टेस्ला कंपनी के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर लोगों की श्रेणी में शुमार एलन मस्क भारत का दौरा टालकर रविवार को अचानक गुपचुप तरीके से चीन पहुंच गए. 21 और 22 अप्रैल को भारत में एलन मस्क दौरा करने वाले थे जिसको लेकर एलन मस्क ने बड़ी भूमिका भी बांधी थी. लेकिन अचानक बीजिंग पहुंचे हैं मस्क और राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की.
हालांकि मस्क के चीन दौरे को सार्वजनिक नहीं किया गया है लेकिन हैरानी की बात ये है कि एलन मस्क का चीन दौरा ऐसे समय पर हो रहा है, जब 20 अप्रैल को एलन ने ये कहते हुए भारत का दौरा टाल दिया था कि टेस्ला के काम की वजह से वह भारत नहीं आ पाएंगे. भारत दौरे पर मस्क प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाले थे. इस मुलाकात में भारतीय बाजार में टेस्ला की एंट्री पर चर्चा भी होनी थी.
चीन क्यों पहुंचे हैं एलन मस्क ?
एलन मस्क के अचानक हो रहे चीन दौरे की वजह से कई सवाल खड़े हो रहे हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक चीन दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ऑटो मार्केट है और मस्क की कंपनी टेस्ला को वहां कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. यही वजह है कि टेस्ला ने चीन में अपनी गाड़ियों की कीमत में कटौती की है. टेस्ला चीन में फुल-सेल्फ ड्राइविंग सॉफ्टवेयर लॉन्च करना चाहता है. साथ ही कंपनी चीन में इकट्ठा किए गए डेटा को विदेश ट्रांसफर करना चाहती है ताकि ऑटोनॉमस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी में डेटा का इस्तेमाल किया जा सके.
एलन मस्क बीजिंग में सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुलाकात करके चीन में फुल-सेल्फ ड्राइविंग (एफएसडी) सॉफ्टवेयर को लागू करने के लिए बात करेंगे. दरअसल चीन में इस वक्त बीवाईडी, ली ऑटो और शीपेंग नाम की कार कंपनियां हैं, जो इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में गाड़ियां बना रही हैं. एलन मस्क चाहते हैं कि चीनी इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में टेस्ला की एंट्री हो. टेस्ला ने चार साल पर अपने सबसे एडवांस ऑटोपायलट सॉफ्टवेयर एफएसडी को लॉन्च किया था लेकिन अब तक यह चीन के ग्राहकों को उपलब्ध नहीं हो पाया है. इसकी वजह यह है कि चीन के सरकार ने टेस्ला को देश में एकत्र किए गए आंकड़ों को विदेश ट्रांसफर करने की अनुमति नहीं दी है. मस्क ने हाल ही में कहा था कि चीन में जल्द ही ग्राहकों को एफएसडी मिल जाएगा.
भारत दौरा रद्द करने के पीछे चीन ?
चीनी कंपनियों को टेस्ला से चुनौती मिल रही है. अबतक 17 लाख गाड़ियां टेस्ला चीन में बेच चुका है. मस्क का चीन का दौरा इसलिए भी अहम है क्योंकि चीन में इस वक्त बड़ा ऑटो शो चल रहा है, जो कि 4 मई तक चलेगा. चीन के सबसे बड़े ऑटो शो में टेस्ला का कोई बूथ नहीं है.
टेस्ला भारत में भी एंट्री की तैयारी में है लेकिन चीन को टेस्ला के भारत में व्यापार करने की बात पसंद नहीं आ रही है. आए दिन चीनी मीडिया में टेस्ला के भारत में व्यापार को लेकर उल्टी सीधी बातें लिखी जा रही हैं. एलन मस्क को भड़काते हुए चीनी अखबार ने यहां तक कह दिया था कि भारत जाकर टेस्ला बर्बाद हो जाएगी क्योंकि भारत में उसकी कारों के लिए जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं है. बहरहाल एलन मस्क के चीन के दौरे पर सबकी नजर है. अपनी बेबाकी के लिए माने जाने वाले एलन मस्क खुद एक्स पर पोस्ट करके जानकारियां साझा करते हैं जिसके वे मालिक भी हैं. ऐसे में पूरी दुनिया एलन मस्क के चीन दौरे की औपचारिक जानकारी का इंतजार कर रही है.