- जेलेंस्की का बयान बहुत बुरा, अमेरिका बर्दाश्त नहीं करेगा: ट्रंप
जेलेंस्की के साथ व्हाइट हाउस में हुई बहस के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने की यूक्रेनी राष्ट्रपति की निंदा. रूस के साथ शांति “बहुत, बहुत दूर है” कहने के लिए जेलेंस्की की कड़ी आलोचना करते हुए ट्रंप ने कहा, “यह जेलेंस्की द्वारा दिया गया सबसे बुरा बयान है, और अमेरिका इसे ज्यादा समय तक बर्दाश्त नहीं करेगा. यही मैं कह रहा था, कि यह आदमी नहीं चाहता जब तक अमेरिका का समर्थन और यूरोप उसके साथ है, तब तक शांति हो. जेलेंस्की के साथ हुई बैठक में मैंने यह स्पष्ट रूप से कहा था कि वे अमेरिका के बिना काम नहीं कर सकते. रूस के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन के संदर्भ में शायद यह कोई बढ़िया बयान नहीं था.”
- जेलेंस्की को सिर्फ अपमानित करने के लिए बुलाया गया था: फ्रांस के पीएम
फ्रांस के प्रधानमंत्री ने यूक्रेन के राष्ट्रपति के साथ व्हाइट हाउस में हुए व्यवहार की निंदा की है. फ्रांसीसी पीएम फ्रांस्वा बायरू ने वाशिंगटन में जेलेंस्की के साथ हुए व्यवहार को क्रूरता का प्रदर्शन बताया है. फ्रांसीसी पीएम ने कहा, मीटिंग का उद्देश्य सिर्फ यूक्रेन के नेता को अपमानित करना था. मगर राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने हार नहीं मानी और मुझे लगता है कि हम उनकी सराहना कर सकते हैं. इस पर संसद में सांसदों खड़े होकर तालियां बजाईं.
- रूस-यूक्रेन युद्ध में शांति बहाल करने में अहम भूमिका निभाएगा ब्रिटेन: कीर स्टार्मर
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने हाउस ऑफ कॉमन्स में में लंदन में हुए यूरोपीय शिखर सम्मेलन की जानकारी दी. कीर स्टार्मर ने कहा, ब्रिटेन रूस के साथ युद्ध लड़ रहे यूक्रेन में शांति बहाल करने में अहम भूमिका निभाएगा. हाउस ऑफ कॉमन्स में विपक्षी कंजर्वेटिव ने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच व्हाइट हाउस में हुए टकराव के खिलाफ यूरोपीय संघ (ईयू) के नेताओं को गठबंधन की ओर लामबंद करने के प्रयासों के लिए लेबर नेता की प्रशंसा की.
- कनाडा को अमेरिका से कौन बचाएगा:रूस
जस्टिन ट्रूडो के उस बयान का रूस ने मजाक बनाया है, जिसमें ट्रूडो ने यूक्रेन में कनाडा की सेना भेजने की बात कही थी. ट्रूडो के बयान पर रूस ने तंज कसा है. कनाडा को अमेरिका में मिलाने की ट्रंप की धमकी का जिक्र करते हुए रूस ने कहा है कि “फिर कनाडा को अमेरिका के संभावित कब्जे से कौन बचाएगा.” मारिया जखारोवा ने कहा,”अगर अमेरिका उत्तर की ओर बढ़ता है तो कनाडा की जमीन की रक्षा कौन करेगा? संभवतः यूक्रेन के लोग, जो सेना में भर्ती से बचने के लिए कनाडा भाग रहे हैं.”
- जर्मनी में कार्निवल परेड में कार से रौंदा, 2 की मौत, कई घायल
जर्मनी में एक बार फिर से एक संदिग्ध घटना हुई है. मैनहेम शहर में कार्निवल के दौरान कार सवार शख्स अपना वाहन लेकर कार्निवल परेड में घुस गया, जिससे हड़कंप मच गया. जर्मनी पुलिस के मुताबिक, पश्चिमी जर्मनी में हुई इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. एक संदिग्ध हमलावर को हिरासत में लिया गया है. कार्निवल परेड से पहले पुलिस हाई अलर्ट पर थी क्योंकि आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट से जुड़े सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कोलोन औ नूर्नबर्ग में होने वाले परेड पर हमले की धमकी दी थी.
- अमेरिका ने दिखाई दोस्ती, हमास के खिलाफ हमारे साथ हैं ट्रंप: नेतन्याहू
इजरायल के साथ बड़ी हथियारों की डील को लेकर बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति को थैंक्यू कहा. नेतन्याहू ने कहा, ट्रंप ने इजरायल का पूरा समर्थन करके और बंधकों को रिहा करने के लिए दबाव डालकर अपनी दोस्ती दिखाई है, जहां यह वास्तव में होना चाहिए – हमास पर, इजरायल जानता है कि अमेरिका और राष्ट्रपति ट्रंप हमारे साथ हैं.” डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को कुर्सी संभालने के बाद इजरायल के लिए 12 अरब डालर की आर्म्स डील अप्रूव कर चुके हैं. इसमें 4 अरब डॉलर की सैन्य सहायता की फास्ट ट्रैकिंग शामिल है.
- पाकिस्तान-अफगानिस्तान में तोरखम बॉर्डर पर गोलीबारी
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तोरखम बॉर्डर पर बढ़ा तनाव. पाकिस्तानी और अफगानी बलों के बीच बेहद ही अहम तोरखम सीमा क्रॉसिंग पर गोलीबारी हुई है. विवाद की वजह से पाकिस्तान यह क्रॉसिंह पिछले तकरीबन 11 दिनों से बंद है. पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की ओर से वहां एक नई सीमा चौकी के निर्माण पर आपत्ति जताई है, जिसके कारण क्रॉसिंग पर तनाव है. दोनों देशों ने पहले भी गोलीबारी के कारण तोरखम और दक्षिण-पश्चिमी चमन सीमा क्रॉसिंग को बंद किया था. यह क्रॉसिंग पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच व्यापार एवं यात्रा के लिए महत्वपूर्ण हैं. पाक और अफगाम अधिकारियों ने बॉर्डर खोलने और शांति बहाल करने के लिए बैठक की थी, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला.
- शेख हसीना के खिलाफ मोहम्मद यूनुस का दांव, अत्याचारों के दस्तावेज आर्काइव करने की मांग
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस के बांग्लादेश दौरे से पहले यूएन के अधिकारियों के साथ मोहम्मद यूनुस ने बैठक की. मीटिंग में मोहम्मद यूनुस ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रशासन के दौरान किए गए अत्याचारों के दस्तावेजों को संरक्षित करने का आह्वान किया है. संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों के साथ हुई बैठक के दौरान मोहम्मद यूनुस ने इस बात पर जोर दिया कि उचित आर्काइव मैनेजमेंट सिस्टम के बिना ‘सच्चाई जानना और न्याय सुनिश्चित करना मुश्किल है. बताया जा रहा है कि 5 मार्च को जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त वोल्कर तुर्क मानवाधिकार परिषद के सत्र में दस्तावेज पेश करेंगे.
- इजरायल के हाइफा में संदिग्ध हमला, 1 की मौत, 5 घायल
इजरायल के हाइफा में संदिग्ध गोलीबारी होने से हड़कंप मचा. उत्तरी शहर हाइफा में संदिग्ध गोलीबारी के साथ चाकूबाजी की घटनाएं हुईं, जिसमें कई लोग घायल हो गए. इजरायली एम्बुलेंस सेवा के मुताबिक, छह लोग घायल हुए हैं, एक की मौत हो गई है. हमलावर को मौके पर मार गिराया गया है. हमलावर इजरायल का एक अरब नागरिक था, जो कुछ समय विदेश में रहने के बाद हाल ही में इजरायल लौटा था. गाजा में तनाव चरम पर है, ऐसे में हाइफा में हुई घटना से संघर्ष और बढ़ गया है.