Breaking News

खबरें फटाफट: जानना जरूरी है!

  • सेना के लिए गोला-बारूद बनाने वाली कंपनियों में लंबी छुट्टियां रद्द

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ी तनातनी के बीच भारतीय सेना के लिए गोला बारूद बनाने वाली रक्षा मंत्रालय की मुख्य कंपनी, म्यूनिशन्स इंडिया लिमिटेड ने देश की आयुध निर्माण कंपनियों के कर्मचारियों की छुट्टी तत्काल रद्द कर दी है. म्यूनिशन्स इंडिया लिमिटेड ने महाराष्ट्र और एमपी की आयुध निर्माण कंपनियों के कर्मचारियों के लिए आदेश जारी किया है. जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों की लंबी छुट्टियों को कैंसिल कर दिया गया है. जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री भारतीय सेना के लिए गोला-बारूद बनाने वाली बड़ी फैक्ट्रियों में से एक है. अब अधिकारी और कर्मचारी 2 दिन से ज्यादा छुट्टियां नहीं ले पाएंगे.

  • एयरफोर्स चीफ के साथ पीएम मोदी ने की बैठक

नेवी चीफ के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह से  मुलाकात की. वायुसेना प्रमुख ने पीएम मोदी के साथ वन टू वन मीटिंग की. वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल एपी सिंह के साथ पीएम मोदी की हुई इस मुलाकात में पहलगाम आतंकी हमले के बाद की वायु सेना की तैयारी पर चर्चा हुई. पीएम मोदी और एयर चीफ मार्शल के बीच यह बैठक इसीलिए भी ज्यादा महत्वपूर्ण हैं क्योंकि फरवरी 2019 में पुलवामा में हुए आतंकी हमले का जवाब भारतीय वायु सेना ने जेट विमानों से पाकिस्तान के बालाकोट में बमबारी करके दिया था. 

  • हम सरकार के हर कदम का सपोर्ट करेंगे: प्रियंका गांधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा है कि “पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ सरकार के हर कदम का कांग्रेस पूरा सपोर्ट करेगी. प्रियंका गांधी ने कहा, हम सभी उस बयान के साथ खड़े हैं और वही कांग्रेस पार्टी की आधिकारिक स्थिति है. वह बयान स्पष्ट रूप से कहता है कि हम सरकार द्वारा उठाए जाने वाले किसी भी कदम का समर्थन करते हैं. वास्तव में, हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि वह बहुत ही मजबूत और निर्णायक कदम उठाए और शीघ्रता से उठाए.”

  • इमरान खान को मार डालना चाहते हैं असीम मुनीर: सलमान अहमद

पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी सिंगर और संयुक्त राष्ट्र के गुडविल एम्बेसडर सलमान अहमद ने पाकिस्तानी आर्मी चीफ असीम मुनीर को लेकर एक सनसनीखेज दावा किया है. सलमान अहमद ने कहा है “असीम मुनीर, इमरान खान को मारना चाहते हैं. इमरान खान के करीबी सलमान अहमद ने कहा कि जब इमरान खान पीएम थे तो उनका साफ मत था कि सेना को बैरकों तक सीमित रहना चाहिए और देश के शासन व नीतियों में दखल नहीं देना चाहिए. पाकिस्तानी सेना का काम सिर्फ सीमाओं की रक्षा तक सीमित रहना चाहिए.फील्ड मार्शल अयूब खान, जनरल याह्या खान और जनरल जियाउल हक ने सत्ता हड़पने की कोशिश की, अब असीम मुनीर उसी रास्ते पर चल रहे.”

  • शिरडी का साईं बाबा मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी

शिरडी के साईं बाबा मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मचा. ईमेल के  जरिए भेजी गई धमकी में मंदिर को बम से उड़ाने के लिए कहा गया. आनन-फानन में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची और पूरे परिसर की तलाशी ली गई. हालांकि मौके पर कोई भी बम बरामद नहीं हुआ. भक्तों की भी गहन चेकिंग की गई है. आरोपी ने साईं बाबा मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मंदिर ट्रस्ट के मेल पर भेजी थी. चेकिंग के बाद कुछ संदिग्ध नहीं मिलने से मंदिर प्रशासन और पुलिस ने राहत की सांस ली है.

  • पाकिस्तानी से शादी करने वाले जवान ने सफाई दी

पाकिस्तानी नागरिक से अपनी शादी की बात छिपाने के आरोप में सेवा से बर्खास्त किए गए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान मुनीर अहमद ने आरोपों से इनकार किया. मुनीर ने कहा कि “शादी करने से पहले उन्होंने सीआरपीएफ मुख्यालय से अनुमति ली थी.” सीआरपीएफ  की तरफ से आरोप लगाया गया कि अहमद ने जानबूझकर महिला को उसके वीजा की वैधता के बाद भी भारत में रहने में मदद की. हालांकि, बर्खास्त जवान मुनीर ने आरोपों से इनकार किया है.

  • तेल अवीव के बेन गुरियर एयरपोर्ट पर हूतियों का हमला, 8 घायल

इजरायल की राजधानी तेल अवीव के बेन गुरियन हवाई अड्डे के पास यमन के हूती विद्रोहियों ने मिसाइल हमला किया. हमले के बाद धुआं दूर-दूर तक दिखाई दिया. हमले में 8 लोग घायल हुए, जिसमें से एक की हालत गंभीर है. यमन के हूती विद्रोहियों द्वारा इजरायल की ओर दागी गई एक मिसाइल बेन गुरियन हवाई अड्डे के निकट जा गिरी. यात्रियों में दहशत फैल गई. तेल अवीव में एयर सायरन बजने लगे, आयरन डोम ने कुछ मिसाइलों को ध्वस्त करने का दावा किया है.

  • एयर इंडिया, लुफ्थांसा, ब्रिटिश एयरवेज, और अमेरिका की डेल्टा एयरवेज ने उड़ानें रद्द कीं

हूतियों के हमले के बाद एयर इंडिया समेत कई देशों की उड़ानें रद्द कर दी गईं. एयर इंडिया के अलावा जर्मनी की लुफ्थांसा, ब्रिटिश एयरवेज, और अमेरिका की डेल्टा एयर लाइन्स शामिल हैं. सभी ने तेल अवीव के लिए और वहां से आने-जाने वाली उड़ानें निलंबित की हैं. जर्मनी की लुफ्थांसा और एयर इंडिया ने 6 मई तक, ब्रिटिश एयरवेज ने 7 मई तक तेलअवीव की सभी उड़ानों का परिचालन बंद कर दिया है.

  • रूस जा रहे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग

रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने की अमेरिका की नाकाम कोशिश के बाद पुतिन और जिनपिंग की होगी मुलाकात. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग सात से 10 मई तक रूस की आधिकारिक यात्रा पर जा रहे हैं, जहां वह चीन और रूस के संबंधों को और अधिक मजबूत करने का काम करेंगे.रूस के राष्ट्रपति कार्यालय ‘क्रेमलिन’ ने कहा कि शी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर आ रहे हैं और ‘विक्ट्री डे’ समारोह में भाग लेने के साथ-साथ दोनों नेता ‘‘व्यापक साझेदारी और रणनीतिक संपर्क के संबंधों के आगे विकास’’ तथा ‘‘अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय एजेंडे के मुद्दों’’ पर चर्चा करेंगे.

  • जापान के लड़ाकू विमान ने चीनी हेलीकॉप्टर का किया पीछा

जापान और चीन में तनातनी देखने को मिली. चीन के जहाज ने जापानी क्षेत्र में उड़ान भरी तो जापान के फाइटर्स जेट ने चीन के जहाज का पीछा किया. जापान और चीन ने आपस में एक दूसरे पर पूर्वी चीन सागर द्वीपों के आसपास हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने का आरोप लगाया. बताया जा रहा है कि पहले एक चीनी हेलीकॉप्टर ने जापान के हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया, जिसका टोक्यो की ओर से विरोध दर्ज कराया गया. मगर चीन के नहीं मानने पर टोकियो ने भी बीजिंग के हवाई क्षेत्र में घुसकर जवाब दिया. जापान के रक्षा मंत्रालय ने कहा, “चीन द्वीपों के आसपास के जलक्षेत्र और वायुक्षेत्र में तटरक्षक जहाजों और विमानों को भेजता है, ताकि क्षेत्र में जापानी जहाजों को परेशान किया जा सके.”

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *