प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में विदेशी राजनयिकों और उनके परिवार के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया है. विदेश मंत्रालय की पहल पर 71 देशों का 110 सदस्यों का दल प्रयागराज पहुंचा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद सभी विदेशी मेहमानों का स्वागत किया.
विदेश राज्यमंत्री पबित्रा मार्घेरिटा खुद सभी विदेशी मेहमानों को लेकर प्रयागराज पहुंचे. कई देशों के राजदूत, हेड ऑफ मिशन और उनके जीवन-साथियों ने संगम पर स्नान भी किया.
महाकुंभ के आध्यात्मिक अनुभव से विदेशी मेहमानों से अभिभूत हो गए. डिप्लोमेट्स ने मानवता के सबसे बड़े मेले को लेकर अपने अनुभव भी मीडिया और सोशल मीडिया पर साझा किए.
विदेशी राजनयिकों ने साझा किए अनुभव
लातविया के पॉलिटिकल एंड इकोनोमिक सेक्रेटरी ने महाकुंभ में अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि “मानवता सबसे पहले भारत में आई थी.”
स्लोवाक के राजदूत रॉबर्ट मैक्सियन ने अपने ‘एक्स’ पर लिखा कि विदेशी राजदूतों को महाकुंभ मेले में ले जाने के लिए विदेश मंत्रालय, उत्तर प्रदेश के सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ‘बेहद आभार’.
मैक्सियन ने आगे लिखा कि “संगम नोज पर पवित्र स्नान करने और भव्य आध्यात्मिक, शांतिपूर्ण और सांस्कृतिक दृश्य का साक्षी बनने का जीवन भर का अनुभव. गर्मजोशी से मेहमान नवाजी के लिए धन्यवाद.”
प्रयागराज में विदेशी मेहमानों ने हनुमान मंदिर और आर्मी फोर्ट में अक्षय-वट के भी दर्शन किए.