- एनआईए को सौंपी गई पहलगाम नरसंहार की जांच
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए करेगी. केंद्र सरकार ने एनआईए को सौंपी जांच, गृह मंत्रालय ने आधिकारिक अधिसूचना जारी की. हमले में हुई चूक से लेकर मददगारों और आतंकियों के नेटवर्क के एक-एक कनेक्शन को ढूंढेगी एनआईआ. हमले के बाद से एनआईए मौके पर है और एनआईए की टीम ने फॉरेन्सिक सबूत भी इकट्ठा कर लिए हैं.
- जो छेड़ता है, भारत उसे छोड़ता नहीं: सीएम योगी
आतंकियों के खिलाफ जमकर बरसे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ. सीएम योगी ने कहा, “जो भारत को छेड़ता है भारत उसे छोड़ता नहीं. जो जिस भाषा में समझेगा उसे उस भाषा में समझाएंगे. सभ्य समाज में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं होती है. अराजकता के लिए कोई जगह नहीं हो सकती. भारत सरकार की सुरक्षा, सेवा वो विकास पर आधारित है. गरीब कल्याण पर आधारित है और सुरक्षा पर आधारित है. मगर, कोई सुरक्षा में सेंध लगाने का दुस्साहस करेगा तो इसके लिए जीरो टॉलरेंस नीति के साथ जिस भाषा में जो समझेगा भारत उस भाषा में जवाब देने के लिए तैयार है.”
- शहबाज पर सीएम उमर ने कसा तंज, उन्हें ज्यादा सीरियस लेने की जरूरत नहीं
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की पहलगाम आतंकी हमले की तटस्थ जांच की पेशकश पर पलटवार किया. उमर अब्दुल्ला ने कहा, “सबसे पहले, शहबाज शरीफ ने स्वीकार ही नहीं किया कि पहलगाम में कुछ हुआ है. पहले तो उन्होंने कहा कि इसके पीछे भारत का हाथ है. जिन लोगों ने पहले हमारे खिलाफ ही आरोप लगाए उनके लिए इस बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है. ऐसे लोगों के बयानों पर ज्यादा अहमियत देने की जरूरत नहीं.”
- 24 घंटे में 7 आतंकियों के गिराए गए घर
पिछले 24 घंटे में 7 आतंकियों के घरों को ध्वस्त कर दिया गया है. पुलवामा में आतंकी एहसान अहमद शेख का 2 मंजिला घर गिरा दिया गया है, एहसान लश्कर का आतंकी है. पुलवामा के कांचीपोरा में लश्कर से जुड़े एक और आतंकी हारीस अहमद का भी घर धमाके से गिरा दिया गया है. इसके अलावा पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकवादी आसिफ शेख आदिल और दूसरे आतंकी आदिल गुरी का भी घर जमींदोज कर दिया गया था. ये सभी आतंकी लश्कर से जुड़े हुए हैं और पाकिस्तान में ट्रेनिंग ले चुके हैं.
- दिल्ली में हाईअलर्ट, हो रही पाकिस्तानियों की तलाश
पहलगाम हमले के बाद दिल्ली में हो रही है पाकिस्तानियों की तलाश. दिल्ली सहित पूरे भारत में सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बढ़ा दी है. दिल्ली पुलिस पाकिस्तान से आए नागरिकों के रिकॉर्ड की जांच कर रही है. सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, और उन्हें देश से बाहर निकालने की कार्रवाई की जा रही है.
- हथियारबंद पाकिस्तान दोस्त संग खिंचवाई फोटो, हिरासत में बंगाल का युवक
पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर में एक युवक हुआ गिरफ्तार. पुलिस के मुताबिक, युवक का नाम राणा बिस्वास है और अपनी अंतर्राष्ट्रीय यात्रा से लौटने के बाद कुछ संदिग्ध लोगों के संपर्क में आया था. युवक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर “पाकिस्तान भैया, मेरा दोस्त” जैसे कुछ कैप्शन के साथ तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें कुछ हथियारबंद पाकिस्तानी साथ नजर आए थे. पुलिस राणा बिस्वास से कर रही है पूछताछ.
- अरिजीत सिंह, श्रेया घोषाल ने रद्द किया म्यूजिक कॉन्सर्ट…आमिर भी अपने प्रोग्राम में नहीं पहुंचे
पहलगाम में हुए नरसंहार के खिलाफ एकजुटता दिखाने के लिए सिंगर अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल ने रद्द किया अपना कॉन्सर्ट. अरिजीत सिंह का एक बड़ा शो 27 अप्रैल यानि आज होने वाला था. लेकिन पहलगाम घटना का हवाला देते हुए ये कॉन्सर्ट रद्द कर दिया गया. बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने भी अंदाज अपना अपना फिल्म की रीरिलीजिंग के स्पेशल स्क्रीनिंग से दूरी बनाई. सिंगर एपी ढिल्लों ने अपना एल्बम लॉन्च रद्द करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- पहलगाम में मारे गए बेकुसूर लोगों के सम्मान में मैं आने वाली नोटिस तक अपना एल्बम रिलीज पोस्टपोन करता हूं.
- सूरत में 100 से ज्यादा अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ा गया
गुजरात के सूरत शहर में अवैध प्रवासियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई हुई है. सूरत पुलिस ने 100 से ज्यादा बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है. पुलिस के अनुसार, ये सभी लोग फर्जी दस्तावेजो का इस्तेमाल कर सूरत में रह रहे थे. पुलिस ने इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. ये कार्रवाई गुजरात पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे बड़े पैमाने पर अवैध प्रवास पर रोक लगाने के अभियान का हिस्सा है.
- कश्मीर के इतिहास पर ट्रंप का गलत बयान, लोगों ने ट्रोल किया
कश्मीर मुद्दे को लेकर डोनाल्ड ट्रंप अपने एक बयान के बाद ट्रोल हुए. ट्रंप ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर मुद्दा पिछले एक हजार सालों से है. दोनों देश 1000 सालों से कश्मीर को लेकर लड़ रहे हैं. उस सीमा पर 1500 सालों से तनाव है. मुझे यकीन है मामला सुलझ जाएगा. यूजर्स ने ट्रंप का मजाक उड़ाया कहा, ट्रम्प ने इतिहास के गुप्त अध्याय को खोल दिया. पाकिस्तान: 1000 साल का बीटा संस्करण. कोई उन्हें रियल हिस्ट्री की सदस्यता दिलवा दे, व्हाट्सएप प्रीमियम संस्करण की नहीं.
- मस्कट में अमेरिका-ईरान के बीच परमाणु वार्ता
ओमान की राजधानी मस्कट में ईरान और अमेरिका के बीच तीसरे दौर की परमाणु वार्ता समाप्त हुई. ईरान और अमेरिका के बीच गंभीर मुद्दों पर चर्चा के बाद भविष्य में फिर मिलने का वादा किया गया. वार्ता के दौरान कुछ सकारात्मक संकेत मिले, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका है. एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने वार्ता को ‘सकारात्मक और उत्पादक’ बताया, हालांकि कहा कि अभी भी काफी काम बाकी है और अगली बातचीत यूरोप में शीघ्र होने की उम्मीद जताई है.