Breaking News

खबरें फटाफट: जानना जरूरी है!

  • जैसलमेर से पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार

जैसलमेर के जीरो आरडी मोहनगढ़ क्षेत्र से पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे शख्स को गिरफ्तार किया गया. 40 साल के पठान खान पर भारत की जियोपॉलिटिक्स से जुड़ी आर्मी की संवेदनशील फोटो पाकिस्तान को भेजने का आरोप है. पठान खान लंबे समय से पाक एजेंसी के लिए काम कर रहा था. एक महीने पहले भी उसे शक के आधार पर हिरासत में लिया गया था. खुलासा हुआ है कि पठान खान आईएसआई के हैंडलर के निर्देश पर भारत की गोपनीय जानकारियां साझा कर रहा था. 

  • घर में घुसकर मारने के बाद, घर में घुसकर बैठ जाना:ओवैसी

एमआईएम चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने मांग की है. तेलंगाना में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि “बीजेपी सरकार अगर पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन को लेकर गंभीर है तो उसे ‘घर में घुसकर मारेंगे’ से आगे बढ़ना होगा. अब ‘घर में घुसकर बैठ जाना’ वाले तेवर की जरूरत है.” ओवैसी ने “पहलगाम के आतंकियों की तुलना कुत्ते से की थी और कहा था भारत के आगे पाकिस्तान की कोई औकात नहीं है.”

  • पाकिस्तान ने अमेरिका से लगाई बचा लेने की गुहार 

अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत रिजवान सईद शेख ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अपील की है कि वे भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को कम करने में मदद करें. पाकिस्तानी राजदूत ने गुहार लगाते हुए कहा, “दुनिया में शांति लाने की कोशिश कर रहे राष्ट्रपति ट्रंप के लिए कश्मीर से बड़ा कोई संकट नहीं है. ट्रंप प्रशासन को सिर्फ तात्कालिक तनाव कम करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए, बल्कि कश्मीर समस्या का स्थायी हल निकालना चाहिए ताकि हर बार हल्की सी घटना से फिर से युद्ध जैसी स्थिति न बने.”

  • हमारी तैयारी पूरी, भारत को देंगे जवाब, असीम मुनीर के जहरीले बोल

पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर ने एक बार फिर से दी है गीदड़भभकी. असीम मुनीर ने टिल्ला फील्ड फायरिंग रेंज’ (टीएफएफआर) में सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘इसमें कोई शक नहीं होना चाहिए कि भारत के किसी भी सैन्य दुस्साहस का फौरन, दृढ़ और कड़ा जवाब दिया जाएगा, हालांकि पाकिस्तान क्षेत्रीय शांति के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए हमारी तैयारी पूरी है.’’ जनरल मुनीर ‘हैमर स्ट्राइक’ अभ्यास देखने के लिए टीएफएफआर गए थे. इस एक्सरसाइज को लेकर पाकिस्तानी सेना ने कहा कि कि इस अभ्यास का उद्देश्य युद्ध की तैयारी, युद्धक्षेत्र में तालमेल और युद्ध की परिस्थितियों में अत्याधुनिक हथियार प्रणालियों के परिचालन को प्रमाणित करना है.

  • घबराए पाकिस्तान ने लगवाए एयर सायरन

भारत की तरफ से युद्ध के खतरे को देखते हुए पाकिस्तान ने खैबर पख्तूनख्वा के 29 शहरों में सायरन लगवाने के आदेश दिए हैं. पाकिस्तान को डर है कि कहीं भारतीय वायुसेना आतंकियों के ठिकानों को नेस्तानाबूत न कर दे. पाकिस्तान ने पेशावार एबटाबाद और स्वात जैसे शहरों में लोगों को अलर्ट करने के लिए सायरन लगाने के आदेश दिए हैं. साल 2019 में भारत ने जिस बालाकोट में स्ट्राइक की थी वह खैबर पख्तूनख्वा का ही इलाका है. इस इलाके में कई आतंकी संगठनों के कई लॉन्च पैड हैं.

  • भारत-अमेरिका में हुई बड़ी सैन्य डील

पाकिस्तान के साथ बढ़ रहे तनाव के बीच अमेरिका और भारत के बीच बड़ी सैन्य डील हुई. अमेरिका ने अपने रणनीतिक संबंधों के अनुरूप भारत को 131 मिलियन अमेरिकी डॉलर मूल्य के महत्वपूर्ण सैन्य हार्डवेयर और रसद सहायता परिसंपत्तियों की आपूर्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अमेरिका द्वारा बताया गया कि “यह प्रस्तावित बिक्री अमेरिका की विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा उद्देश्यों का समर्थन करेगी, क्योंकि इससे अमेरिका-भारत रणनीतिक संबंधों को मजबूत करने और एक प्रमुख रक्षा साझेदार की सुरक्षा में सुधार करने में मदद मिलेगी, जो भारत-प्रशांत और दक्षिण एशिया क्षेत्रों में राजनीतिक स्थिरता, शांति और आर्थिक प्रगति के लिए एक महत्वपूर्ण शक्ति बनी हुई है.”

  • गिरा हुआ देश है पाकिस्तान, आतंकी जर्मनी से नहीं आए, हमारी सीमा पाकिस्तान से जुड़ी है: जावेद अख्तर

बॉलीवुड के दिग्गज लेखक जावेद अख्तर ने पाकिस्तान की जमकर क्लास लगा दी है. जावेद अख्तर ने कहा है कि “जिस देश (पाकिस्तान) ने अपने सेना के जवानों की लाश पहचानने से इंकार कर दिया था, उससे ज्यादा गिरा हुआ क्या हो सकता है.” जावेद अख्तर ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, “ये आतंकवादी कहां से आए? जर्मनी से नहीं। हम उनके साथ सीमा साझा नहीं करते हैं, ‘पहलगाम में जो हुआ, निश्चित रूप से तनाव होगा. जब ऐसी घटनाएं होती रहती हैं तो तनाव कैसे नहीं हो सकता? पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक लड़ाई जरूरी है.”

  • पाकिस्तान ने लगाया बॉलीवुड गानों पर बैन

बौखलाया पाकिस्तान नॉर्थ कोरिया के तानाशाह की तरह व्यवहार करने लगा है. पाकिस्तान ने बॉलीवुड के गानों पर प्रतिबंध लगा दिया है. पाकिस्तान की सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसमें बताया गया कि पाक में अब बॉलीवुड के गानों पर बैन है. पाकिस्तानी सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा कि, ‘अब पाकिस्तानी एफएम रेडियो स्टेशन पर भारतीय गाने नहीं बजाए जाएंगे.’ पाकिस्तानी एफएफ रेडियो पर प्रतिदिन लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी, किशोर कुमार और मुकेश के बेहतरीन गाने बजाए जाते हैं.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.