By Nalini Tewari
सिर्फ 10 महीने में 8 युद्ध खत्म करने का श्रेय ले रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नोबेल पाने का सपना टूट चुका है. लेकिन नोबेल शांति पुरस्कार ट्रंप को न दिए जाने पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने नाराजगी जाहिर करके सवाल खड़े किए हैं. व्हाइट हाउस पहले ही भड़का हुआ है. इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने भी कहा है कि ट्रंप ही पुरस्कार के असली हकदार हैं.
इस बीच शांति पुरस्कार पाई वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचादो और ट्रंप के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. पुरस्कार जीतने के बाद मारिया ने ट्रंप के जख्म पर मरहम लगाते हुए पुरस्कार ट्रंप को समर्पित किया था. तो अब ट्रंप ने कहा, मैंने उनसे ये नहीं कहा कि पुरस्कार मुझे दे दो. मुझे खुशी है कि मैंने लाखों लोगों का जानें बचाई हैं.
ट्रंप को मिला पुतिन का साथ, नोबेल की विश्वसनीयता पर उठाए सवाल
शुक्रवार इस साल का नोबेल शांति पुरस्कार वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरिना मचादो को दिया गया है. मारिया को ये पुरस्कार वेनेजुएला में लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा और लोकतंत्र की लड़ाई के लिए सम्मानित किया गया है. लेकिन ये पुरस्कार ट्रंप को न दिए जाने पर रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने विरोध जताया है. पुतिन ने ट्रंप के शांति प्रयासों की सार्वजनिक सराहना की है.
पुतिन ने कहा, “अतीत में ऐसे कई उदाहरण रहे हैं जब नोबेल शांति पुरस्कार ऐसे लोगों को दिया गया जिन्होंने शांति के लिए कुछ नहीं किया, जिससे पुरस्कार की विरासत और नोबेल समिति की विश्वसनीयता धूमिल हुई. शांति पुरस्कार महान व्यक्तिगत उपलब्धियों के लिए दिया जाना चाहिए.”
पुतिन ने ट्रंप की तारीफ करते हुए कहा, “ट्रंप शांति के लिए बहुत कुछ करते हैं. ट्रंप के 20 प्वाइंट वाले पीस प्लान से गाजा में शांति आ सकी.”
ट्रंप ही थे नोबेल पुरस्कार के असली हकदार: बेंजामिन नेतन्याहू
इजरायली पीएम नेतन्याहू ने भी ट्रंप की तारीफ की. एक्स पर नेतन्याहू ने शक्ति के माध्यम से शांति हैशटैग इस्तेमाल करते हुए लिखा, “ट्रंप इसके हकदार हैं. नोबेल समिति शांति की बात करती है, लेकिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इसे साकार करते हैं. तथ्य खुद बोलते हैं.”
व्हाइट हाउस ने निकाली भड़ास, कहा, शांति की जगह राजनीति को मिली जगह
ट्रंप को शांति पुरस्कार न दिए जाने से व्हाइट हाउस भड़क गया है. व्हाइट हाउस ने नोबेल समिति पर आरोप लगाया कि उन्होंने शांति की बजाय राजनीति को प्राथमिकता दी.
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता स्टीवन चेउंग ने एक्स पर लिखा कि “राष्ट्रपति ट्रंप शांति समझौते करते रहेंगे, युद्ध समाप्त करते रहेंगे और जानें बचाते रहेंगे. उनका दिल एक मानवतावादी है, और उनके जैसा कोई नहीं होगा जो अपनी इच्छाशक्ति के बल पर पहाड़ों को हिला सके.”
शांति पुरस्कार विजेता ने की ट्रंप से बात, पुरस्कार किया समर्पित
मायूस ट्रंप से नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मारिया कोरिना मचादो ने बात की है. मचादो ने नोबेल शांति पुरस्कार डोनाल्ड ट्रंप समर्पित किया है. ट्रंप ने खुद इसके बारे में बताया.
ट्रंप ने कहा, “जिस शख्स को नोबेल पुरस्कार मिला है, उसने आज मुझे फोन किया और कहा, मैं इसे आपके सम्मान में स्वीकार कर रही हूं क्योंकि आप वास्तव में इसके हकदार थे. हालांकि, मैंने यह नहीं कहा, ‘इसे मुझे दे दो’. मुझे लगता है कि उसने ऐसा किया होगा. मैं तो उसकी मदद करता रहा हूं. मैं खुश हूं क्योंकि मैंने लाखों लोगों की जान बचाई है.”