली वायुसेना ने गलती से अपने इलाके में की बमबारी
इजरायली वायुसेना के एक लड़ाकू विमान ने गलती से अपने ही इलाके में बमबारी कर दी. विमान गाजापट्टी में एक मिशन पर जा रहा था, लेकिन अपनी ही सीमा पर गोलाबारी कर दी. बमबारी से इलाके में हड़कंप मच गया. इजरायली लड़ाकू विमान ने जिस जगह बमबारी की, उससे थोड़ी ही दूर पर बड़ी आबादी रहती है. लेकिन कोई नागरिक इसकी चपेट में नहीं आया. आईडीएफ ने बयान जारी करते हुए इस “तकनीकी खराबी” बताया और कहा कि मामले की जांच की जा रही है.