पेंसिलवेनिया में जानलेवा हमले के बाद एक बार फिर गरजे हैं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. अपनी रिपब्लिकन पार्टी के नेशनल कन्वेंशन में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में इजरायल जैसे मजबूत आयरन डोम लगाने की घोषणा के साथ साथ रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर जो बाइडेन सरकार को खरी खोटी सुनाई है.
हमारे कार्यकाल में कोई युद्ध शुरु नहीं हुआ: ट्रंप
राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी की ओर से गुरुवार को डोनाल्ड ट्रंप ने औपचारिक तौर पर राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी स्वीकार की है. इस दौरान अमेरिका की रक्षात्मक रणनीति से लेकर अपने कार्यकाल के कई काम गिनाए. डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति के रूप में अपने कार्यकाल का जिक्र करते हुए दावा किया कि ” आधुनिक समय में, मैं पहला ऐसा राष्ट्रपति था जिसने कोई नया युद्ध शुरू नहीं किया.” डोनाल्ड ट्रंप ने कहा,‘‘यूरोप और पश्चिम एशिया में शांति थी. पूर्व राष्ट्रपति बुश के कार्यकाल में रूस ने जॉर्जिया पर आक्रमण किया. पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में रूस ने क्रीमिया पर कब्जा किया. वर्तमान जो बाइडेन के शासन में रूस, यूक्रेन पर आक्रमण कर रहा है. पर मेरे शासन में रूस ने कुछ भी नहीं किया.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “हमने सीरिया और इराक में आईएसआईएस को जड़ से खत्म कर दिया, इस काम में पांच साल लगने थे लेकिन मैंने 2 महीने के अंदर कर दिखाया. मैंने उत्तर कोरिया के मिसाइल टेस्ट रोके. हमारे समय में ईरान के पास हमास, हिजबुल्ला पर खर्च करने के लिए धन ही नहीं था पर अब पूरे क्षेत्र में आतंक को बढ़ावा देने के लिए 300 अरब अमेरिकी डॉलर हैं.”
विरासत में दी थी शांति पर मौजूदा सरकार ने युद्ध दिया: ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने जो बाइडेन सरकार को घेरते हुए कहा, “हमारे प्रतिद्वंद्वी को विरासत में एक शांतिपूर्ण दुनिया मिली थी लेकिन उन्होंने इसे युद्ध के ग्रह में बदल दिया, अब चीन ताइवान को घेर रहा है और रूसी युद्धपोत एवं परमाणु पनडुब्बियां क्यूबा में हमारे तटों से लगभग 96 किलोमीटर दूर काम कर रही हैं.
ट्रंप ने कहा, “अगर मैं राष्ट्रपति बना तो अंतरराष्ट्रीय संकट खत्म कर दूंगा. अमेरिकी राष्ट्रपति पर निशाना साधते हुए ट्रंप ने कहा कि बाइडेन का नाम सिर्फ एक बार ही लूंगा, क्योंकि इन्होंने जो देश का नुकसान पहुंचाया है, वो कोई सोच तक नहीं सकता. मैं सिर्फ एक ही बार नाम लेना चाहता हूं.”
अमेरिका में लगाएंगे इजरायल जैसा आयरन डोम: ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने मिलवॉकी कन्वेंशन में इजरायल के आयरन डोम की तारीफ की. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि “इजरायल के पास आयरन डोम जैसा मजबूत मिसाइल डिफेंस सिस्टम है. इजरायल पर 342 मिसाइलें दागी गई थीं लेकिन बहुत कम मिसाइलों निशाने पर लगीं. बाकी सारी मिसाइलों को आयरन डोम ने नष्ट कर दिया. पर हमारे पास आयरन डोम क्यों नहीं है?
ट्रंप ने ऐलान किया कि “हम हमारे देश के लिए आयरन डोम तैयार करेंगे. एक ऐसा आयरन डोम जिसे पहले किसी ने नहीं देखा होगा. इस अत्याधुनिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह से देश के भीतर ही तैयार किया जाएगा.”
ReplyForwardAdd reaction |