Breaking News Islamic Terrorism Reports

नहीं बख्शेंगे जाएंगे दिल्ली के गुनहगार, मोदी का अल्टीमेटम

दिल्ली में 14 साल बाद हुए धमाके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान से कड़ा मैसेज दिया है. पीएम मोदी ने कहा है कि किसी भी षडयंत्रकारी को नहीं बख्शा जाएगा. हमारी एजेंसियां सच सामने ले आएंगी. भूटान के राजा ने भी धमाके की निंदा की है. वहीं भूटान की राजधानी थिंपु के स्टेडियम में दिल्ली ब्लास्ट में जान गंवाने वालों के लिए एक विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने हिस्सा लिया.

दिल्ली के दोषियों को देंगे सजा: पीएम मोदी

दिल्ली में हुए धमाके को लेकर एनआईए, एनएसजी, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच समेत कई एजेंसियों ने जांच तेज कर दी है. कड़ी दर कड़ी जोड़ी जा रही है. इस बीच भूटान पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धमाके पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए कड़ा संदेश दिया है.

पीएम मोदी ने कहा, दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी के मन को व्यथित कर दिया है. मैं भूटान बहुत भारी मन से आया हूं. पूरी रात इस घटना की जांच से जुड़ी एजेंसियों के साथ में मीटिंग करता रहा. पूरा देश पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है. मैं पीड़ित परिवारों का दर्द समझा हूं. एजेंसियां इस साजिश की तह तक जाएंगी. किसी भी साजिशकर्ता को बख्शा नहीं जाएगा. 

पीएम मोदी ने अंग्रेजी में भी वॉर्निंग को दोहराया कि साजिशकर्ताओं को नहीं छोड़ेंगे.

भूटान में विस्फोट प्रभावित लोगों के लिए विशेष प्रार्थना

भूटानी नेतृत्व ने दिल्ली ब्लास्ट की घटना पर अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की और विस्फोटों से प्रभावित सभी लोगों के लिए विशेष प्रार्थना की. हजारों लोग थिंपू के चांगलिमिथांग स्टेडियम में इकट्ठा हुए और दिल्ली विस्फोट के पीड़ितों के लिए हजारों भूटानियों के साथ प्रार्थना का नेतृत्व किया है.

दिल्ली में बैक-टू-बैक अमित शाह की हाईलेवल बैठक

दिल्ली में लाल किले के पास हुए आतंकी हमले के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने हाई लेवल मीटिंग की. इस बैठक में आईबी चीफ, एनआईए और एनएसजी के डीजी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. 

इससे पहले धमाके के कुछ ही घंटे बाद गृहमंत्री शाह धमाके में घायल हुए लोगों से मुलाकात करने के लिए एनएनजेपी अस्पताल गए थे वहीं धमाके वाले स्पॉट पर भी पहुंच कर अधिकारियों से बातचीत की थी.

सोमवार को हुए धमाके पर मंगलवार को अमित शाह बैक टू बैक हाई लेवल मीटिंग्स कर रहे हैं. मीटिंग में दिल्ली पुलिस के कमिश्नर के अलावा आईबी के चीफ और गृह सचिव भी शामिल हुए. बैठक में धमाके के बाद उसकी जांच और आगे के एक्शन को लेकर बात हुई.   

दिल्ली के दोषियों को किसी भी हालत में नहीं छोड़ा जाएगा: रक्षा मंत्री

रक्षा मंंत्री राजनाथ सिंह ने भी दिल्ली धमाके पर कड़ा बयान दिया है. राजनाथ सिंह ने कहा, “मैं अपने सभी देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि देश की प्रमुख जांच एजेंसियां इस घटना की त्वरित और गहन जांच कर रही हैं. जांच के निष्कर्ष जल्द ही सार्वजनिक किए जाएंगे. मैं देशवासियों को दृढ़ता से आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस त्रासदी के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा और उन्हें किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.”

धमाके में 12 की मौत, बढ़ सकता है आंकड़ा

10 नवंबर को शाम 6 बजकर 52 मिनट पर लाल किला के बाहर एक कार में ब्लास्ट हुआ था. इस धमाके की चपेट में कई वाहन और लोग आ गए थे. धमाका अति तीव्र था, जिसकी चपेट में आकर 12 लोगों की मौत हुई है, जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. पूरे दिल्ली-एनसीआर में हाईअलर्ट घोषित है. इसके अलावा बाकी शहरों में भी चौकसी बढ़ाई गई है. 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.