- गोला-बारूद बनाने में 88 प्रतिशत आत्मनिर्भरता हासिल: राजनाथ सिंह
आईआईटी, मंडी के 16वें स्थापना दिवस पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गिनाई आत्मनिर्भर भारत की ताकत. राजनाथ सिंह ने कहा कि “भारत ने गोला-बारूद उत्पादन में 88 प्रतिशत आत्म-निर्भरता हासिल कर ली है, और 2023-24 में रक्षा निर्यात लगभग 23,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. हमारा लक्ष्य 2029 तक रक्षा निर्यात को 50,000 करोड़ रुपये तक पहुंचाना है.”
राजनाथ सिंह ने भारत में एक मजबूत रक्षा उद्योग विकसित करने की सरकार की प्रतिबद्धता का समर्थन किया, जो राष्ट्र की सुरक्षा का समर्थन करता है और देश की आर्थिक वृद्धि में योगदान देता है. राजनाथ सिंह ने आईआईटी मंडी के छात्रों से तकनीकी समाधानों पर ध्यान केंद्रित करके भारत की रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने में सहयोग करने का आह्वान किया.
- भारत और जापान में ‘धर्म गार्डियन’ शुरु
भारत और जापान का संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘धर्म गार्डियन’ शुरु हुआ. सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा यह संयुक्त सैन्य अभ्यास जापान में किया जा रहा है. ‘धर्म गार्डियन’ सैन्य अभ्यास 9 मार्च तक जापान के पूर्वी फूजी युद्धाभ्यास प्रशिक्षण क्षेत्र में जारी रहेगा. जापानी सैनिकों के साथ भारत के मद्रास रेजिमेंट के एक बटालियन के 120 सैन्यकर्मी हिस्सा ले रहे हैं. भारत और जापान इस संयुक्त युद्धाभ्यास में शहरी युद्ध और आतंकवाद जैसी जटिल परिस्थितियों से निपटने का संयुक्त अभ्यास कर रही हैं. यह भारत और जापान के बीच छठा संयुक्त सैन्य अभ्यास है.
- भारत-ब्रिटेन के बीच होगा मुक्त व्यापार समझौता?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ वाली धमकी के बाद भारत के करीब आया ब्रिटेन. ब्रिटेन के व्यापार सचिव जोनाथन रेनॉल्ड्स भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते के लिए नई दिल्ली में हैं. दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौता कई सालों से लंबित है. उम्मीद की जा रही है कि ब्रिटिश व्यापार सचिव के भारत दौरे से मुक्त व्यापार समझौते में तेजी आएगी. मुक्त व्यापार वार्ता के लिए नई दिल्ली पहुंचे रेनॉल्ड्स ने कहा, ‘जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे भारत के साथ व्यापार समझौता करना अब ज्यादा दूर नहीं है. यह मेरे और हमारी सरकार के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है.’
- विदेश मंत्री एस जयशंकर का अनोखा रूप, राजनयिकों संग की हाथी की सवारी
विदेश मंत्री एस जयशंकर और 61 देशों के मिशन प्रमुखों ने काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में हाथी और जीप सफारी का आनंद लिया. ये राजनयिक विदेश मंत्री के साथ जोरहाट से एक सींग वाले गैंडे के लिए प्रसिद्ध काजीरंगा पहुंचे. राजदूतों ने सबसे पहले पार्क के केंद्रीय रेंज कोहोरा में हाथी सफारी का आनंद लिया. इस दौरान, जयशंकर प्रसिद्ध हाथी प्रद्युम्न पर सवार हुए. हाथी सफारी के बाद, एस जयशंकर ने यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल पार्क के अंदर जीप सफारी का आनंद लिया, सफारी के बाद जयशंकर और कुछ राजदूतों को हाथियों को खाना भी खिलाया.
- भारत को नहीं हराया, तो मेरा नाम बदल देना..शहबाज के लोगों ने लिए मजे
बड़बोले शहबाज शरीफ सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोल हो गए हैं. भारत के खिलाफ बोलते-बोलते कुछ ऐसा बोल गए कि लोग पाकिस्तानी पीएम का मजाक उड़ाने लगे. रैली में संबोधित करते हुए कहा कि अगर भारत को नहीं हराया तो मेरा नाम बदल देना.अगर पाकिस्तान विकास के मामले में भारत से आगे नहीं निकलता है, तो “मेरा नाम शहबाज शरीफ नहीं है.” शहबाज शरीफ के बयान के बाद कई पाकिस्तानी यूजर्स ने शहबाज शरीफ के कई नामों का विकल्प दिया है.
- फर्जी तरीके से अमेरिका भेजने वाले ट्रैवेल एजेंट्स पर एक्शन
अमेरिका से डिपोर्ट होकर वापस आने वाले भारतीय नागरिकों को विदेश भेजने वाले ट्रैवल एजेंट्स पर अमृतसर प्रशासन ने कसा शिकंजा. अमृतसर में तकरीबन 40 ट्रैवेल एजेंट्स के खिलाफ कार्रवाई की गई. इन ट्रैवेल एजेंट्स के लाइसेंस रद्द किए गए हैं. ये लोग गैरकानूनी लोगों को अमेरिकी भेजते थे और अमेरिकी भेजने के ऐवज में मोटी रकम ऐंठते थे.
- फ्रांस में रूसी दूतावास पर फेंके बम, रूस ने बताया आतंकी वारदात
फ्रांस के मार्सिले में रूसी दूतावास के पास धमाके की कोशिश. फ्रांस में रूसी वाणिज्यिक दूतावास के बगीचे में 2 पेट्रोल बम फेंके गए, और घटनास्थल पर एक चोरी की कार भी बरामद की गई है. रूस ने फ्रांस में हुई घटना को आतंकी वारदात करार देते हुए जांच की मांग की है. रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने कहा है, मार्सिले में रूसी वाणिज्य दूतावास में हुए धमाके में आतंकवादी हमले के सभी संकेत हैं. हम मांग करते हैं कि फ्रांस तत्काल और गहराई से घटना की जांच करे और रूस की विदेश में स्थित सुविधाओं की सुरक्षा बढ़ाने के उपाय करे.
- यूक्रेन के अंदर बनाना होगा नाटो- जेलेंस्की
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) की सदस्यता की फिर से दावेदारी पेश की है. जेलेंस्की ने कहा है कि अगर उनका देश नाटो में शामिल नहीं होता है तो उसे अपने देश के भीतर एक अलग “नाटो बनाना होगा”. जेलेंस्की ने नाटो को “एक और युद्ध को रोकने के लिए सबसे किफायती विकल्प” बताया. इससे पहले जेलेंस्की ने कहा था कि नाटो में शामिल होने के लिए अगर उन्हें इस्तीफा भी देना पड़े तो वे इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं.
- पुतिन ने जिनपिंग संग साझा की अमेरिकी बातचीत की जानकारी
रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हुए 3 साल पूरे होने पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से टेलीफोन पर बातचीत की है. इस दौरान दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच यूक्रेन को लेकर रूस और अमेरिका के बीच चल रही वार्ता पर चर्चा की. चीनी पक्ष ने रूस और अमेरिका के बीच शुरू हुई वार्ता के लिए समर्थन जताया. साथ ही यूक्रेनी संघर्ष को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने की पैरवी की.
- चीन से मुकाबला करने के लिए फिलीपींस-जापान ने बनाई रणनीति
चीन से मुकाबला करने के लिए फिलीपींस और जापान के रक्षामंत्रियों की मनीला में बैठक हुई है. बैठक में चीन की ओर से विवादित दक्षिण और पूर्वी चीन सागर में बढ़ते कदमों पर गहरी चिंता जताई गई. जापान और फिलीपींस ने संयुक्त सैन्य अभ्यास, रक्षा सूचना साझा करने और सैन्य ऑपरेशनों को बेहतर समन्वय देने पर भी चर्चा की गई. फिलीपींस और जापान दोनों को ही चीन से मुकाबला करने के लिए अमेरिकी मदद मिली हुई है.