लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए धमाके को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीसीएस की बड़ी बैठक की. सीसीेएस की बैठक के बाद कैबिनेट की भी बैठक हुई. कैबिनेट ने एक प्रस्ताव पारित कर दिल्ली ब्लास्ट को जघन्य आतंकवादी घटना करार दिया और इस हमले की कड़ी निंदा की गई. मोदी सरकार ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति है और आतंकियों के सिंडिकेट को खत्म करके ही दम लिया जाएगा.
कायराना और घृणित कृत्य, दिल्ली हमला आतंकी घटना घोषित
भूटान से लौटने के बाद पीएम मोदी के नेतृत्व में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में दिल्ली कार धमाके के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. सीसीएस के बाद प्रधानमंत्री आवास पर हुई कैबिनेट बैठक में आतंकियों के खिलाफ भारत की जीरो टालरेंस नीति को दोहराया गया और कहा गया कि सरकार के उच्चतम स्तर पर स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. मोदी सरकार ने दिल्ली ब्लास्ट को जघन्य आतंकवादी घटना करार दिया है.
कैबिनेट बैठक में आतंकवाद से निपटने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने का संकल्प दोहराया गया. इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर विस्फोट में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई.
आतंकियों और उनके आकाओं को जल्द पहचानने के निर्देश
लाल किला ब्लास्ट और आतंकियो के व्हाइट कॉलर नेटवर्क पर बातचीत की गई. धमाकों के बाद बाकी जगहों पर कैसी सुरक्षा है और इस आतंकी नेटवर्क से और कितने लोगों की गिरफ्तारी की गई, इस पर चर्चा हुई. इस दौरान सरकार ने आतंकियों और उनके आकाओं की जल्द पहचान करने का निर्देश दिया. षड्यंत्रकारियों और उन्हें फंडिंग करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का प्रण लिया गया.
कैबिनेट ने बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी साझा की. कहा, “देश ने 10 नवंबर 2025 की शाम को लाल किले के पास कार विस्फोट के माध्यम से राष्ट्र-विरोधी ताकतों द्वारा की गई एक घिनौनी आतंकवादी घटना का साक्ष्य देखा है. विस्फोट के परिणामस्वरूप कई लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.”
कैबिनेट के प्रस्ताव को बताते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, “कैबिनेट ने जांच को अत्यधिक तत्परता और पेशेवर ढंग से आगे बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि सरकार मौजूदा स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए है. अपने संकल्प को दोहराते हुए पारित प्रस्ताव में कहा गया कि सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता के अनुरूप, सभी नागरिकों के जीवन और कल्याण की रक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.”
मोदी सरकार ने अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, चीन जैसे देशों के प्रति भी आभार जताया, जिन्होंने आतंकी हमले की निंदा की है.
हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा: प्रधानमंत्री मोदी
पीएम मोदी ने भूटान से दिए अपने बयान में कड़ा संदेश दिया था. पीएम मोदी ने कहा था कि “हमले के दोषियों और उनके आकाओं को बख्शा नहीं जाएगा.” पीएम मोदी ने अंग्रेजी में भी यह संदेश दिया जो जाहिर तौर पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए था. आपरेशन सिंदूर से पहले भी पीएम मोदी ने अंग्रेजी में ही कड़ा संदेश दिया था.
पीएम मोदी के सख्त संदेश के बाद पाकिस्तान में खलबली मच गई है. पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने हाईलेवल बैठक की है.

