Breaking News

खबरें फटाफट: जानना जरूरी है!

  • पीएम मोदी- जेडी वेंस की इन मुद्दों पर हुई बातचीत

पीएम मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बीच द्विपक्षीय वार्ता में कई मुद्दों पर बनी सहमति. जेडी वेंस और पीएम मोदी ने भारत-अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) पर चल रही वार्ता में महत्वपूर्ण प्रगति का स्वागत किया. दोनों नेताओं ने ऊर्जा, रक्षा, रणनीतिक तकनीक और अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर प्रतिबद्धता जाहिर की. पीएम मोदी ने और जेडी वेंस ने इसी साल पेरिस में अपनी बैठक के बाद द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की भी समीक्षा की.

  • भारत-अमेरिका के बीच निर्णायक साझेदारी:पीएम मोदी

जेडी वेंस के साथ हुई बातचीत के बारे में पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी दी. कहा, “मैंने अमेरिका की अपनी यात्रा और राष्ट्रपति ट्रंप के साथ मुलाकात के बाद तेज प्रगति की समीक्षा की। हम व्यापार, प्रौद्योगिकी, रक्षा, ऊर्जा समेत पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग के लिए प्रतिबद्ध हैं. भारत-अमेरिका के बीच रणनीतिक साझेदारी हमारे लोगों और दुनिया के बेहतर भविष्य के लिए 21वीं सदी की एक निर्णायक साझेदारी होगी.

  • राष्ट्रपति ट्रंप के भारत दौरे का इंतजार: पीएम मोदी

पीएम मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने आगे बढ़ने के लिए संवाद और कूटनीति का आह्वान किया है. जेडी वेंस ने राष्ट्रपति ट्रंप का संदेश पीएम मोदी से साझा किया. तो पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को शुभकामनाएं भेजी हैं. पीएम मोदी ने जेडी वेंस से कहा, “मैं इस साल के आखिर में उनकी भारत यात्रा का इंतजार कर रहा हूं.”

  • पीएम मोदी ने किया डिनर का आयोजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार के लिए डिनर का आयोजन किया. इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर, एनएसए अजीत डोवल, विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री और अमेरिका में भारतीय राजदूत विनय मोहन पात्रा से भी मुलाकात की. इस दौरान जेडी वेंस ने भारत-अमेरिका के संबंधों को और मजबूत करने की बात कही.

  • पीएम मोदी एक महान नेता हैं:जेडी वेंस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद जेडी वेंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट लिखी. जेडी वेंस ने लिखा, “वह एक महान नेता हैं और वह मेरे परिवार के प्रति अविश्वसनीय रूप से दयालु थे. मैं दोनों देशों के बीच दोस्ती और सहयोग को सशक्त बनाने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में काम करने के लिए उत्सुक हूं”. 

  • आईडीएफ ने डिप्टी कमांडर को किया बर्खास्त, गाजा में 15 डॉक्टर्स पर हुआ था हमला

गाजा में पिछले महीने इजराइली बलों के हमले में 15 फिलिस्तीनी डॉक्टरों की हत्या की जांच के बाद डिप्टी कमांडर को बर्खास्त कर दिया है. इजरायली सैन्य जांच में कहा गया कि इजरायली बलों की गलतफहमी के कारण फिलिस्तीनी मारे गए और 15 मिनट बाद इजरायली सैनिकों के फिलिस्तीनी संयुक्त राष्ट्र वाहन पर गोली चलाने की एक अलग घटना आदेशों का उल्लंघन थी. जांच में पाया गया कि एंबुलेंस को कुचलने का निर्णय गलत था, लेकिन इस बात से इनकार किया कि घटना को छिपाने का प्रयास किया गया.

  • मामला क्या था, जिसमें आईडीएफ ने अपने अधिकारी पर लिया एक्शन

राफा के तेल अल-सुल्तान में 23 मार्च को अभियान के दौरान सैनिकों की गोलीबारी में रेड क्रिसेंट के आठ कर्मचारी, छह नागरिक सुरक्षा कर्मचारी और एक संयुक्त राष्ट्र कर्मचारी मारे गए थे. इसके बाद सैनिकों ने शवों और उनके क्षतिग्रस्त वाहनों पर बुलडोजर से कुचल दिया और उन्हें सामूहिक कब्र में दफना दिया था. बताया जा रहा है कि एक डॉक्टर के मोबाइल फोन से आईडीएफ सैनिकों की दरिंदगी का खुलासा हुआ था. आईडीएफ ने पूरे मामले पर दी अपनी सफाई.

  • हूतियों की समाप्ति के लिए अमेरिका का ताबड़तोड़ एक्शन

यमन और हूतियों के बीच घमासान बढ़ा. सोमवार को अमेरिकी हवाई हमलों में राजधानी सना में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए. हूतियों का दावा है कि ये हमला सना के शूब जिले के फरवा इलाके के एक बाजार को निशाना बनाकर किया गया, यहां पर पहले भी अमेरिका कर चुका है एयरस्ट्राइक. पिछले हफ्ते ही ईंधन बंदरगाह पर अमेरिकी हमलों में कम से कम 74 लोगों की जान गई थी और 171 लोग घायल हुए थे.

  • पीएम मोदी ने पोप फ्रांसिस के निधन पर जताया शोक

पोप फ्रांसिस के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया. अपनी एक्स पोस्ट में मुलाकातों को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “परम पूज्य पोप फ्रांसिस को दुनिया भर के लाखों लोग हमेशा करुणा, विनम्रता और आध्यात्मिक साहस के प्रतीक के रूप में याद रखेंगे. छोटी उम्र से ही उन्होंने प्रभु ईसा मसीह के आदर्शों को साकार करने के लिए खुद को समर्पित कर दिया था. उन्होंने गरीबों और वंचितों की लगन से सेवा की. जो लोग पीड़ित थे, उनके लिए उन्होंने आशा की भावना जगाई. मैं उनके साथ अपनी मुलाकातों को याद करता हूँ. भारत के लोगों के प्रति उनका स्नेह हमेशा संजोया जाएगा.”

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.