- ललित मोदी को झटका, वानुअतु ने पासपोर्ट रद्द करने का दिया आदेश
भारत के वांटेड ललित मोदी को दक्षिणी प्रशांत महासागरीय देश वानुअतु से मिला बड़ा झटका. वानुअतु के पीएम जोथम नापत ने ललित मोदी का पासपोर्ट रद्द करने का आदेश दिया है. ललित मोदी के पास वानुअतु की नागरिकता है और ललित मोदी ने भारत की नागरिकता छोड़ने का आवेदन किया था. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भी इस बात की पुष्टि की थी कि ललित मोदी ने लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में अपना भारतीय पासपोर्ट सरेंडर करने के लिए आवेदन किया था. एमईए ने कहा था कि “हम कानून के मुताबिक ललित मोदी के खिलाफ कार्रवाई करते रहेंगे.”
- कनाडा के नए पीएम मार्क कानी, सत्ता संभालते ही अमेरिका पर बरसे
जस्टिन ट्रूडो की विदाई के बाद लिबरल पार्टी ने मार्क कानी को बनाया है कनाडा का नया पीएम. पीएम पद का चुनाव जीतते ही मार्क कार्नी ने अमेरिका और राष्ट्रपति ट्रंप पर जबरदस्त हमला बोला. मार्क कानी ने कहा, “कनाडा कभी भी अमेरिका का 51वां राज्य नहीं बनेगा. अमेरिका, कनाडा कभी भी, किसी भी तरह से आकार या रूप में अमेरिका का हिस्सा नहीं होगा. अमेरिका कनाडा के लोगों के संसाधन, जल, जमीन और देश पर कब्जा करना चाहता है. अगर वे सफल हो गए, तो वे हमारी जीवन शैली को नष्ट कर देंगे.”
- स्पेन में आतंकी साजिश, 10 पाकिस्तानी गिरफ्तार
स्पेन में इन्क्रिप्टेड मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के जरिए हिंसा के निर्देश देने वाले 10 पाकिस्तानियों को गिरफ्तार किया गया है. स्पेन की जांच एजेंसियों के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए लोग यूरोप और पाकिस्तान में हमलों के लिए तारीफ करते थे और एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर हिंसक निर्देश जारी करते थे. पाकिस्तानी कट्टरपंथियों पर हिंसा भड़काने और आतंकी हमलों की साजिश रचने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों पर आतंकी फंडिंग, भर्ती और उग्रवाद फैलाने के आरोप हैं. स्पेन की कोर्ट ने चार संदिग्धों पुलिस रिमांड में भेज दिया है,
- माफ करना, मैं सूट में नहीं हूं, जेलेंस्की ने उड़ाया ट्रंप का मजाक
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने डोनाल्ड ट्रंप पर कटाक्ष किया है. एक समारोह के दौरान जेलेंस्की ने कहा, “माफ कीजिए, मैं सूट में नहीं हूं.” दरअसल जेलेंस्की का का ये तंज व्हाइट हाउस में सूट नहीं पहनने पर ट्रंप की नाराजगी पर था. बताया जाता है कि व्हाइट हाउस की ओर से जेलेंस्की को दो बार ड्रेस कोड बताई गई थी, और कहा गया था कि वो जब ट्रंप से मिलें तो सूट में आएं. लेकिन जेलेंस्की अपने ब्लेक कमांडो ड्रेस में ही पहुंचे थे, जिससे ट्रंप नाराज हो गए थे.
- पेंसिलवेनिया में बीच क्राफ्ट बोनान्जा विमान क्रैश, 5 लोग थे सवार
अमेरिका के पेंसिलवेनिया में एक छोटा विमान क्रैश होने से हड़कंप मचा. पांच लोगों को लेकर जा रहा एक छोटा प्लेन पेंसिल्वेनिया के एक उपनगर में स्थित हवाई अड्डे के पास पार्किंग लॉट में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. स्थानीय पुलिस अधिकारियों के अनुसार, विमान लैंकेस्टर एयरपोर्ट के पास मैनहाइम टाउनशिप में क्रैश हुआ. विमान क्रैश का दिलदहला देने वाला वीडियो आया है. क्रैश होते ही विमान में भीषण आग लग गई.
- सीरिया में 1000 से ज्यादा मौतें, यूएन ने की शांति की अपील
सीरिया में भड़की हिंसा को लेकर संयुक्त राष्ट्र ने शांति की अपील की. सीरिया में सभी संबंधित पक्षों से हिंसा को तत्काल रोकने को कहा गया है. यह अपील नागरिकों, नागरिक बुनियादी ढांचे और मानवीय अभियानों की सुरक्षा के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार कानून का पालन करने के नजरिए से की गई है. पिछले सप्ताह महज 3 दिनों के अंदर सीरिया में 1000 से ज्यादा मौतें हुई हैं. नागरिकों को बेहद करीब से गोलियां मारी गई हैं. ये भिड़त असद के समर्थकों और नई सरकार के सुरक्षाकर्मियों में हुई है.
- अमेरिका से बातचीत के लिए तैयार ईरान, लेकिन रखी शर्त
ईरान ने परमाणु कार्यक्रम पर वार्ता के लिए अमेरिका के सामने अपनी शर्ते रखी है. ईरान ने बयान जारी कर कहा कि “अगर वार्ता का मकसद सैन्यीकरण के बारे में चिंताओं को हल करना है, तो वो इसके लिए तैयार है, लेकिन अमेरिका इसे खत्म करना चाहता है तो कोई बातचीत नहीं की जाएगी.” हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई को चिट्ठी लिखकर बातचीत का प्रस्ताव दिया था.
- व्हाइट हाउस के पास फायरिंग, सीक्रेट सर्विस ने आरोपी को शूट किया
वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के पास फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया. हथियार लिए एर संदिग्ध व्यक्ति को अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों ने गोली मार दी. जिस वक्त ये घटना हुई राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फ्लोरिडा में थे. सीक्रेट सर्विस के मुताबिक जिस व्यक्ति को शूट किया गया है, वो एक आत्मघाती हमलावर था और उसने सुरक्षा अधिकारियों को बंदूक के बल पर डराने की कोशिश की थी.
- चीन का रक्षा बजट बढ़कर हुआ 249 अरब डॉलर
चीन ने अपने रक्षा बजट में बढ़ोतरी की है. चीन ने रक्षा बजट को बढ़ाकर 249 अरब डॉलर कर दिया है. चीन ने कहा कि “उसे रक्षा क्षेत्र में कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, बढ़ी हुई बजट राशि का इस्तेमाल नवीनतम लड़ाकू क्षमताओं के साथ नए डोमेन बलों को विकसित करने के लिए किया जाएगा.” चीन के पास अमेरिका के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सैन्य बजट है, हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन को रक्षा बजट न बढ़ाने की नसीहत दी थी. चीन का रक्षा बजट, भारत के रक्षा बजट से करीब तीन गुना है.
- फिलीपींस के पूर्व राष्ट्रपति पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार
फिलीपींस के पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने हांगकांग यात्रा के दौरान आईसीसी के गिरफ्तारी वारंट पर प्रतिक्रिया दी है. दुर्तेते ने कहा, “जेल जाने के लिए तैयार हूं.” आईसीसी ने रोड्रिगो दुर्तेते के खिलाफ वारंट जारी किया हुआ है. वारंट के बाद रातों रात दुर्तेते हांगकांग पहुंच गए, जिससे ये कहा जाने लगा कि वारंट से बचने के लिए दुर्तेते हांगकांग पहुंचे. लेकिन दुर्तेते ने कहा, कि “अगर गिरफ्तारी होती है तो वो किस्मत मानेंगे.” आईसीसी फिलीपींस में दुतेर्ते के ड्रग्स विरोधी अभियान में हुई हत्याओं की जांच कर रहा है. दुर्देते की बेटी फिलीपींस की उपराष्ट्रपति हैं और विवादों में घिरी हुई हैं.