बांग्लादेश में भारत के खिलाफ आग उगलने वाले और भारत के पूर्वी राज्यों को काटने जैसी नफरती भाषा बोलने के लिए कुख्यात शरीफ उस्मान को गोली मार दी गई है. ये वही उस्मान हादी है, जिसे अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना का कट्टर दुश्मन माना जाता है और शेख हसीना के तख्तापलट में मुख्य भूमिका में था.
राजधानी ढाका के पॉल्टन इलाके में दिनदहाड़े शरीफ उस्मान हादी को अज्ञात शूटर ने अटैक किया. हादी नमाज़ पढ़कर हाईकोर्ट की ओर जा रहा था, तभी उसे गोली मार दी गई और शूटर मौके से फरार हो गया.
शेख हसीना और भारत विरोधी उस्मान हादी गंभीर, लड़ रहा है चुनाव
उस्मान हादी बांग्लादेश के चुनाव में हिस्सा ले रहा है. निर्दलीय उम्मीदवार और इंकलाब मंचो के प्रवक्ता उस्मान हादी को उस वक्त गोली मार दी गई जब वो टुकटुक रिक्शा में सफर कर रहा था. तभी एक मोटरसाइकिल आई, जिसपर दो लोग सवार थे. पीछे बैठे युवक ने बंदूक निकाली और बेहद पास से हादी को गोली मार दी. फायरिंग ये घटना सीसीटीवी में कैद हुई है, शूटर्स ने पहचान छिपाने के लिए काले रंग का हेलमेट पहना हुआ था. जबतक किसी को कुछ समझ आता शूटर्स मौके से नौ दो ग्यारह हो गए.
बेहद गंभीर हालत में हादी का इलाज ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा था, जहां से उसे एवेरकेयर अस्पताल शिफ्ट किया गया, जहां वेंटिलेटर पर है. एवेरकेयर वही अस्पताल है जहां खालिदा जिया का इलाज किया जा रहा है.
हादी ने भारत के उत्तर पूर्वी राज्यों को बांग्लादेश का हिस्सा बताकर नक्शा जारी किया था
हादी वो शख्स है, जिसने बांग्लादेश में शेख हसीना के तख्ता पलटने में अहम भूमिका निभाई थी. और अक्सर भारत-विरोधी बयान देता रहता था. बांग्लादेश में आम चुनावों की घोषणा के अगले दिन यानी शुक्रवार को उस्मान को गोली मार दी गई.
बताया जा रहा है कि अटैक से कुछ घंटे पहले उस्मान हादी ने भारत के उत्तर-पूर्व को बांग्लादेश का हिस्सा बताकर नक्शा जारी कर पोस्ट किया था.
बांग्लादेश की एजेंसी का मानना है, कि हादी को गोली मारने वाला एक्सपर्ट शूटर है, क्योंकि चलते रिक्शा पर गोली मारना बेहद कठिन काम है, लेकिन शूटर्स ने चलते टुकटुक को बिना रोके गोली मारी है.
एजेंसियां उसके निजी रंजिश, राजनीतिक रंजिश के बारे में पता कर रही हैं. लेकिन हादी पर अटैक के बाद बांग्लादेश में हड़कंप मच गया है. और अज्ञात शूटर्स को खौफ पसर गया है.

