Breaking News Reports

विकिपीडिया के खिलाफ एलन मस्क का मोर्चा, नाज़ी सैल्यूट से शुरु हुआ विवाद

ट्रंप प्रशासन में बेहद ताकतवर माने जाने वाले अरबपति एलन मस्क ने अब विकिपीडिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. एक्स पर मस्क और विकिपीडिया के फाउंडर जिमी वेल्स के बीच जमकर जुबानी जंग चल रही है.

एलन मस्क और जिमी वेल्स के बीच अदावत पुरानी है, लेकिन ताजा विवाद मस्क के नाजी सैल्यूट को लेकर शुरु हुआ है. एलन मस्क ने विकिपीडिया को कट्टर वाम समर्थक करार दे दिया है. ऐसी भी चर्चा थी कि मस्क विकिपीडिया को खरीदना चाहते हैं.

बहरहाल मस्क और वेल्स के बीच चल रही तूतू मैंमैं ने सोशल मीडिया पर गरमी बढ़ा दी है. एलन ने कहा है कि विकिपीडिया को मिलने वाला फंड बंद कर देना चाहिए और अपने फैन्स को ऐसा ना करने का आह्वान किया है.

मस्क और वेल्स में ताजा विवाद क्या है?

एलन मस्क ने अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान अपनी खुशी जाहिर करते हुए ‘सैल्यूट’ किया, तो लोगों ने इसे ‘नाजी सैल्यूट’ बताया. विकिपीडिया के संस्थापक जिमी वेल्‍स ने भी एलन मस्‍क को इस मुद्दे पर घेरा.

सोशल मीडिया में मस्क के सेैल्यूट को नाजी बताते हुए बहस चल ही रही थी कि विकिपीडिया भी इस बहस में कूद गया. बुधवार को विकिपीडिया पेज पर मस्क के लाइफ से जुड़ी जानकारी में ‘नाज़ी सैल्यूट’ के मुद्दे का जिक्र आ गया.

विकिपीडिया पेज ने कहा, ‘ट्रंप के दूसरे शपथ ग्रहण समारोह के दौरान अपने भाषण में, मस्क ने दो बार ऊपर की ओर अपना दाहिना हाथ बढ़ाया. इस इशारे की तुलना नाजी सलाम या फासीवादी सलामी से की गई. (https://x.com/IllinoisReview/status/1881472125170762138)

प्रोपेगेंडा का मान्य सोर्स है विकिपीडिया, फंडिंग बंद हो: मस्क

‘एक्स’ के मालिक एलन मस्क ने विकिपीडिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. स्पेसएक्स, एक्स और टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने विकिपीडिया को पैसे न देने का आह्वान किया है. डोनाल्ड ट्रंप के शपथ समारोह के दौरान अपने हाव-भाव की तुलना नाजी सलामी से करने के बाद मस्क ने विकिपीडिया का ‘वित्त पोषण बंद करने’ की अपील की है.

मस्क ने कहा, “विकिपीडिया ‘प्रोपेगेंडा’ को मान्य स्रोत मानता है, यह स्वाभाविक रूप से प्रोपेगेंडा का हिस्सा बन जाता है, इसकी फंडिंग बंद हो.” मस्क ने आगे लिखा, “चूंकि विरासत मीडिया प्रोपेगेंडा को विकिपीडिया द्वारा ‘वैध’ स्रोत माना जाता है, इसलिए यह स्वाभाविक रूप से विरासत मीडिया प्रोपेगेंडा का बढ़ावा देने वाला बन जाता है.” 

ये प्रोपेगेंडा नहीं, तथ्य है: जिमी वेल्स

एलन मस्क के आरोप का जवाब देते हुए जिमी वेल्स ने रिपोर्ट का बचाव करते हुए कहा कि “जो कुछ भी लिखा गया वह एक तथ्य है. लेकिन क्या इसमें कुछ ऐसा है, जिसे आप गलत मानते हैं? यह सच है कि आपने यह इशारा (दो बार) किया था और लोगों ने इसकी तुलना नाजी सलाम (कई लोगों) से की थी और यह सच है कि आपने इससे इनकार किया था कि इसका कोई मतलब था. यह प्रोपेगेंडा नहीं है, यह तथ्य है.”

बहसबाजी यहीं नहीं रुकी, जिमी वेल्स के एक्‍स पोस्ट में पलटवार करते हुए एलन मस्क ने लिखा, “कट्टरपंथी वामपंथी वास्तव में इस बात से परेशान हैं कि हमास की प्रशंसा करते हुए मुझे नाज़ी कहने के लिए अपने व्यस्त दिन से समय निकालना पड़ा.”

विकिपीडिया बिकाऊ नहीं, इसलिए नाखुश हैं मस्क: जिमी वेल्स

साल 2022 में $44 बिलियन में एक्स खरीदने के लिए मस्क को ट्रोल करते हुए वेल्स ने कहा था, “मुझे लगता है कि एलन इस बात से नाखुश हैं कि विकिपीडिया बिक्री के लिए नहीं है.”

जिमी वेल्‍स ने कुछ दिनो पहले एक पोस्‍ट में कहा, “मुझे लगता है कि एलन इस बात से नाखुश हैं कि विकिपीडिया बिक्री के लिए उपलब्‍ध नहीं है. मुझे उम्मीद है कि हमें फंड न मिले इसके लिए जो उन्‍होंने कैंपेन चलाया है, उसे जान सच्चाई की परवाह करने वाले लोगों से ढेर सारा फंड मिलेगा. यदि एलन मदद करना चाहते, तो वह दयालु और विचारशील बौद्धिक लोगों को शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करते, जिससे वह भी सहमत होते.”

क्या होता है नाजी सैल्यूट, जिसको लेकर घिरे हैं एलन मस्क 

20 जनवरी को ट्रंप के शपथ के बाद हुए जश्न में शामिल होते हुए एलन मस्क अलग अंदाज में नजर आए थे. नाचते हुए मस्क बड़े स्टेज पर पहुंचे थे और लोगों को जोश में भर दिया था. इस दौरान उन्होंने लोगों को सैल्यूट किया और थैंक्यू बोला. सैल्यूट को लोगों ने नाजी सैल्यूट कहा.

नाजी सैल्यूट को अमूमन हिटलर सैल्यूट कहा जाता है. नाजी, जर्मनी का एक प्रतीक था. नाजी सैल्यूट एक ऐसा इशारा था, जो नाजी विचारधारा के प्रति समर्पण और एकता का प्रतीक था. नाजी सैल्यूट में दाहिने हाथ को कंधे से हवा में उठाया जाता था और हथेली नीचे की ओर होती थी. एक समय यह सैल्यूट नाजी जर्मनी में सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों, रैलियों और सैन्य समारोहों के दौरान किया जाता था. इस सैल्यूट को कई देशों में प्रतिबंधित भी किया गया है, लेकिन मस्क के सैल्यूट के बाद एक बार फिर से इस सैल्यूट की चर्चा जोरों शोरों से की जा रही है.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.