Breaking News

खबरें फटाफट: जानना जरूरी है!

  • शुक्रवार को वाशिंगटन के दौरे पर यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की, मिनरल डील पक्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की शुक्रवार को व्हाइट हाउस का दौरा करेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, कि वोलोडिमिर जेलेंस्की रूस के पूर्ण पैमाने पर आक्रमण से बचाव के लिए अमेरिकी सैन्य सहायता के भुगतान के लिए दुर्लभ खनिजों के सौदे पर हस्ताक्षर करने के लिए शुक्रवार को व्हाइट हाउस का दौरा करेंगे. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “मैंने सुना है कि वह शुक्रवार को आ रहे हैं. निश्चित रूप से अगर वह चाहें तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है और वह मेरे साथ मिलकर इस पर हस्ताक्षर करना चाहेंगे और मैं समझता हूं कि यह एक बड़ी बात है, बहुत बड़ी बात है.”

  • अपने दफ्तर में गल्फ ऑफ अमेरिका का नक्शा देख भावुक हुए ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप के ओवल दफ्तर में लगाया गया गल्फ ऑफ अमेरिका का नक्शा. ट्रंप ने नक्शे को देखते हुए कहा, “मेरी आंखों में आंसू आ गए, इसे देखकर”. ट्रंप की विशेष सलाहकार और संचार सलाहकार मार्गो मार्टिन ने ‘एक्स’ पर इसका वीडियो साझा किया. वीडियो में डोनाल्ड ट्रंप कहते हैं, “मैं बस इसे देख रहा हूं, यह बहुत खूबसूरत है, वास्तव में बहुत खूबसूरत. मेरी आंखों में आंसू आ रहे हैं, लेकिन यह मत कहिएगा कि ट्रंप टूट गए और रो पड़े.”

  • इटली में अमेरिकी नौसेना एयरबेस पर लगा लॉकडाउन

इटली में एक अमेरिकी नौसेना एयरबेस सिगोनेला पर लगाया गया लॉकडाउन. बताया जा रहा है कि बम की सूचना के बाद एयरबेस को कई घंटों तक बंद कर दिया गया. नौसेना का एयरबेस स्टेशन सिगोनेला इटली के सिसिली द्वीप के पास है और यहां अमेरिकी नौसेना के विमान और ड्रोन तैनात हैं. एयरबेस के सभी कर्मचारियों को मरिनाई हाउसिंग कॉम्पलेक्स और एयरबेस के कुछ हिस्सों के बीच सड़क पर यात्रा न करने की एडवाइजरी दी गई है. कई घंटों की जांच के बाद लगी रोक हटाई गई. 

  • पशुपतिनाथ मंदिर में 6 पूर्व सेनाध्यक्षों ने की महाशिवरात्रि की पूजा

भारतीय सेना के छह पूर्व प्रमुखों ने महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर नेपाल के काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर में विशेष पूजा की. पूर्व सेना प्रमुख नेपाल सेना के निमंत्रण पर नेपाल पहुंचे थे. प्रतिनिधिमंडल में पूर्व जनरल जोगिंदर जसवंत सिंह, पूर्व जनरल दीपक कपूर, पूर्व जनरल वीके सिंह,  पूर्व जनरल दलबीर सिंह सुहाग,  पूर्व जनरल मनोज मुकुंद नरवणे और पूर्व जनरल मनोज पांडे शामिल रहे. सभी पूर्व सेनाध्यक्षों ने विधिवत तरीके से पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. पशुपति क्षेत्र विकास ट्रस्ट ने प्रमुखों को रुद्राक्ष की माला और स्कार्फ प्रदान किया.

  • पुतिन के करीबी बोस्नियाई सर्ब के राष्ट्रपति को सजा सुनाई गई

रूसी राष्ट्रपति के करीबी बोस्नियाई सर्ब के राष्ट्रपति मिलोरेड डोडिक जाएंगे जेल. बोस्निया की अदालत ने राष्ट्रपति मिलोरेड डोडिक को उनकी अलगाववादी गतिविधियों के कारण एक साल की सजा सुनाई और उन्हें छह साल तक राजनीति से प्रतिबंधित कर दिया है. डोडिक पर आरोप है कि उन्होंने बोस्निया में शांति के लिए अंतरराष्ट्रीय शांति दूत की सलाहों की अनदेखी की. डोडिक ने सजा से पहले ही ऐलान कर दिया है, कि वो कोर्ट की सजा का पालन नहीं करेंगे.

  • इजरायली बंधकों के शव लौटाने पर हमास के साथ समझौता

इजरायल और हमास के बीच नई सहमति बनी है. 600 फिलिस्तीनी नागरिकों को छोड़े न जाने की सख्ती दिखाए जाने के बाद हमास, इजरायली बंधकों का शव देने के लिए तैयार हुआ. हमास के एक शीर्ष राजनीतिक अधिकारी खलील अल-हय्या की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल ने काहिरा की यात्रा के दौरान एक समझौता किया, समझौते के बंधकों के शव सौंपे जाएंगे साथ ही सैकड़ों कैदियों को इजरायल रिहा करेगा

  • रावलपिंडी में आतंकी का पोस्टर लेकर न्यूजीलैंड के खिलाड़ी के पास पहुंचा आतंकी समर्थक

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मुकाबले के दौरान सुरक्षा में बड़ी सेंध. एक ऐसी घटना देखने को मिली, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. कीवी टीम की तरफ से रचिन रविंद्र बल्लेबाजी कर रहे थे और उस दौरान एक फैन मैदान में घुस आया. वीडियो वायरल होने पर पता चला कि मैदान में घुसा शख्स एक आतंकी समर्थक था. उसके हाथ में एक पोस्टर था जो आतंकी का था. 

  • बीजिंग-ताइपे में तनाव, चीन का लाइव फायर ड्रिल, ताइवान ने भेजी सेना

चीन और ताइवान के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ गया है. चीन की ओर से ताइवान के पास ‘लाइव फायर’ ड्रिल की घोषणा के बाद ताइवान ने अपनी सेना की तैनाती की. ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने चीन के इन अभ्यासों को ‘खतरनाक’ करार देते हुए कड़ी निंदा की है. चीन ने ताइवान के चारों ओर 32 सैन्य विमान तैनात किए हैं और द्वीप के दक्षिण में लगभग 40 समुद्री मील (74 किमी) की दूरी पर ‘लाइव फायर’ अभ्यास शुरू किया है, जिसके बाद ताइवान ने अपनी तीनों सेनाओं को अलर्ट रहने के लिए कहा है.

  • बांग्लादेश ने एलन मस्क को दिया न्योता

बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार ने एलन मस्क के स्टारलिंक को देश में निवेश करने की हरी झंडी दे दी है. एलन मस्क को लिखे पत्र में 90 दिन में स्टारलिंक बांग्लादेश में चालू करने की मांग की गई है. मोहम्मद यूनुस ने एलन मस्क को बांग्लादेश का दौरा करने और अगले 90 दिनों के अंदर स्पेसएक्स की स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सेवा के लॉन्च की देखरेख करने का निमंत्रण दिया है. 

  • जबरन विस्थापित रोहिंग्याओं को शरण दे रहा बांग्लादेश: गुटेरेस

बांग्लादेश दौरे से पहले संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस का बयान, गुटेरेल ने कहा,जबरन विस्थापित रोहिंग्याओं को बांग्लादेश शरण दे रहा है और इसके समर्थन के लिए संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय समुदाय को संगठित करना जारी रखेगा. गुटेरेस ने यह टिप्पणी ऐसे वक्त में की है जब वो 13-16 मार्च के बीच बांग्लादेश के दौरे पर जाने वाले हैं.

  • श्रीलंकाई एयरपोर्ट पर भारतीय महिला गिरफ्तार 

श्रीलंका के बंदरानायके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक भारतीय महिला को 1.2 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया. भारतीय महिला थाईलैंड से श्रीलंका पहुंची थी और कैथे पैसिफिक एयरलाइंस की उड़ान (सीएक्स-611) से बैंकॉक से यात्रा कर रही थी. महिला ने गांजे को खाने के पैकेट में छिपा कर रखा था. जब्त किए गांजा की कीमत साढ़े 3 लाख से ज्यादा है

  • चीन ने दो तिब्बती अधिकारियों को निष्कासित किया

चीन ने युन्नान प्रांत से तिब्बत के दो वरिष्ठ अधिकारियों को निष्कासित कर दिया है, जिन अधिकारियों को चीन ने निष्कासित किया है, उनमें देचेन के पूर्व गवर्नर क्यूई जियानक्सिन और तिब्बती स्वयत्त प्रांत के पूर्व उप-गवर्नर जंगचुप शामिल हैं. दोनों अधिकारी जातीय रूप से तिब्बती हैं. तिब्बत के लिए अंतरराष्ट्रीय अभियान (आईसीटी) के अनुसार चीन ने तिब्बत पर नियंत्रण मजबूत करने के लिए दोनों अफसरों को हटाया है. 

  • घर से टकराया सैन्य विमान, 19 लोगों की मौत

सूडान में रोंगटे खड़े करने वाला प्लेन हादसा हुआ है. सेना का विमान असंतुलित होकर एक घर से टकरा गया, जिसके बाद भयंकर आग लग गई. हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर तौर पर घायल हुए हैं. यह दुर्घटना वादी सेइदना एयर बेस से उड़ान भरने के दौरान हुई, सेना के मुताबिक सैन्यकर्मी और नागरिक दोनों ही इस हादसे में मारे गए हैं.

  • जी-20 के वित्त मंत्रियों की बैठक से भी अमेरिका गायब

जी 20 विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद अमेरिका ने दक्षिण अफ्रीका में दो दिवसीय वित्त मंत्रियों की बैठक से भी दूरी बनाई.  बैठक के लिए जी20 के सदस्य देशों के वित्त मंत्री और केंद्रीय बैंकों के प्रमुख एकत्र हुए, जिसमें अमेरिका के ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट और कई अन्य प्रमुख हस्तियों की गैरमौजूदगी रहीं. जी 20 की मेजबानी इस साल साउथ अफ्रीका कर रहा है, अमेरिका ने कहा है, कि साउथ अफ्रीका की नीतियां अमेरिकी विरोधी हैं. 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.